क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था के लिए एक ऐतिहासिक क्षण में, Chandigarh Group of Colleges, Jhanjeri ने आधिकारिक रूप से CGC University, Mohali के रूप में अपने रूपांतरण की घोषणा की। यह घोषणा JW Marriott, Chandigarh में आयोजित एक प्रभावशाली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई, जो संस्था की 25 वर्षों से अधिक की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मोड़ को दर्शाती है। एक कॉलेज से एक टेक-ड्रिवन, स्वायत्त विश्वविद्यालय बनने तक का यह सफर भविष्य की पीढ़ी को आकार देने की प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहा है।
यह परिवर्तन उद्योग-एकीकृत शिक्षा की दिशा में एक साहसी रणनीतिक पहल है। CGC University, Mohali का लक्ष्य भारत को AI-आधारित विकास, टेक-प्रथम लर्निंग और नवाचार का नया केंद्र बनाना है। मौजूदा समय में 90% से अधिक ग्रेजुएट्स उभरते क्षेलों में नौकरी के योग्य नहीं माने जाते हैं, इसको ध्यान में रखते हुए संस्थान का पाठ्यक्रम लाइव इंडस्ट्री एक्सपोज़र और कॉर्पोरेट्स के साथ मिलकर बनाए गए सर्टिफिकेशन पर आधारित है। यहां 50:50 शिक्षा मॉडल लागू है, जिसमें फैकल्टी और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स समान रूप से छालों को प्रशिक्षित करते हैं। इसका उद्देश्य सिर्फ रोजगार नहीं, बल्कि भविष्य के डिजिटल युग में नेतृत्व के लिए छानों को तैयार करना है।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिक्षा और उद्योग क्षेल की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया। प्रमुख अतिथियों में शामिल रहेः
S. Rashpal Singh Dhaliwal, Founder Chancellor, CGC University, Mohali
Mr. Arsh Dhaliwal, Managing Director
Dr. Sushil Prashar, Executive Director, DCPD
साथ ही कॉर्पोरेट और टेक्नोलॉजी सेक्टर से जुड़े प्रतिष्ठित व्यक्तित्व भी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं:
Mr. Gagan Agrawal, Leader - Academic Partnerships, Career Education, IBM India
Mr. Amit Choudhary, Technical Director, KPMG India
Mr. Anand Akhouri, Director, EY India
Mr. Ashutosh Kumar, Vice President - University Relations & Skilling Initiatives, Cognitel
Shot on OnePlus
Mr. Harsh Chhabra, Head of Learning and Development (Channel Partner for Microsoft, Autodesk, and Meta)
Mr. Ahmed Khalid, Senior Vice President, Imarticus Learning
इस परिवर्तन के केंद्र में हैं S. Rashpal Singh Dhaliwal, Founder Chancellor, CGC University, Mohali जो एक समर्पित समाजसेवी और समान अवसरों के प्रबल समर्थक हैं। उन्होंने कहा, "यह विश्वविद्यालय समाज के प्रति मेरी प्रतिबद्धता है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा केवल कुछ विशेष लोगों का विशेषाधिकार नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह हर व्यक्ति का अधिकार है। CGC University, Mohali इसी वादे पर आधारित है कि हर छान, चाहे उसका कोई भी बैकग्राउंड हो, उसे सीखने, बढ़ने और सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिले।"
Mr. Arsh Dhaliwal, Managing Director, CGC University, Mohali, ने इस शैक्षणिक क्रांति का नेतृत्व करते हुए कहा कि अमेरिकी शिक्षा प्रणाली से मिली प्रेरणा ने उन्हें इंडस्ट्री और एकेडेमिया के बीच गहरा तालमेल विकसित करने की सोच दी। उन्होंने CGC University, Mohali को भारत का पहला "Industry-Integrated Learning Capital" के रूप में स्थापित करने की परिकल्पना की। उन्होंने कहा, "हम भविष्य उन्मुल, टेक-एनेबल्ड पाठ्यक्रम बना रहे हैं जो नवाचार, उद्योग और रोजगार की भाषा बोलता है।"
उन्होंने यह भी बताया कि छालों को पढ़ाई के साथ ही स्टाइपेंड आधारित इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा, जिसकी न्यूनतम राशि ₹75,000 से ₹1,00,000 तक होगी जिससे वे पढ़ाई के दौरान ही आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।
Dr. Sushil Prashar, Executive Director, DCPD, ने 50:50 लर्निंग मॉडल की जानकारी देते हुए बताया कि आधी पढ़ाई अनुभवी उद्योगपति, CEOs और Entrepreneurs द्वारा कराई जाएगी, जबकि शेष आधी फैकल्टी द्वारा। उन्होंने कहा, "हम इंडस्ट्री को कैंपस में ला रहे हैं। हमारे छात्र सिर्फ किताबों से नहीं, बल्कि बोर्डरूम, लाइव प्रोजेक्ट्स और केस स्टडीज़ से सीखेंगे। इसी तरह हम भविष्य के लीडर्स और सॉल्वर तैयार करेंगे।"
CGC University, Mohali उन छालों को कौशल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है जो इंतजार नहीं करते, बल्कि निर्माण करते हैं। संस्थान डिजिटल और वोकेशनल प्रोग्राम के माध्यम से ग्रामीण-शही कौशल अंतर को पाट रहा है, वह भी क्षेत्रीय भाषाओं में। साथ ही यह विश्वविद्यालय टियर-2 और टियर-3 शहरों के फ्रीलांसर और गिग इकॉनमी प्रोफेशनल्स को भी समर्थन देगा। इसके छात्र सामाजिक अभियान भी चलाएंगे और इंडस्ट्री मेंटर्स के साथ मिलकर स्टार्टअप्स की शुरुआत करेंगे।
संस्थान भारत के ₹6.8 लाख करोड़ MSME सेक्टर को भी डिजिटल और मार्केटिंग सपोर्ट देगा, जो छात्न टीमों द्वारा संचालित होगा। विश्वविद्यालय का पाठ्यक्रम नई शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) के लक्ष्यों के अनुरूप है और यह Skill India, Startup India तथा Digital India जैसी योजनाओं को भी सक्रिय रूप से समर्थन देता है।
CGC University, Mohali अब अपने इस नए और परिवर्तनशील अध्याय में कदम रखते हुए यह संकल्प लेता है कि वह भविष्य के लिए तैयार, टेक-सक्षम और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी नई पीढ़ी को तैयार करेगा।
विश्वविद्यालय के कार्यक्रमों, साझेदारियों या विजन की अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें:
https://cgcuet.cgcuniversity.in/admissions