अंबाला शहर: अंबाला शहर के बलदेव नगर के क्षेत्र में बहल हॉस्पिटल से लेकर बरनाला रोड मोड़ के बीच का हिस्सा बहुत ही खस्ता हाल है। एक तो सड़क की चौड़ाई निर्धारित मानकों से कम है और दूसरा, यह एक किनारे से बैठ चुकी है। इसके इलावा इसके बीच में भी खड्डे हैं। बाकी रही सही कसर, इस रोड पर खड़े भारी वाहन पूरी कर देते हैं। जिस कारण,जिन लोगों को नेशनल मॉडल स्कूल मोड़ से बलदेव नगर के मुख्य चौक तक मजबूरी में रॉन्ग साइड आना होता है, उन्हें बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
अतः एक तो प्रशासन इस बात का संज्ञान लेते हुए तुरंत इसकी मुरम्मत करवाए और जनहित को सामने रखते हुए सड़क के वांछित हिस्से में फुटपाथ की व्यवस्था करवाई जाए।