गुरुग्राम में गुरुवार सुबह करीब नौ बजकर पांच मिनट पर भूपंक के झटके महसूस किए गए। जिससे शहर में कुछ समय के लिए दहशत का माहौल बन गया। भूपंक के झटके गुरुग्राम के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों, जैसे नोएडा, फरीदाबाद और दिल्ली में भी महसूस किए गए। स्थानीय निवासियों ने बताया कि झटके कुछ सेकेंड तक रहे, जिससे इमारतें हल्की हिलती महसूस हुईं। कई लोग दहशत में अपने घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आए। सोशल मीडिया पर लोगों ने अनुभव साझा किए। जहां एक यूजर ने लिखा, "सुबह-सुबह अचानक बिस्तर हिला, डर लग गया।" स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमों ने तुरंत स्थिति का जायजा लिया।
प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, कहीं से भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और भूकंपरोधी सुरक्षा उपायों का पालन करने की अपील की है। विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर भूकंपीय जोन-4 में आता है, जो मध्यम जोखिम वाला क्षेत्र है।