विदेशी धरती पे देसी गाने का पोस्टर लांच करके जाट मेला मनाया गया,,मेले में गजेंद्र फौगाट को जाट समाज UK प्राइड अवार्ड से भी सम्मानित किया गया ।
ये जानकारी देते हुए जाट समाज युके के संस्थापक व लंदन के काउंसलर रोहित अहलावत ने बताया कि जाट मेला लंदन का मुख्य उद्देश्य इंग्लैंड में रहने वाले भारतीयों को उनकी संस्कृति से जोड़ना है। इस मेले में विदेश में बसने वाले हरियाणे के लोगों में देसी संस्कृति के गीत,नृत्य,खान-पान,पहनावा व रिश्तों का प्रसार करने का प्रयास किया जाता ह । इसी कड़ी में मेले के टाइटल गीत "जाट मेले मैं आके देखो जी" के लेखक गायक गजेंद्र फौगाट को "जाट समाज प्राइड" के खिताब से नवाजा गया है ।
नहडी ने सबका मन जीत लिया ।
लंदन में जन्मे अव्युक्त अहलावत ने देशी गाने पर नाच कर अपनी शानदार प्रस्तुति दी ।
लंदन में रह रहे युवा, बच्चों और बुजुर्गों ने पारिवारिक और सामाजिक संबंधों को और मजबूत किया। मेला केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं बल्कि सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखने का प्रयास भी है। युवाओं के रोज़गार के लिए भी ज़ोर दिया गया ।
रोहित अहलावत ने बताया कि हरियाणा के मशहूर लोकगायक गजेन्द्र फोगाट ने विदेश में बसे हरियाणवी युवाओं को खास तोहफ़ा देते हुए अपना नया गाना “सक्सेस वाली लाइन” समर्पित किया है ।“ये गाना उन सभी युवाओं के लिए है जो विदेशों में रहकर भी अपनी मिट्टी, अपनी बोली, अपनी संस्कृति से जुड़े हुए हैं।”
गजेंद्र फौगाट ने बताया कि हर महीने संस्कृति से लबरेज साफ सुथरे एक गीत को उन्हीं के चैंनल से रिलीज किया जाएगा ।
इस मेले के आयोजन में प्रवीण अहलावत, विक्रम रावत, विजय राठी, तेजपाल सिंह, हरीश दहिया, कुलदीप अहलावत, सुखविंदर नारा, लोकेश मान, विकास धनखड़, सुधीर डागर, संजय देशवाल, अनिल मलिक, दुष्यंत तोमर ने तन मन धन से सहयोग दिया ।