Monday, May 19, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
संत-महापुरुष सम्मान विचार एवं प्रसार योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय श्री गुरु गोरखनाथ प्रकटोत्सव का आयोजनयुवाओं को खेलों में प्रोत्साहित करने के साथ-साथ नौकरी देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है सरकार: गौरव गौतमऑपरेशन सिंदूर’ की ऐतिहासिक सफलता के उपलक्ष्य में विभिन्न स्थानों पर तिरंगा यात्रा का आयोजनमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 152 करोड़ 87 लाख रुपये लागत की 30 परियोजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास पाकिस्तान की उधार की एयर डिफेंस सिस्टम धरी की धरी रही, ब्रह्मोस ने जबरदस्त जवाब दिया- अमित शाहदिल्ली-NCR में हवा की गुणवत्ता सुधरी, CAQM ने GRAP-1 के प्रतिबंध हटाएइजरायल ने गाजा में एक नए ग्राउंड ऑपरेशन का ऐलान कियापाक खुफिया एजेंसी को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में हरियाणा की यूट्यूबर समेत 6 गिरफ्तार
Haryana

युवाओं को खेलों में प्रोत्साहित करने के साथ-साथ नौकरी देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है सरकार: गौरव गौतम

May 18, 2025 09:24 PM

हरियाणा के खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता और कानून एवं विधायी राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की सरकार युवाओं को खेलों में प्रोत्साहित करने के साथ-साथ नौकरी देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।

 

खेल मंत्री श्री गौरव गौतम आज पलवल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में गत 26 जनवरी को आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में प्रतिभागी विद्यार्थियों के पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।

 

खेल मंत्री श्री गौरव गौतम ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ें। खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर अपने माता-पिता, गांव व जिले व प्रदेश का नाम रोशन करें।

 

उन्होंने कहा कि प्रशासन के अधिकारियों और शिक्षकों को भी समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने का कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवा रही है। जिला में लगभग सभी खेलों के कोच नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा जिन खेलों के लिए कोच नहीं है, उनको भी जल्द लगाया जाएगा। इसके अलावा खेल स्टेडियमों में सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। इस अवसर पर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने विद्यार्थियों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

 

उल्लेखनीय है कि गत 26 जनवरी-2025 को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने समारोह में भाग लेने वाले प्रतिभागी विद्यार्थियों के लिए शूज देने की घोषणा की थी। इसी के तहत आज पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
संत-महापुरुष सम्मान विचार एवं प्रसार योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय श्री गुरु गोरखनाथ प्रकटोत्सव का आयोजन
ऑपरेशन सिंदूर’ की ऐतिहासिक सफलता के उपलक्ष्य में विभिन्न स्थानों पर तिरंगा यात्रा का आयोजन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 152 करोड़ 87 लाख रुपये लागत की 30 परियोजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास पाक खुफिया एजेंसी को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में हरियाणा की यूट्यूबर समेत 6 गिरफ्तार
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सहकारिता मंत्री की अगुवाई में निकली तिरंगा यात्रा
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद के जन्मदिवस पर आयोजित उत्सव में मुख्यमंत्री ने लिया संतजनों से आशीर्वाद
मानवता को एक सूत्र में पिरोने सहित शांति व भाईचारे का संदेश दे रहा है विश्व शांति केंद्र : मुख्यमंत्री
सुरेश कुमार व अन्य पदोन्नत हो मंत्री के सैक्ट्री बने
हरियाणा में 12वीं बोर्ड रिजल्ट, 85.66% स्टूडेंट्स पासः टॉपर के 497/500 नंबर, 3 सब्जेक्ट 100/100; टॉप थ्री में 3 कॉमर्स, एक आर्ट्स स्टूडेंट,मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं दी हरियाणा: अंबाला कैंट में अंबाला डोमेस्टिक एयरपोर्ट के पास सुरक्षा सख्त