Friday, May 09, 2025
Follow us on
Uttar Pradesh

महाकुंभ में मची भगदड़ में 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका,आज का अमृत स्नान रद्द, भगदड़ के बाद लिया गया फैसला

January 29, 2025 06:52 AM

प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे भगदड़ मच गई। स्वरूपरानी अस्पताल में मौजूद भास्कर रिपोर्टर के मुताबिक- 14 शव पोस्टमॉर्टम के लिए लाए जा चुके हैं। हालांकि, प्रशासन ने मौत या घायलों की संख्या को लेकर कोई जानकारी नहीं दी।

भगदड़ के बाद प्रशासन के अनुरोध पर सभी 13 अखाड़ों ने आज मौनी अमावस्या का अमृत स्नान रद्द कर दिया है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा- संगम नोज पर अधिक भीड़ के कारण यह फैसला किया गया है। पीएम मोदी ने सीएम योगी से फोन पर बात की। उन्होंने घटना के बारे में जानकारी ली। रिपोर्टर्स के मुताबिक, अफवाह के चलते संगम नोज पर भगदड़ मची। कुछ महिलाएं जमीन पर गिर गईं और लोग उन्हें कुचलते हुए निकल गए। हादसे के बाद 70 से ज्यादा एंबुलेंस संगम तट पर पहुंचीं। इनसे घायलों और मृतकों को अस्पताल ले जाया गयाहादसे के बाद संगम तट पर NSG कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया। संगम नोज इलाके को आम लोगों की एंट्री बंद कर दी। प्रयागराज में भीड़ और न बढ़े, इसलिए प्रयागराज शहर की सीमा वाले सभी जिलों में अधिकारियों को श्रद्धालुओं को रोकने के लिए मुस्तैद कर दिया गया है।

महाकुंभ में आज मौनी अमावस्या का स्नान है, जिसके चलते करीब 5 करोड़ श्रद्धालुओं शहर में मौजूद होने का अनुमान है। प्रशासन के मुताबिक, संगम समेत 44 घाटों पर आज देर रात तक 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने की संभावना है।

इससे ठीक, एक दिन पहले यानी मंगलवार को साढ़े 5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। सुरक्षा के लिए 60 हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं।।

 

Have something to say? Post your comment
More Uttar Pradesh News
यूपी: आज होगा बीजेपी के जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान प्रयागराज: महाकुंभ में स्नान करने वालों का कुल आंकड़ा हुआ 64 करोड़ पार हम सौभाग्यशाली हैं, कुंभ स्नान करने आए हैं', बोले हिमाचल के CM सुक्खू महाकुंभ में आज बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक साथ 15000 सफाई कर्मी करेंगे मेला क्षेत्र में सफाई प्रयागराज पहुंचा न्यायिक जांच आयोग, मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ की करेगा इन्वेस्टिगेशन प्रयागराज: 58 करोड़ से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं अब तक त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान महाकुंभ: रविवार को 380 ट्रेनों से प्रयागराज पहुंचे 12 लाख श्रद्धालु, रेलवे ने दी जानकारी प्रयागराज: महाकुंभ पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, संगम में लगाएंगी डुबकी
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने त्रिवेणी में लगाई डुबकी
पीएम मोदी ने संगम में लगाई डुबकी, मंत्रोच्चार के बीच किया स्नान-ध्यान