Wednesday, September 17, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर शुरू हुआ सेवा पखवाड़ा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया श्रमदान , मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण भी कियाहरियाणा के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियां 30 सितम्बर तक अपने बीएलए नियुक्त करें- CEOइनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला ने प्रेस वार्ता करते हुएपंचकूला:मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से की अपील, हमें पानी की हर एक बूंद को बचाना है पौधारोपण करना है और पर्यावरण को भी बचाना है पलवल में हेड कॉन्स्टेबल ने गाड़ी से 3 बच्चों को कुचला, 2 की मौतआज दोपहर 12 बजे होगी कर्नाटक कैबिनेट की स्पेशल बैठक, भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर होगी चर्चाPM मोदी और अमित शाह ने CM धामी से की फोन पर बात, बारिश से पैदा हुई स्थिति की ली जानकारीअमेरिका-भारत ट्रेड वार्ता शुरू, बैठक में शामिल हैं विदेश मंत्रालय के अधिकारी
 
Haryana

इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर से भविष्य में हिसार में पैदा होगी एक लाख से ज्यादा नौकरियां, हजारो करोड़ रुपए का होगा इन्वेस्टमेंट: नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता

July 09, 2024 06:28 PM

हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के विकास के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार कर ली गई हैं। इस क्लस्टर से हिसार में सवा लाख से ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी व हजारों करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश होगा। इस परियोजना क्षेत्र के लिए 2988 एकड़ जमीन चिन्हित कर ली गई है जिसकी कुल लागत 4694.46 करोड़ होगी।

        डॉ. गुप्ता ने आईएमसी के मल्टीमॉडल इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी देते हुए बताया कि इसके नजदीक डीएफसी स्टेशन पूर्व में अंबाला 208 कि.मी., पश्चिम में रेवाड़ी 156 कि.मी. व लॉजिस्टिक हब/ड्राई पोर्ट व आईसीडी कापसहेड़ा 182 कि.मी., आईएमएलएच नांगल चौधरी 189 कि.मी. तथा कांडला सी-पोर्ट 1055 कि.मी. की दूरी पर होंगे।

        विदित है कि पीएम गतिशक्ति योजना के अंतर्गत नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप (एनपीजी) की 21 जून 2024 को आयोजित हुई 73वीं मीटिंग में गैस पाइप लाइन के प्रावधान, हाई स्पीड रेल व ओएफसीज और भारतीय रेल नेटवर्क तथा डीएफसीज के बीच इंटरफेस कनेक्टिविटी को डेवलप करने संबंधी बातचीत पर सहमति बनी है।

        डॉ. कमल गुप्ता ने प्रस्तावित मास्टर प्लान की जानकारी देते हुए बताया कि फेज 1 में कुल 1605 एकड़ भूमि में से इंडस्ट्री एवं लॉजिस्टिक हेतु 980.20 एकड़ व 61 प्रतिशत, कमर्शियल प्रयोग हेतु 39.02 एकड़ व 2 प्रतिशत, पब्लिक और सेमी पब्लिक हेतु 48.60 एकड़ व 3 प्रतिशत, रेजिडेंशियल हेतु 34.90 एकड़ व 2 प्रतिशत, सर्विसेज हेतु 28.50 एकड़ व 2 प्रतिशत, ग्रीन एंड वाटर बॉडी हेतु 242.52 एकड़ व 15 प्रतिशत तथा रोड एवं यूटिलिटीज हेतु 231.26 एकड़ व 15 प्रतिशत प्रयोग होगा।

        उन्होंने बताया कि इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के नजदीक मैटल इंडस्ट्री, इंजीनियरिंग एंड फैब्रिकेशन इंडस्ट्री, लॉजिस्टिक्स, कॉटन व टेक्सटाइल संबंधी, एग्रीकल्चर में फूड प्रोसेसिंग से संबंधित इंडस्ट्री पहले से स्थापित है। यह आईएमसी के लिए सकारात्मक बिंदु है। प्रस्तावित आईएमसी में एयरोस्पेस एंड डिफेंस के लिए 343.20 एकड़, फूड प्रोसेसिंग के लिए 172 एकड़, इंजीनियरिंग एंड फैब्रिकेशन के लिए 289.80 एकड़,  रेडीमेड गारमेंट के लिए 92.20 एकड़, कॉमन रेडी शेड्स के लिए 12.73 एकड़, लॉजिस्टिक पार्क के लिए 70 एकड़ भूमि निर्धारित की गई है।

        नागरिक उड्डयन मंत्री ने प्रस्तावित इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर की अब तक की हुई तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा एसएचए-एसएसए ड्राफ्ट को मंजूरी दे दी गई है। क्लस्टर हेतु 100 प्रतिशत भूमि कब्जे में ले ली गई है। एनपीजी की अनुशंसा मिल चुकी है। मास्टर प्लान पीडीआर और कॉस्ट ऐस्टीमेट तैयार हो चुके हैं। मास्टर प्लान को कभी भी अधिसूचित किया जा सकता है। राज्य सरकार से बिजली व पानी की आवश्यक स्वीकृति मिल चुकी है। इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर हिसार शहर को दुनिया के नक्शे पर एक अलग पहचान देने के लिए तैयार है।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर शुरू हुआ सेवा पखवाड़ा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया श्रमदान , मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण भी किया हरियाणा के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियां 30 सितम्बर तक अपने बीएलए नियुक्त करें- CEO
इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला ने प्रेस वार्ता करते हुए
पंचकूला:मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से की अपील, हमें पानी की हर एक बूंद को बचाना है पौधारोपण करना है और पर्यावरण को भी बचाना है
पलवल में हेड कॉन्स्टेबल ने गाड़ी से 3 बच्चों को कुचला, 2 की मौत
चंडीगढ़:हरियाणा में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने प्रेसवार्ता करते हुए
जमीनी स्तर और अनुग्रह: मुस्लिम महिलाएं स्थानीय शासन को नया रूप दे रही हैं
अवैध अतिक्रमण की भेंट चढ़ती और बदहाल पोस्ट ऑफिस वाली गली। : मास्टर महेंद्र वैद
हरियाणा सरकार के युवा सशक्तिकरण एवं *खेल, राज्यमंत्री गौरव गौतम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की
महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा, हिसार से अयोध्या, दिल्ली और चंडीगढ़ के बाद अब जयपुर के लिए भी हवाई सेवा शुरू