Monday, November 24, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
दिल्ली: इंडिया गेट पर प्रोटेस्ट मामले में अब तक 15 प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारीपाकिस्तान के पेशावर में सैन्य हेडक्वार्टर पर आत्मघाती हमला, तीन हमलावर मारे गएदेश के 53वें चीफ जस्टिस बने जस्टिस सूर्यकांत शर्मा, ली शपथमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आम नागरिक की तरह हरियाणा रोडवेज़ में किया सफर डेरा बस्सी से अंबाला टिकट ख़रीदकर आम यात्री बनकर पहुँचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सफर में आम लोगों से बात करते हुए परिवहन व्यवस्था की भी करी समीक्षाGRAP नियम में बदलाव, स्टेज-3 पर भी लागू होंगी स्टेज-4 की पाबंदियां- दिल्ली-NCR में प्रदूषण पर सख्तीउत्तर प्रदेश: भदोही में SIR में लापरवाही, बीएलओ पर एफआईआर दर्जहैदराबाद एयरपोर्ट पर बम की धमकी, बहरीन-हैदराबाद फ्लाइट GF274 मुंबई डायवर्टहरियाणा में ऑपरेशन ट्रैकडाउन की बड़ी कार्रवाई: अब तक 4566 अपराधी गिरफ्तार, 47 कुख्यात एक ही दिन में दबोचे
 
Haryana

सीएम सैनी ने की भाजपा प्रत्याशियों को रिकॉर्ड तोड़ मतों से जिताने की अपील

March 31, 2024 06:11 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भिवानी जिला के कस्बा बवानीखेड़ा में केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जनता के सामने रखते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कांग्रेस को 2024 के चुनाव में हार का डर सता रहा है। जिसके चलते कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी मैदान में अभी तक नहीं उतारे है। वे रविवार को भिवानी जिला के कस्बा बवानीखेड़ा में आयोजित विजय संकल्प यात्रा रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मंच का संचालन जिला अध्यक्ष मुकेश गौड ने किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने मिलकर प्रदेश को आगे बढ़ाया है। आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना व उज्ज्वला योजना के साथ ही देश व प्रदेश में सडक़ों के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। उसके साथ ही बगैर पर्ची व बगैर खर्ची के युवाओं को रोजगार मिला है। ऐसे में वे जनता से अपील करते है कि 25 मई को 18वीं लोकसभा के चुनाव में जनता कमल के निशान पर मोहर लगाने का काम करें तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए 400 पार के नारे को चरित्रार्थ करने का कार्य करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में सभी 10 सीटों पर भाजपा की जीत होगी। नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 2019 के चुनाव की हार से डरकर अब 2024 में अपने प्रत्याशी खड़े नहीं कर रही है, क्योंकि उन्हे लगता है कि 2024 के चुनाव में फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार बनाएंगे। इस बात का डर कांग्रेस को सता रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी ने देश को विकास की गारंटी दी है, तो अब देश की जनता ने भी मोदी जी को 400 पार की गारंटी दे दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की जनता भी दसों लोकसभा सीटें भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की गारंटी दी है। हरियाणा में डबल इंजन की सरकार से प्रदेश के लोग खुश हैं।
   इस मौके पर निवर्तमान सांसद धर्मबीर सिंह व हिसार से भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने की बात कही तथा कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों की बदौलत देश में सडक़,रेलवे व विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य हुए है। जिसके चलते 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनने की तरफ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि देश के हर जिले में मैडिकल कॉलेज बनाने का कार्य सरकार ने किया है। धर्मबीर सिंह ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के विकास कार्यो के चलते हुए कांग्रेस अब एक राष्ट्रीय दल की बजाए क्षेत्रीय दल बनता नजर आ रहा है।
      वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल ने किसानों से संबंधित विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश की मंडियों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों की फसलें बगैर किसी व्यवधान के खरीदी जा रही है तथा एक अप्रैल से गेहूं की खरीद भी शुरू हो जाएगी। इस मौके पर रैली के आयोजक सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री बिसंबर वाल्मीकि ने कहा कि राज्य सरकार ने अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं को पहुंचाया है। बगैर पर्ची व खर्ची के रोजगार देकर युवाओं को शिक्षा की तरफ आगे बढ़ऩे का रास्ता दिखाया है। उन्होंने भिवानी से हांसी फोरलैन के निर्माण कार्य को इसी वर्ष दिसंबर तक पूरा होने की बात भी कही।
    इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पुनिया, विधायक घनश्याम सर्राफ, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य शंकर धूपड़, जिला अध्यक्ष मुकेश गौड, जिला महामंत्री हर्षवर्धन मान, शिवकुमार पाराशर,जिला परिषद चेयरपर्सन अनिता मलिक, पूर्व विधायक शशी परमार, प्रशांत, विरेंद्र कौशिक, संदीप श्योराण, जिला मीडिया प्रभारी रोहताश चौहान, मीना परमार, बबीता तंवर, कमल फौजी, सुंंदर अत्री, चंदा गुप्ता, राहुल मुंढ़ाल, सुंदरपाल तंवर, महेंद्र यादव, सतेंद्र सिंह, हर्षदीप डुडेजा, विजय शर्मा, कंवर सिंह, अशोक खलेरा, जोगेंद्र जांगड़ा, शकुंतला प्रधान सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आम नागरिक की तरह हरियाणा रोडवेज़ में किया सफर डेरा बस्सी से अंबाला टिकट ख़रीदकर आम यात्री बनकर पहुँचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सफर में आम लोगों से बात करते हुए परिवहन व्यवस्था की भी करी समीक्षा
हरियाणा में ऑपरेशन ट्रैकडाउन की बड़ी कार्रवाई: अब तक 4566 अपराधी गिरफ्तार, 47 कुख्यात एक ही दिन में दबोचे
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर हरियाणा में रहेगा वैकल्पिक अवकाश
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को लिखा पत्र-‘‘श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ (25 नवंबर, 2025) को राजपत्रित अवकाश घोषित करने का किया अनुरोध’’
एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस समागम व अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में करेंगे शिरकत
25 नवम्बर को कुरुक्षेत्र में होने वाला श्री गुरु तेगबहादुर जी का शहीदी पर्व भव्य और ऐतिहासिक होगा: डा. मनजीत दहिया एसआईआर चरण II में मतदाता गणना प्रपत्रों का 98.54% वितरण पूरा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने गुरुग्राम में भगवा झंडी दिखाकर रवाना किए 26 नए रोड रोलर हरियाणा में जिला परिषदों, डीआरडीए के लिए लिंक अधिकारी नामित