Thursday, January 22, 2026
Follow us on
BREAKING NEWS
गुमशुदा लोगों की तलाश को सशक्त बनाने की दिशा में हरियाणा पुलिस का बड़ा कदम, पिछले एक साल में 17 हजार से अधिक बिछड़ों की घर वापसी करवाई गईओलंपिक में पदक जीतने के लिए खिलाड़ियों को उपलब्ध करवाया जा रहा है उच्च स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर - नायब सिंह सैनीबजट-पूर्व परामर्श बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बोले—हरियाणा में स्टार्टअप्स को मिली नई उड़ानराज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के श्लोकों पर लिखी किताब का विमोचन कियास्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने किए लगभग 3 करोड़ के शिलान्यास व उद्घाटन20 फरवरी तक फिर खुलेगा एचकेआरएनएल पोर्टलमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की पानीपत के विभिन्न उद्योगों से जुड़े प्रतिनिधियों की प्री बजट बैठक में अहम घोषणा1जाटल रोड नहर पर बनेगा 32 करोड़ 52 लाख रूपये की लागत से पुल
 
Haryana

किसानों के साथ बैठक बेनतीजा, कर्जमाफी और एमएसपी पर फंसा मामला, किसान आज सुबह 10 बजे दिल्ली कूच करेंगे

February 13, 2024 08:25 AM

दिल्ली की ओर कूच करने पर अड़े किसानों और सरकार के बीच 13 फरवरी यानी सोमवार को कई बैठकें बेनतीजा रहीं.  पांच घंटे तक चली बैठक के बाद भी किसान नेताओं और सरकार के बीच कोई बातचीत नहीं हो पाई.  इसके साथ ही किसानों ने दिल्ली की ओर कूच करने का ऐलान बरकरार रखा है.  बताया जा रहा है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य और कर्ज माफी को लेकर किसानों और सरकार के बीच बातचीत सफल नहीं हो पाई है.
 केंद्र सरकार की ओर से एक हाई पावर कमेटी बनाने की बात चल रही है.  किसान इसके लिए तैयार नहीं हैं.
पंजाब के किसान अब दिल्ली की ओर कूच करेंगे, इसलिए केंद्र सरकार की ओर से तैयारी कर ली गई है, बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की जा रही है.  हरियाणा सरकार ने भी शंभू बॉर्डर सील कर दिया है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी फोर्स तैनात कर दी गई है.  केंद्र सरकार ने हरियाणा में अर्धसैनिक बलों की कंपनियां भी भेजी हैं.  हालांकि, इससे पहले ही केंद्र सरकार किसानों के साथ सुलह करना चाहती है.  इसीलिए चंडीगढ़ में पिछले तीन घंटे से केंद्रीय मंत्री और किसानों के साथ बातचीत चल रही है, जिसमें से कुछ मुद्दों पर सहमति बनती दिख रही है.

 *एमएसपी की गारंटी पर अटका हुआ है*

किसानों और केंद्र सरकार के बीच चल रही बैठक में न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी का मुद्दा फंसा हुआ है, सरकार ने हाई पावर कमेटी बनाने और उसमें किसान नेताओं को शामिल करने का वादा किया है लेकिन किसान इससे इनकार कर रहे हैं.  किसानों की मांग है कि सरकार इस संबंध में कोई ठोस घोषणा करे.  केंद्र सरकार ने कहा कि दालों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के मुद्दे पर तुरंत विचार किया जा सकता है, लेकिन अन्य फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए संशोधन करने के लिए केंद्र सरकार को कुछ समय चाहिए।

 *इन मांगों पर सहमति बनी*

 1- विद्युत अधिनियम 2020 को निरस्त किया जायेगा।

 2-लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों को मिलेगा मुआवजा.

 3- किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे.  गुंडागर्दी के मामले जारी रहेंगे.

 इन दोनों मांगों पर कोई सहमति नहीं बन पाई

 1- एमएसपी गारंटी कानून पर अभी तक सहमति नहीं बनी है.

 2- किसान कर्जमाफी को लेकर सरकार और किसान नेताओं के बीच नहीं बनी सहमति.

 किसानों को रोकने के लिए हरियाणा और पंजाब की सीमा पर 5 लेयर की बैरिकेडिंग की गई है लेकिन किसानों ने ऐलान किया है कि वे हर हाल में 13 फरवरी को दिल्ली की ओर कूच करेंगे.  उधर, किसानों के राजधानी दिल्ली की ओर मार्च को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.  पुलिस ने कहा, टिकरी बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा) के आसपास का मार्ग बदल दिया गया है।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
डॉ. बी.आर. अम्बेडकर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, सोनीपत में खेलों के प्रति छात्रों को प्रोत्साहित करते कुलपति प्रो. (डॉ.) देविन्द्र सिंह
गुमशुदा लोगों की तलाश को सशक्त बनाने की दिशा में हरियाणा पुलिस का बड़ा कदम, पिछले एक साल में 17 हजार से अधिक बिछड़ों की घर वापसी करवाई गई
ओलंपिक में पदक जीतने के लिए खिलाड़ियों को उपलब्ध करवाया जा रहा है उच्च स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर - नायब सिंह सैनी
बजट-पूर्व परामर्श बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बोले—हरियाणा में स्टार्टअप्स को मिली नई उड़ान राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के श्लोकों पर लिखी किताब का विमोचन किया स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने किए लगभग 3 करोड़ के शिलान्यास व उद्घाटन 20 फरवरी तक फिर खुलेगा एचकेआरएनएल पोर्टल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की पानीपत के विभिन्न उद्योगों से जुड़े प्रतिनिधियों की प्री बजट बैठक में अहम घोषणा 1जाटल रोड नहर पर बनेगा 32 करोड़ 52 लाख रूपये की लागत से पुल राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यपाल पंचकूला में, मुख्यमंत्री गुरुग्राम में फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज, लोक भवन चंडीगढ़ में होगा ‘एट होम’ कार्यक्रम