Saturday, January 03, 2026
Follow us on
BREAKING NEWS
हिमाचल: बब्बर खालसा ने ली नालागढ़ ब्लास्ट की जिम्मेदारी, FIR दर्जस्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी राई शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि भावी ओलंपियन और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार करने की होगी प्रयोगशाला- खेल राज्य मंत्री गौरव गौतमजनगणना-2027 के लिए हरियाणा तैयार पूरी तरह डिजिटल होगी जनगणनाअंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना-1 (दयालु ) के 5794 परिवारों के लाभार्थियों को 217.36 करोड़ रुपए की राशि जारी - मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनीफसल खरीद में लापरवाही पर मुख्यमंत्री का कड़ा रुख, दोषी अधिकारी-कर्मचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई - मुख्यमंत्रीनागरिकों को अम्बाला-शामली 121 किमी एक्सप्रेस-वे का जल्द मिलेगा तोहफा, दिसंबर 2026 तक कार्य होगा पूरा – कैबिनेट मंत्री अनिल विजपीएम मोदी 17 जनवरी और 18 जनवरी को मालदा-हावड़ा में रैलियां कर सकते हैंकेंद्र सरकार ने X को लिखी चिट्ठी, ग्रोक से अश्लील कंटेंट हटाने के निर्देश, रिपोर्ट भी मांगी
 
Haryana

किसानों के साथ बैठक बेनतीजा, कर्जमाफी और एमएसपी पर फंसा मामला, किसान आज सुबह 10 बजे दिल्ली कूच करेंगे

February 13, 2024 08:25 AM

दिल्ली की ओर कूच करने पर अड़े किसानों और सरकार के बीच 13 फरवरी यानी सोमवार को कई बैठकें बेनतीजा रहीं.  पांच घंटे तक चली बैठक के बाद भी किसान नेताओं और सरकार के बीच कोई बातचीत नहीं हो पाई.  इसके साथ ही किसानों ने दिल्ली की ओर कूच करने का ऐलान बरकरार रखा है.  बताया जा रहा है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य और कर्ज माफी को लेकर किसानों और सरकार के बीच बातचीत सफल नहीं हो पाई है.
 केंद्र सरकार की ओर से एक हाई पावर कमेटी बनाने की बात चल रही है.  किसान इसके लिए तैयार नहीं हैं.
पंजाब के किसान अब दिल्ली की ओर कूच करेंगे, इसलिए केंद्र सरकार की ओर से तैयारी कर ली गई है, बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की जा रही है.  हरियाणा सरकार ने भी शंभू बॉर्डर सील कर दिया है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी फोर्स तैनात कर दी गई है.  केंद्र सरकार ने हरियाणा में अर्धसैनिक बलों की कंपनियां भी भेजी हैं.  हालांकि, इससे पहले ही केंद्र सरकार किसानों के साथ सुलह करना चाहती है.  इसीलिए चंडीगढ़ में पिछले तीन घंटे से केंद्रीय मंत्री और किसानों के साथ बातचीत चल रही है, जिसमें से कुछ मुद्दों पर सहमति बनती दिख रही है.

 *एमएसपी की गारंटी पर अटका हुआ है*

किसानों और केंद्र सरकार के बीच चल रही बैठक में न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी का मुद्दा फंसा हुआ है, सरकार ने हाई पावर कमेटी बनाने और उसमें किसान नेताओं को शामिल करने का वादा किया है लेकिन किसान इससे इनकार कर रहे हैं.  किसानों की मांग है कि सरकार इस संबंध में कोई ठोस घोषणा करे.  केंद्र सरकार ने कहा कि दालों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के मुद्दे पर तुरंत विचार किया जा सकता है, लेकिन अन्य फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए संशोधन करने के लिए केंद्र सरकार को कुछ समय चाहिए।

 *इन मांगों पर सहमति बनी*

 1- विद्युत अधिनियम 2020 को निरस्त किया जायेगा।

 2-लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों को मिलेगा मुआवजा.

 3- किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे.  गुंडागर्दी के मामले जारी रहेंगे.

 इन दोनों मांगों पर कोई सहमति नहीं बन पाई

 1- एमएसपी गारंटी कानून पर अभी तक सहमति नहीं बनी है.

 2- किसान कर्जमाफी को लेकर सरकार और किसान नेताओं के बीच नहीं बनी सहमति.

 किसानों को रोकने के लिए हरियाणा और पंजाब की सीमा पर 5 लेयर की बैरिकेडिंग की गई है लेकिन किसानों ने ऐलान किया है कि वे हर हाल में 13 फरवरी को दिल्ली की ओर कूच करेंगे.  उधर, किसानों के राजधानी दिल्ली की ओर मार्च को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.  पुलिस ने कहा, टिकरी बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा) के आसपास का मार्ग बदल दिया गया है।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी राई शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि भावी ओलंपियन और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार करने की होगी प्रयोगशाला- खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम जनगणना-2027 के लिए हरियाणा तैयार पूरी तरह डिजिटल होगी जनगणना अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना-1 (दयालु ) के 5794 परिवारों के लाभार्थियों को 217.36 करोड़ रुपए की राशि जारी - मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी फसल खरीद में लापरवाही पर मुख्यमंत्री का कड़ा रुख, दोषी अधिकारी-कर्मचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई - मुख्यमंत्री नागरिकों को अम्बाला-शामली 121 किमी एक्सप्रेस-वे का जल्द मिलेगा तोहफा, दिसंबर 2026 तक कार्य होगा पूरा – कैबिनेट मंत्री अनिल विज
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की घोषणा , कुंजपुरा (करनाल) मडलौडा ( पानीपत) और शहजादपुर (अंबाला) को नगरपालिका को दर्जा दिया गया
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा कैबिनेट की बैठक
हरियाणा के नए डीजीपी अजय सिंघल ने संभाला चार्ज
हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने प्रदेशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं