Friday, November 07, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
दिल्ली - राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे,इंदिरा गांधी स्टेडियम में कार्यक्रम प्रधानमंत्री ने डाक टिकट और सिक्का किया जारी, देश भर में साल भर चलेगा स्मरण समारोह 7 नवंबर 2026 तक चलेंगे कार्यक्रम ।मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वंदे मातरम राष्ट्रीयगीत के 150 वर्ष पूरे होने पर आयोजित स्मरण उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकतबिहार चुनाव: PM मोदी आज औरंगाबाद और भभुआ में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधितवंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक साल तक चलने वाले समारोह का आज उद्घाटन करेंगे PM मोदीपंजाब के पूर्व डीजीपी के बेटे की डेथ मिस्ट्री: केंद्र ने CBI जांच की मंजूरी दी; पहली FIR दर्ज की, बहन-पत्नी का भी नाम शामिलहरियाणा CM नायब सैनी आज अंबाला में: वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम,सुबह 10 बजे शुरू होगा कार्यक्रमयमुनानगर बस हादसे की जांच के आदेश, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई - परिवहन मंत्री श्री अनिल विज‘वंदे मातरम’ गीत के 150 साल पूरे हरियाणा में राज्य स्तरीय समारोह 7 नवम्बर को
 
Haryana

कौशल के बलबूते हमारे युवा दुनिया मे स्थापित कर रहे कीर्तिमान : मुख्यमंत्री

November 20, 2023 04:01 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सोमवार को पलवल जिला के दुधौला गांव में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के नवनिर्मित परिसर का लोकार्पण किया। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में 357 करोड़ रुपए की मनोहर सौगात विश्वविद्यालय को देते हुए निरन्तर हर सम्भव सहयोग करते हुए विद्यार्थियों को लाभान्वित करने की बात कही। 

लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अपने शुभ संदेश में कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत का युवा कौशल विकास के बलबूते अपना प्रभाव स्थापित कर रहा है और हरियाणा कौशल विकास के क्षेत्र में अपनी अतुलनीय भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि देश का पहला कौशल विश्वविद्यालय पलवल जिला में शुरू किया गया है और यह हमारे लिए गौरव की बात है कि इस विश्वविद्यालय की बेहतर प्लेसमेंट भी हो रही है और युवा यहां से कौशल विकास से आत्मनिर्भर होकर स्वरोजगार भी अपना रहे हैं।

शिक्षा के सभी आयाम के साथ कौशल बना बड़ा फैक्टर : मुख्यमंत्री 

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना देश के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। पहले शिक्षा एक माध्यम होता था हमने शिक्षा का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए शिक्षा को कौशल से जोड़ते हुए रोजगार के मार्ग युवा शक्ति के लिए प्रशस्त किए। उन्होंने कहा कि पढ़ाई ज्ञान वर्धन का एक पहलू है लेकिन वास्तविक व व्यावहारिक ज्ञान कला व कौशल आधारित शिक्षा से ही आता है। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा के सभी आयाम के साथ कौशल विकास बड़ा फैक्टर बनता जा रहा है।

कला और कौशल के देवता को समर्पित है विश्वविद्यालय 

मुख्यमंत्री ने भगवान श्री विश्वकर्मा को नमन करते हुए कहा कि श्री विश्वकर्मा के नाम से बना यह विश्वविद्यालय कला और कौशल के देवता की कार्यशैली को समर्पित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस भूमि पर जो भी कला व कौशल का कार्य शुरू होता है वह भगवान विश्वकर्मा द्वारा प्रदत्त शिक्षा व मार्गदर्शन से ही अनुकरणीय है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के युवा को सही कौशल विकास से जोड़ने के लिए शुरू किए गए इस विश्वविद्यालय के विकास के लिए 1000 करोड़ रुपये का अनुदान सरकार की ओर से मंजूर किया गया है जिसमें अब तक 357 करोड़ रुपये इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च हो चुके हैं और जल्द ही सरकार की ओर से विश्व विद्यालय प्रबंधन के अनुरोध पर 150 करोड़ रुपये की राशि जल्द जारी कर दी जाएगी। 

कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने गठित किये विभाग 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कौशल विकास की दिशा में हरियाणा सरकार अपना अहम रोल अदा कर रही है। सरकार ने युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए हरियाणा कौशल विकास निगम व विदेश सहयोग विभाग का गठन किया है। इन निगम के माध्यम से अलग अलग औद्योगिक इकाइयों के साथ एमओयू करते हुए युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोले हैं। 

हरियाणा का कौशल विश्वविद्यालय बना रोल मॉडल 

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय अन्य राज्यों के लिए रोल मॉडल बना हुआ है। उन्होंने खुशी जताई कि आज उन्होंने विश्वविद्यालय में तक्षशिला प्रशासनिक भवन से 10 ब्लॉक का लोकार्पण किया है, जिनमें 6 शैक्षणिक ब्लॉक में 69 क्लासरूम हैं और अधिकतर स्मार्ट क्लास रूम, कंप्यूटर लैब, प्रशासनिक भवन, एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस है। सीएनसी लैब, सोलर लैब, एडवांस्ड इलेक्ट्रिक लैब, इलेक्ट्रॉनिक लैब, वेल्डिंग लैब भी उद्घाटन में शामिल हैं।  उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास भी परिसर में बन कर तैयार हैं,जिनमे 500-500 बेड की व्यवस्था की गई हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कौशल विश्वविद्यालय में तीन दर्जन से अधिक कोर्स चल रहे हैं जो युवाओं के कौशल विकास में अहम हैं। विद्यार्थी अपनी इच्छा अनुरूप प्रवेश लेकर अपने कौशल के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय टीम की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि इस विश्वविद्यालय परिसर में देश का पहला इनोवेटिव स्किल स्कूल बनाया गया है जिसमें एआई, आईटी, ऑटोमेशन, डेटा साइंस, हेल्थ केयर और योग जैसे विषयों का अध्ययन कराया जा रहा है।

युवा शक्ति के हित मे काम कर रही सरकार : गुर्जर 

लोकार्पण समारोह में केंद्रीय उद्योग राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में व प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में कौशल के आधार पर ही युवा शक्ति के हित में सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज कौशल के बलबूते पर ही लक्षित भारत का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने खुशी जताई कि जब देश व विदेश के प्रतिनिधि इस विश्वविद्यालय का दौरा करने आते हैं और सुखद अनुभव लेकर वे हरियाणा सरकार की सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि कौशल आधारित शिक्षा युवाओं के लिए मार्गदर्शक है। 

रोजगार देने का मंच बना कौशल विश्वविद्यालय : मूलचंद शर्मा 

हरियाणा के परिवहन एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार कौशल विकास पर केंद्रित होकर युवाओं के लिए शिक्षा प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय रोजगार देने का मंच बन चुकी है और परंपरागत कला एवं कौशल के साथ युवाओं की मजबूत पौध तैयार हो रही है। उन्होंने कहा कि आज इस विश्वविद्यालय में 3 माह से लेकर 3 साल तक के पाठ्यक्रम अनुरूप कोर्स हैं जिसमें युवा अपने कौशल का विकास कर रहे हैं। 

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राज नेहरू ने मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, हरियाणा के परिवहन व उच्चतर शिक्षा मंत्री श्री मूलचंद शर्मा , पृथला से विधायक श्री नयनपाल रावत, विधायक श्री नरेंद्र गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का विश्वविद्यालय परिसर के लोकार्पण समारोह में पहुंचने पर स्वागत किया। 

इस अवसर पर जनरल जेएस नयन, कुलपति सुजाता साही, गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति दिनेश कुमार, गांव दुधौला के सरपंच सुनील कुमार, डीसी नेहा सिंह, एसपी अंशु सिंगला, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली व विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वंदे मातरम राष्ट्रीयगीत के 150 वर्ष पूरे होने पर आयोजित स्मरण उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत पंजाब के पूर्व डीजीपी के बेटे की डेथ मिस्ट्री: केंद्र ने CBI जांच की मंजूरी दी; पहली FIR दर्ज की, बहन-पत्नी का भी नाम शामिल हरियाणा CM नायब सैनी आज अंबाला में: वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम,सुबह 10 बजे शुरू होगा कार्यक्रम यमुनानगर बस हादसे की जांच के आदेश, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई - परिवहन मंत्री श्री अनिल विज ‘वंदे मातरम’ गीत के 150 साल पूरे हरियाणा में राज्य स्तरीय समारोह 7 नवम्बर को पलवल में बीजेपी नेता के मकान नंबर 150 पर 66 वोटर्स दर्ज हैं- राहुल गांधी हरियाणा की वोटर लिस्ट में ब्राजील की मॉडल का नाम कैसे?' राहुल गांधी का सवाल पहली बार हरियाणा चुनाव में ऐसा हुआ जब पोस्टल बैलट असली नतीजे से अलग थे: राहुल गांधी
इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला की अध्यक्षता में हरियाणा के पूर्व मंत्री संपत सिंह आज अपने बेटे गौरव सिंह के साथ चंडीगढ़ में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) जॉइन की
बख्शे नहीं जाएंगे प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री करने वाले केमिस्ट: आरती सिंह राव