Sunday, December 28, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई हाई पॉवर्ड वर्क्स परचेज कमेटी की बैठकविकसित भारत 2047 के विजन और देश की तरक्की को देखकर पूरी दुनिया की नजर है भारत पर : नायब सिंह सैनीसुधार के साथ नवाचार कौशल को बढ़ावा दे रही प्रदेश सरकार : डॉ अरविंद शर्मामन की बात’ से देश को जागरूक करते हैं प्रधानमंत्री मोदी- विजपानीपत से दरियापुर मोड़ तक फोरलेन कार्य के लिए सड़क का लगा टेंडरमुख्यमंत्री ने खरखौदा में घोषणाओं की लगाई झड़ी, विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगीऊर्जा मंत्री अनिल विज ने साहिबजादों की महान शहादत को किया नमन : अनिल विजसंत, महापुरुषों और वीर शहीदों का जीवन हम सबके लिए प्रेरणास्रोत - कृष्ण बेदी
 
Rajasthan

राजस्थान में उतारेंगे मजबूत उम्मीदवार, बहुत जल्द जेजेपी जारी करेगी प्रथम सूची – डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

October 19, 2023 08:18 PM

जननायक जनता पार्टी का राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी अभियान जोरों पर है। चुनाव में जेजेपी मजबूत उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी। जेजेपी द्वारा बहुत जल्द ही उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी कर दी जाएगी। यह बात हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कही। वे वीरवार को कोटपुतली क्षेत्र में जेजेपी की जन संकल्प यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों को संबोधित कर रहे थे। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रोड शो में उमड़ रहा भारी जनसमूह राजस्थान में बदलाव के संकेत दे रहा है और इस बदलाव की मुहिम में बढ़-चढ़कर प्रदेश के लोग हिस्सा लें ताकि राजस्थान को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया जा सके।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मौजूदा कांग्रेस प्रदेश सरकार की नाकामियों की वजह से राजस्थान में गुंडागर्दी, पेपर लीक गैंग, खनन माफियाओं का बोलबाला है और ऐसे माहौल में प्रदेश की जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि जनता को चुनाव में इसका जवाब वोट की चोट से देना चाहिए। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान में बदलाव लाने के लिए जेजेपी के उम्मीदवारों को जीताकर विधानसभा भेजें। उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि जेजेपी विधायक विधानसभा में गरीब, किसान, कमेरे वर्ग की आवाज की पैरवी करेंगे और उन्हें मजबूती मिलेगी। दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि सरकार में हिस्सेदारी के लिए क्षेत्रवासी जेजेपी को वोट दें।

जन संकल्प यात्रा की कमान संभाल रहे जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने स्थानीय लोगों से जेजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि राजस्थान के साथ उनका शुरू से विशेष लगाव रहा है इसलिए वे यहां के लोगों के हित में काम करना चाहते है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा में हर वर्ग के कल्याण के लिए बहुत सारे ऐतिहासिक कदम उठाए है और उनका प्रयास है कि राजस्थान में भी हरियाणा की तर्ज पर ग्रामीण, किसानों, आम लोगों को नई योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। राजस्थान से प्रदेश प्रधान महासचिव रामनिवास यादव व अन्य वरिष्ठ स्थानीय नेताओं ने भी जन संकल्प यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों को संबोधित किया। मेगा रोड शो के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का जगह-जगह पर जोरदार स्वागत किया गया। कई जगहों पर दुष्यंत चौटाला ऊंट गाड़ी, ट्रेक्टर पर बैठकर ग्रामीणों से रूबरू हुए। उन्होंने कोटपुतली विधानसभा क्षेत्र में करीब 35 जगहों पर रोड शो किया।

Have something to say? Post your comment
More Rajasthan News
राजस्थान: पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे ISI एजेंट प्रकाश सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार जोधपुर बस अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हुई जयपुर: सावरदा पुलिया के पास गैस से भरा टैंकर पलटा, हुए कई धमाके राजस्थान: सीकर और भरतपुर में सिरप पीने से 2 बच्चों की मौत राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 12 IAS और 91 IPS अधिकारियों का तबादला राजस्थान के चुरू के स्कूल में लगी भीषण आग, स्टूडेंट्स को सुरक्षित निकाला गया जैसलमेर में भारतीय रक्षा प्रणाली द्वारा लगभग 30 पाकिस्तानी मिसाइलों को निष्क्रिय कर दिया गया जैसलमेर की 3 सीमा चौकियों पर गोलाबारी राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान ने किया हवाई हमला राजस्थान: सीकर के खाटू श्याम मेला परिसर में लगी आग, पहुंची दमकल गाड़ियां