Friday, May 09, 2025
Follow us on
Niyalya se

कांग्रेस विधायक मामन खान को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट से नही मिली कोई राहत,कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि मामन खान को गिरफ्तारी से बचना है तो अग्रिम जमानत के लिए जाए निचली अदालत

September 14, 2023 02:16 PM
नूंह हिंसा मामला 
 
हरियाणा के फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान की याचिका  पर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई।
 
 
नूह हिंसा मामले की जांच एसआईटी कर रही है अगर कोई पुछताछ मामन खान से करना चाहती है तो वह कर सकती है। इसमे कोई रोक नही होंगी।
 
वहीं मामन खान की ओर से प्रोटेक्शन को लेकर की गई अपील को कोर्ट ने किया खारिज।
 
सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार की तरफ से पेश हुए वकील एडिशनल एडवोकेट जनरल दीपक सभरवाल ने कहा कि नुह हिंसा में जो आरोपी पकड़े गए है उन्होंने जांच के दौरान  पुलिस के सामने मामन खान का नाम लिया है।
 
याचिका ने मामन खान ने जो कहा है कि वह 26 जुलाई से लेकर 1 अगस्त तक नूह में मौजूद नही था, वह सरासर झूठ है। क्योंकि हमारे पास जो सबूत है जैसे टावर लोकेशन व्हाट्स एप्प चैट उससे साफ पता चलता है कि वह नूह के आसपास ही मौजूद थे।
 
खासतौर पर नूह में जहा घटना हुई उससे डेड किलोमीटर की दूरी पर थे। यह साफ तौर पर मामन खान के सुरक्षाकर्मियों का भी कहना है।
 
नूह हिंसा मामले की पूरी जांच नूह एसपी की अध्यक्षता में बनाई गई एसआईटी द्वारा की जा रही है। और अब इस एसआईटी की वीकली रिपोर्ट की जांच साउथ रेंज के रेवाड़ी के आईजी भी करेगे।
 
 वही, मामले की सुनवाई अब कोर्ट की तरफ से 19 सितंबर के लिये तय की गई है, जिसमे हरियाणा सरकार को बताना होगा कि नूह हिंसा की जांच वरिष्ठ अधिकारियो की देख रेख में हो रही है या नही।
 
 
आपको बता दें नूंह हिंसा मामले में पुलिस की तरफ़ से जाँच में शामिल होने के लिये हरियाणा के फ़िरोज़पुर झिरका से विधायक मामन को दो बार नोटिस भेजा जा चुका है लेकिन वो जाँच में शामिल नहीं हुये मामन खान ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का रूख कर याचिका दायर कर 
यह भी मांग की कि नूंह में हिंसा की घटनाओं से संबंधित मामले, जिसमें उन्हें पुलिस द्वारा नोटिस दिया गया था, एसआईटी को स्थानांतरित कर दिए जाएं. अपनी याचिका में, मामन खान ने अनुरोध किया कि हरियाणा पुलिस को निर्देश दिया जाए कि वह  जांच लंबित रहने के दौरान याचिकाकर्ता के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न करें.लेकिन हाईकोर्ट ने मामन खान को कोई राहत नहीं दी है
Have something to say? Post your comment
More Niyalya se News
सर्वोच्च न्यायालय ने पंजाब और हरियाणा दोनों सरकारों को सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर विवाद के संबंध में सौहार्दपूर्ण समाधान तक पहुंचने में केंद्र सरकार के साथ सहयोग करने का निर्देश दिया राम रहीम को दोषी करार होने पर भड़की हिंसा का मामला,पंचकूला हिंसा मामले में कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला मामले में कोर्ट ने 19 आरोपियों को किया बरी ,सबूत के अभाव के चलते किया गया बरी दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में भड़की थी हिंसा। SC ने तहसीन पूनावाला, विशाल ददलानी पर HC का ₹10-10 लाख जुर्माना रद्द किया संभल: जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफर अली की बेल पर सुनवाई टली, मिली 2 अप्रैल की तारीख 1984 सिख दंगे से जुड़े मामले में सज्जन कुमार को हुई आजीवन कारावास की सजा कोलकाता: RG कर केस में कोर्ट का बड़ा फैसला, संजय रॉय दोषी करार दहेज के मामलों में सावधानी बरतें निचली अदालतें, ताकि न हो दुरुपयोग: सुप्रीम कोर्ट जयपुर: लव मैरिज से नाराज इंजीनियर दामाद की हत्या के जुर्म में सास-ससुर सहित 5 को उम्रकैद
देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ का फैसला,न्याय की देवी की मूर्ति में आंखों की पट्टी हटाई गई,साथ ही हाथ में तलवार की जगह संविधान की किताब स्थापित की गई।
हिमाचल प्रदेशः नहीं गिराई जाएगी मंडी की 'अवैध' मजिस्द, कोर्ट से मुस्लिम पक्ष को राहत