Wednesday, May 14, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
हरियाणा में 12वीं बोर्ड रिजल्ट, 85.66% स्टूडेंट्स पासः टॉपर के 497/500 नंबर, 3 सब्जेक्ट 100/100; टॉप थ्री में 3 कॉमर्स, एक आर्ट्स स्टूडेंट,मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं दीअमृतसर में ब्लैकआउट के चलते Indigo फ्लाइट दिल्ली डायवर्टऑपरेशन सिंदूर: ‘हम आतंक पर वार करते रहेंगे’, बोले पीएम नरेंद्र मोदीगुजरात के कई जिलों में तेज आंधी, भारी बारिश और बिजली का रेड अलर्ट जारीपीएम मोदी रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगेIND-PAK तनाव के चलते बंद भारतीय एयरस्पेस यात्री उड़ानों के लिए खुलाविराट के संन्यास पर BCCI का X पोस्ट, 'टेस्ट क्रिकेट में एक युग समाप्त'ऑपरेशन सिंदूर पर प्रधानमंत्री आवास पर करीब घंटेभर से हाई लेवल मीटिंग जारी
Haryana

सिविल एविएशन के सभी प्रोजेक्टस को जल्द से जल्द पूरा किया जाए : दुष्यंत चौटाला

March 27, 2023 06:29 PM

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिविल एविएशन से संबंधित सभी प्रोजेक्टस को जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि राज्य को उड़ान के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर चमकाया जा सके। उन्होंने निर्धारित अवधि में सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि ढिलाई कतई सहन नहीं की जाएगी।


डिप्टी सीएम ने सिविल एविएशन से संबंधित राज्यभर में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्टस से जुड़े अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की और कार्यों की समीक्षा की।

श्री दुष्यंत चौटाला ने भिवानी, नारनौल, करनाल, गुरुग्राम आदि एयरस्ट्रिप व हेलीपोर्ट बारे जमीन का अधिग्रहण व उनको विकसित करने बारे विस्तार से चर्चा की। हिसार एयरपोर्ट के बारे में भी अधिकारियों से फीडबैक लिया और काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।
    
उपमुख्यमंत्री को बैठक में जानकारी दी गई कि भिवानी एयरस्ट्रिप को विकसित करने के लिए 270 एकड़ भूमि की उपयुक्तता की रिपोर्ट भिवानी के उपायुक्त से आ चुकी है और जल्द ही उक्त भूमि को अधिग्रहित करने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। इसी प्रकार, नारनौल व करनाल की एयरस्ट्रिप के विस्तार के लिए भी अधिकारियों से फीडबैक लिया। उन्होंने गुरुग्राम में बनने वाले हेलीपोर्ट बारे पूछताछ की तो अधिकारियों ने बताया कि पवन हंस लिमिटेड कंपनी ने फिजिबिलिटी स्टडी पूरी कर ली है और 31 मार्च 2023 तक इसकी संभावित कीमत का खाका तैयार कर लिया जाएगा।

डिप्टी सीएम ने हिसार को एविएशन हब और अंतर्राष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा बनाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि 31 मई 2023 तक हवाई अड्डे की बाउंड्री वॉल पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से हवाई अड्डे में पेयजल की आपूर्ति तथा बरसाती पानी की निकासी के प्रोजेक्ट के कार्य को 15 अप्रैल 2023 तक पूरा करने के निर्देश दिए। सिक्योरिटी वॉच-टॉवर के टेंडर अप्रैल माह में जारी कर काम शुरू करने की हिदायत दी। उन्होंने हवाई अड्डे के अंदर आने वाले पुलिस के वेलफेयर सेंटर को खाली करवा कर एविएशन विभाग को कब्जे में लेने को कहा कि ताकि इस बिल्डिंग का उपयोग एविएशन के उपकरणों को स्थापित करने के लिए किया जा सके।

श्री दुष्यंत चौटाला ने अगस्त में हिसार हवाई अड्डे से प्रस्तावित अन्य राज्यों को जोड़ने हवाई सेवाओं से पूर्व सुरक्षा कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए तैयारियां करने को कहा। उन्होंने हाईटेंशन तारों को हवाई अड्डे क्षेत्र से दूर करने में आ रही दिक्कतों के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जिला प्रशासन के साथ सामंजस्य स्थापित कर  उन तारों को अति शीघ्र हटवाएं ताकि जहाजों को टेक ऑफ और लैंडिंग में परेशानी न आए। इनके अलावा उन्होंने विभाग के अन्य कार्यों की भी समीक्षा की।
 
इस अवसर पर हरियाणा सिविल एविएशन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अंकुर गुप्ता,एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक श्री विकास गुप्ता, सिविल एविएशन के एडवाइजर डॉ. शालीन, उपमुख्यमंत्री के ओएसडी श्री कमलेश भादू के अलावा अन्य सिविल एविएशन तथा लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Have something to say? Post your comment
More Haryana News
हरियाणा में 12वीं बोर्ड रिजल्ट, 85.66% स्टूडेंट्स पासः टॉपर के 497/500 नंबर, 3 सब्जेक्ट 100/100; टॉप थ्री में 3 कॉमर्स, एक आर्ट्स स्टूडेंट,मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं दी हरियाणा: अंबाला कैंट में अंबाला डोमेस्टिक एयरपोर्ट के पास सुरक्षा सख्त चंडीगढ़: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ले रहे हैं विशेष बैठक बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव सहित तमाम आला अधिकारी है मौजूद प्रदेश के सभी कमिश्नर, डीसी, एसपी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के साथ जुड़े बैठक में वर्तमान माहौल को देखते हुए खास पहलुओं पर हो रहा हैं मंथन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दें रहे हैं खास निर्देश
महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य पर जिला बार एसोसिएशन में कार्यक्रम का किया गया आयोजन
पंचकुला में बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, शुक्रवार और शनिवार को सभी शिक्षण रहेंगे बंद , प्रशासन की तरफ से जारी किए गए आदेश
हरियाणा सरकार ने 13 आईएएस अधिकारियों के किये तबादले
सरकार ने जो कदम उठाया...वो बिल्कुल सही', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले विनय नरवाल के पिता ऑपरेशन सिंदूर' के बाद PAK सीमा सटे सभी जिलों समेत हरियाणा-पंजाब के एयरबेस पर हाई अलर्ट
पंजाब के नेताओं को शर्म आनी चाहिए जो युद्ध जैसी परिस्थिति में एकता दिखाने के बजाए हरियाणा का पानी रोक रहे हैं : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
जब प्रधानमंत्री ने कह दिया कि सेना निर्णय लें कि कब और कहां हमला करना है तो यह सेना को ही करने देना चाहिए : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज