Sunday, December 14, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
प्रदेश सरकार मीडिया कर्मियों के लिए कैशलेस हेल्थ पॉलिसी जल्द करें लागू: मेहताहरियाणा डॉक्टर्स ने हड़ताल खत्म की, देर रात वार्ता के बाद तीन हजार डॉक्टर काम पर लौटेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल के निधन पर जताया शोकमहाराष्ट्र: कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल का लातूर में निधनमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के सांसदों के साथ की बैठक, विकास कार्यों पर हुई चर्चाकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से शिष्टाचार मुलाकात करते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनीदिल्ली - मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बयान* 24 दिसंबर को अमित शाह हरियाणा आएंगे दिल्ली - पीएम मोदी से मुख्यमंत्री नायब सैनी ने की मुलाकात , संसद भवन में की मुलाकात
 
Haryana

अव्वल लाने की प्रवृत्ति को छोड़े अभिभावक -डॉ अरविंद यादव

March 23, 2023 02:22 PM
हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डॉ अरविंद यादव ने कहा कि अभिभावक बच्चों को फर्स्ट लाने की प्रवृत्ति को छोड़कर उनकी योग्यता को पहचाने तथा बच्चों की इच्छानुसार उन्हे अपनी पसंद के कार्य करने दे क्योंकि आज के दौर में खेल, कला, गीत और संगीत व पढ़ाई सब क्षेत्रों में स्कोप है। 
 
डॉ अरविंद यादव वीरवार को रेवाड़ी जिला के निखरी गांव में बचपन प्ले स्कूल का उद्घाटन करने के बाद समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभिभावक बच्चों पर पढ़ाई का दबाव न बनाए, बचपन को आकाश तक पहुंचाना है, यही सोच के साथ आप सबको आगे बढ़ना होगा। चेयरमैन ने कहा कि बचपन प्ले स्कूल में बच्चा खेल खेल के साथ सीखता है इससे उसका स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। 
 
उन्होंने कहा कि आज परंपरागत पढ़ाई जैसे कि बीए, बीकॉम की जगह कौशल की जरूरत है। उन्होंने बताया कि पर्यटन निगम और हरियाणा रोडवेज देशभर में पहले नंबर पर थी इन दोनों को दोबारा वही दर्जा  दिलाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं । श्री यादव ने बताया कि जब वह हरको बैंक के चेयरमैन बने तो उस समय बैंक  118 करोड रुपए के घाटे में चल रहा था लेकिन उन्होंने  चेयरमैन रहते सही स्थिति में लाया और उसे घाटे से उभार दिया और पर्यटन निगम को भी अगले एक साल में घाटे से उभारने के पूरे प्रयास किए जाएंगे और उन्हे उम्मीद है कि वे प्रयास में सफल रहेंगे। 
 
सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देख डॉ अरविंद यादव ने कहा पधारो म्हारो देश का नमूना सूरज कुंड मेले में 48 देशों ने देखा। मेले में 17 लाख  लोगों को संस्कृति देखने को मिली। 
 
श्री यादव ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोटे अनाज का उपयोग  करने की सराहना करते हुए कहा कि पिज़ा छोड़ मोटे अनाज को अपनाएं। उन्होंने कहा कि उन्होंने सूरजकुंड मेले में बाजरे के बिस्कुट, दलिया, रोटी 40 प्रकार के मोटे अनाज के व्यंजन की स्टाल लगवाई। उन्होंने कहा कि एजुकेशन एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें कुछ कर जाना न केवल एक स्कूल के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक उपलब्धि है प्राइमरी और फॉर्मल एजुकेशन दोनों ही देश के अहम भाग है। 
 
इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल मौसमी ने बताया कि बच्चों के लिए तकनीकी शिक्षा से जुडी हर सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि बचपन यह सुनिश्चित करता है कि वर्चुअल रियलिटी के साथ वे एक ऐसी दुनिया बनाए जिसे सुरक्षित कक्षा के माहौल में उन छोटी आंखों से देखा जाए और महत्वपूर्ण दृश्य स्थलों की झलक पाने के लिए लंबी दूरी की यात्रा न करनी पड़े। 
 
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक राजेन्द्र यादव राजेशयादव, निखरी के सरपंच सुनील यादव, दौलताबाद के सरपंच अजीत यादव, पूर्व सरपंच हरि यादव जोनावास के सरपंच प्रीतम, खलियावास के सरपंच राजकुमार, भटसाना के सरपंच भूप सिंह, कप्तान लालाराम, मास्टर धर्मपाल, प्रदीप यादव, उदल नंबरदार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Have something to say? Post your comment
More Haryana News
प्रदेश सरकार मीडिया कर्मियों के लिए कैशलेस हेल्थ पॉलिसी जल्द करें लागू: मेहता हरियाणा डॉक्टर्स ने हड़ताल खत्म की, देर रात वार्ता के बाद तीन हजार डॉक्टर काम पर लौटे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के सांसदों के साथ की बैठक, विकास कार्यों पर हुई चर्चा
हरियाणा के राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष और लेडी गवर्नर मित्रा घोष ने लोक भवन में महान स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता श्री सी राजगोपालाचारी जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि दी
ऑपरेशन 'हॉटस्पॉट डोमिनेशन' -हरियाणा पुलिस का अपराधियों पर 'एक्शन', एक ही दिन में 245 गिरफ्तार और 843 ठिकानों पर रेड हरियाणा पुलिस के प्रयासों से सड़क हादसों में कमी, नवंबर माह में दुर्घटनाएं घटीं हरियाणा सरकार ने अनुबंध कर्मचारियों की नियुक्ति नीति में बड़ा बदलाव करते हुए 1984 सिख विरोधी दंगा प्रभावित हरियाणा के परिवारों को अनुकंपा आधार पर रोजगार देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया हरियाणा सरकार ने नाइटक्लब, बार और पब में प्रदेशव्यापी अग्नि सुरक्षा ऑडिट के आदेश दिए हरियाणा बीज विकास निगम की 51वीं वार्षिक आम बैठक संपन्न हरियाणा सरकार ने अनुबंध कर्मचारियों की नियुक्ति नीति में किया बड़ा बदलाव