Sunday, December 28, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
संत, महापुरुषों और वीर शहीदों का जीवन हम सबके लिए प्रेरणास्रोत - कृष्ण बेदीऊर्जा मंत्री अनिल विज ने वरिष्ठ पत्रकार गणेश सिंह चौहान की माताजी के निधन पर व्यक्त किया गहरा शोकराव नरबीर सिंह ने मालिबू टाउन में अंडरग्राउंड वाटर टैंक और इंटरलॉकिंग टाइल्स के कार्य का किया शिलान्यासगुरुग्राम में सांसद खेल महोत्सव 2025 की शुरुआत, फिट इंडिया के संकल्प के साथ युवाओं को मिलेगा नया मंचअमेरिका में भारी बर्फबारी, 1500 से ज्यादा उड़ानें रद्दलंदन में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर हिंदू समुदाय का प्रोटेस्टहिसार - राखीगढ़ीड़ी गांव पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी,राखीगढ़ी महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी ,कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा भी कार्यक्रम में मौजूद18 दिसम्बर से शुरू हुए शीतकालीन सत्र में कुल 4 सीटिंग में लगभग 23 घंटे सकारात्मक चर्चा हुई:हरविन्द्र कल्याण,विधानसभा अध्यक्ष
 
Education

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित

June 17, 2022 04:46 PM

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड , भिवानी का आज 10वीं कक्षा के रेगुलर विद्यार्थियों का परिणाम घोषित कर दिया गया। बोर्ड का 10वीं कक्षा परिणाम 73.18 प्रतिशत रहा। इन परिणामों में लड़कियों का परीक्षा परिणाम 76.26 तो लडक़ों का 70.50 प्रतिशत रहा।
इन परिणामों की जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि इन परीक्षाओं का आयोजन मार्च-अप्रैल-2022 में किया गया था। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कोरोना होने के चलते पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत कटौती की थी। इन परीक्षाओं में 40 अंक के ऑब्जेक्टिव तथा 40 अंक के सब्जेक्टिव प्रश्र पूछे गए थे। 20 अंक अतिरिक्त मूल्यांकन के लिए रखे गए थे।  यह परिणाम आज शुक्रवार शाम पांच से बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर डाला जा चुका है।
      उन्होंने बताया कि 10वीं परीक्षा में तीन लाख 26 हजार 487 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से दो लाख 38 हजार 932 उत्तीर्ण हुए एवं 19 हजार 679 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आयी है। 10वीं की परीक्षा में एक लाख 50 हजार 319 छात्राओं में से एक लाख 14 हजार 629 पास हुई जिनकी पास प्रतिशतता 76.26 रही, जबकि एक लाख 76 हजार 160 छात्रों में से एक लाख 24 हजार 303 पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 70.50 रही। छात्राओं ने छात्रों से 05.70 प्रतिशत ज्यादा पास प्रतिशतता हासिल की। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 63.54 तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 88.21 रही है। वही ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 74.06 रही, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 71.35 रही है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा परिणाम शुक्रवार सायं 5.00 बजे से बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकता  है।
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि पिछले वर्ष 2021 में कोरोना के चलते 100 प्रतिशत परिणाम रहा था, उससे पहले 2020 में 64.59 प्रतिशत, 2019 में 57.39 प्रतिशत तथा वर्ष 2018 में 51.16 प्रतिशत था।
    उन्होंने बताया कि 10वीं के परीक्षा परिणाम में ईशरवाल की अशिमा ने 499 अंक अर्जित करके पहला स्थान प्राप्त किया है। चरखी दादरी के गांव भांडवा की सुनैना, जींद के उचाना मंडी की खुशी व कैथल के सिशमोर की मंजू ने 497 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया है। तृतीय स्थान सोनीपत के हलालपुर की सुहानी, हिसार के बिठमडला की रीना, हिसार के मदनहेड़ी के लवकुश, हिसार के शिवनगर की हिंमाशी व भिवानी जिला के गांव मंढाणा की हिमानी ने 496 अंक अर्जित करके तीसरा स्थान पाया है। इस मौके पर छात्राओं ने 10वीं का रिजल्ट आने पर मिठाई खिलाकर खुशी मनाई तथा कहा कि उनका 10वीं कक्षा का परिणाम अच्छा आया है, जिसकी उन्हे काफी खुशी हैं।

Have something to say? Post your comment
More Education News
इग्नू में जनवरी 2026 सत्र के लिए दाखिले शुरू इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल–2025 : छात्रों में विज्ञान के प्रति रुझान बढ़ाने का बड़ा कदम एमडीयू में 23 शोधार्थी पीएचडी डिग्री के पात्र घोषित
CGC Jhanjeri अब बना CGC University, Mohali: अगली पीढ़ी के लिए एक नई सोच और नया विजन
हरियाणा HBSE 10 बोर्ड का रिजल्ट घोषित हुआ
पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्रों ने नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की
NEET UG 2024 के नतीजे घोषित हुए हरियाणा शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित असम 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित, 75.7% विद्यार्थी हुए पास सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा मार्च-2024 के लिए आवेदन की बढ़ाई तिथि