Karamchariyon
                    
                    हुडा कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के सैकड़ों करमचारियों द्वारा पंचकुला में  हरियाणा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
                    October 25, 2013 04:43 PM
                    
                    
                        
                         
                        पंचकुला: अपनी मांगों को लेकर आज हुडा कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के सैकड़ों करमचारियों द्वारा सड़कों पर उतर कर हरियाणा सरकार के खिलाफ पंचकुला में रोष प्रदर्शन किया गया और सरकार को चेतावनी दी गयी कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती तो आने वाले समय में मरणव्रत रखा जायेगा और गोहाना रेल्ली में काले झंडे दिखाए जायेंगे।
          पंचकुला में रोष प्रदर्शन कर रहे इन कर्मचारियों का रोष है कि लगातार अपनी मांगों को लेकर वेह पिछले 74 दिनों से संघर्ष कर रहे है यहाँ तक कि भूख हड़ताल के इलावा गेट रेल्ली और जिला स्तर पर भी उनके द्वारा प्रदर्शन किया जा चुका है पर अभी तक पप्रशासन का कोई भी अधिकारी या नेता उनकी सुध तक लेने नहीं आया जिसके चलते आज इनके द्वारा प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सैकड़ों ही तादात में इक्कठे होकर राज्य सतरीय प्रदर्शन किया गया. पंचकुला से सी एम निवास जाते समय मनीमाजरा में ही पुलिस द्वारा बेरीगेट्स लगा कर इन्हे रोक लिए गया जहा osd to Cm शादी लाल कपूर द्वारा इन कर्मचारियों का ज्ञापन लिया गया और आने वाली 30 अक्टूबर को प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करवाने का आश्वासन दिया गया जिसके बाद इस प्रदर्शन को ख़त्म कर दिया गया.         वहीँ हुडा करमचारी संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष आर के नागर का कहना है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती तो उनके द्वारा 10 नवम्बर को गोहाना में हरियाणा कांग्रेस कि होने जा रही रेल्ली में काले झंडे दिखाए जायेंगे यही नहीं मरणवर्त पर जाने कि धमकी भी उनके द्वारा दी गयी
 
 
  
                     
                    
                        
                    
                    
                    
