Tuesday, September 02, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
दिल्ली के यमुना बाजार कॉलोनी में घुसा बाढ़ का पानी, कई इलाकों में अलर्टगुरुग्राम में आज भी भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्टभोपाल: मेडिकल उपकरण सप्लाई करने वाली फर्म पर IT का छापा, टैक्स चोरी की मिली थी शिकायतपंजाब: पुलिस हिरासत से फरार हुए AAP विधायक हरमीत पठानमाजरा, पुलिसकर्मी पर चढ़ाई कारदक्षिण-पूर्वी अफगानिस्तान में 6.2 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-NCR में भी महसूस हुए झटकेआज से शुरू होगा पश्चिम बंगाल विधानसभा का विशेष सत्रतियानजिन: एससीओ शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे PM मोदीपंचकूला में आज सुबह से ही हो रही बारिश के चलते घग्गर नदी का जलस्तर चिंताजनक स्तर पर बढ़ा। रात 3 बजे घग्गर नदी में अचानक आया सैलाब, हरियाणा और पंजाब में तबाही मचा सकता है घग्गर नदी में आया यह सैलाब
 
Karamchariyon

12 दिसंबर के संसद मार्च में हरियाणा से हजारों मिड डे मील वर्कर्स भाग लेंगी।

December 09, 2013 12:19 PM

बैठक के बाद यूनियन की राज्य प्रधान सरोज दुजाणा  व महासचिव जयभगवान ने कहा  कि राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा 10 नवंबर को गोहाना में मिड डे मील वर्करों के वेतन बढ़ाने की घौषणा वर्करों द्वारा आयोजित निरन्तर संषर्षो का परिणाम है।  यह वेतन मुख्यमंत्री की घौैषणा  के अनुरूप जनवरी महीने से मिल  जाना चाहिए। हालांकि जब तक वर्करों  को श्रमिक का दर्जा देकर उनके लिए  कम से कम न्यूनतम वेतन नहीं दिया जाता तब तक हमारा संघर्ष ऐसे ही  जारी रहेगा।  सरकार द्वारा बढ़े हुए मानदेय के बारे में लेट-लतीफी की आशंका के मद्देनजर यूनियन अपने आन्दालेनों में कोई कमी नहीं आने देगी। साथ ही बैठक में  सरकार को चेताया है कि यदि वह केवल चुनावी घौषणाएं करके  सिर्फ वोट लेने का प्रयास भर है तो चुनाव में उसकी पीपी खाली ही मिलेगी।

बैठक में दिल्ली के संसद मार्च की तैयारियों का जायजा  लिया गया व जिलावाईज दिए गए कोटों की समीक्षा करते हुए  हजारों की संख्या में इस  रैली में भाग लेने का निर्णय लिया गया। दोनेा नेताओ ने कहा  कि  केन्द्र सरकार ने 45वें श्रम  सम्मेलन में मिड डे मील वर्करों  समेत तमाम परियोजनाकर्मियों को मजदूर मानने, उन्हें न्यूनतम वेतन देने व पैंशन समेत सभी सामाजिक सुरक्षा  लाभ देने की बात स्वीकार की है परन्तु इसे आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा इस वर्ष अप्रैल 2013 से मिड डे मील वर्करों के मानदेय में 500 रूपये की बढ़ौतरी की  घौषणा की गई है परन्तु उसकी चि_ी तक जारी नहीं हुई है।  इसलिए इन तमाम मुद्दों को लेकर हजारों वर्कर 12 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगी। बैठक में मुख्य रूप राज्य नेताओं शर्बती देवी, लाल  देवी, सुदेश रानी, मीना सैनी, सावित्री  देवी, गगनदीप, दर्शना, महाबीर प्रसाद  दहिया, जगत राम, शिमला देवी, रोशनी, पार्वती, शीला देवी आदि नेताओ  ने भाग लिया।

Have something to say? Post your comment
More Karamchariyon News
जम्मू कश्मीर का कटरा रेलवे स्टेशन जल्द ही भारत का एकमात्र सोलर रेलवे स्टेशन बनेगा कर्मचारियों के हित में एक और महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए मैडिकल बिल तथा एडवांस स्वीकृति करने की शर्तों को और सरल बनाने का निर्णय लिया हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों को पहली जनवरी से 10% महंगाई भत्ता देने की घोषणा की मुंबई में बेस्ट बस कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हुड्डा ने सभी कर्मचारियों को पहली जनवरी, 2014 से 2000 रुपये प्रतिमाह की अन्तरिम राहत प्रदान करने की घोषणा की 1 जनवरी, 2014 से राज्य के सभी चतुर्थ एवं तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों को 2000 रुपये मासिक की दर से अन्तरिम राहत प्रदान करने को स्वीकृति प्रदान की गई। सी.आई.टी.यू. एवं अ.भा.खेत मजदूर यूनियन की हरियाणा राज्य कमेटियों की ओर से जारी 9 नवम्बर को जीन्द में होने वाली मजदूर ललकार रैली की तैयारियां पूरी कर ली गई है। शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) के कर्मचारियों को एक्स ग्रेसिया परफोरमेंस अवार्ड देने की घोषणा कर्मचारियों को संशोधित वेतन पर देय मंहगाई भत्ते की दर को पहली जुलाई से 80 प्रतिशत से बढ़ाकर 90 प्रतिशत करने का निर्णय