हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा की हमारा देश युवाओं का देश है, देश व प्रदेश की प्रगति के लिए युवा सबसे बड़ी ताकत हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में हरियाणा सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर, शिक्षित और सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने आज यह बात सढौरा (यमुनानगर) में आयोजित युवा महासम्मेलन में सम्बोधित करते हुए कही।इस अवसर पर पूर्व विधायक बलवंत सिंह भी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि युवाओं को भारत सरकार की योजना जी राम जी योजना के बारे सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने जी राम जी योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना भारत सरकार की एक नई ग्रामीण रोजगार योजना है, जिसका पूरा नाम विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एण्ड आजीविका मिशन (ग्रामीण) है। जिसका उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। हरियाणा सरकार युवाओं के सुझावों और ऊर्जा के साथ विकसित हरियाणा के संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है, जो 24 फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद रहा है। किसानों के हित में भावांतर भरपाई योजना, किसान सम्मान निधि योजना, कृषि यंत्रों पर सब्सिडी जैसी अन्य योजनाएं किसानों के हितों में चलाई जा रही हैं।