हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर सिंह गंगवा ने शनिवार को गांव मिर्जापुर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने संत कबीरदास को नमन करते हुए कहा कि संत कबीरदास का योगदान समाज और संस्कृति में अमूल्य है। उन्होंने इस दौरान अपने ऐच्छिक कोष से 11 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि संत कबीर ने समाज में व्याप्त जातिवाद, धार्मिक भेदभाव और सामाजिक असमानताओं के खिलाफ अपनी काव्य रचनाओं के माध्यम से आवाज उठाई। उनका संदेश था कि ईश्वर केवल एक है और उसे किसी एक धर्म या पंथ में बांधकर नहीं देखा जा सकता। कबीर ने अपनी रचनाओं में मानवता, प्रेम, और सत्य के महत्व को प्रमुखता से उजागर किया। उनका यह संदेश आज भी समाज में प्रासंगिक है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि संत कबीर की शिक्षाओं में जीवन को सरल और सच्चे मार्ग पर चलने की प्रेरणा है। उनका संदेश आज भी हर व्यक्ति के दिल में गूंजता है, और यह हम सभी का कर्तव्य है कि हम उनके आदर्शों को अपनाएं और समाज में सद्भावना और एकता को बढ़ावा दें।
*हाइवे क्रॉसिंग पर बरवाला-मतलोडा व्हीकलर अंडर पास के समीप सर्विस रोड का किया लोकार्पण*
कैबिनेट मंत्री ने बरवाला के लोगों की मांग के अनुरूप हाइवे क्रॉसिंग पर बरवाला-मतलोडा व्हीकलर अंडर पास के समीप सर्विस रोड के निर्माण को भी आरंभ करवाया। उन्होंने कहा कि इससे बनभौरी धाम जाने वाले नागरिकों को काफ़ी सुविधा होगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार सड़क मार्गों को बेहतर बना रही है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से क्षेत्र के लोगों को यातायात में होने वाली कठिनाईयों में राहत मिलेगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस हाईवे क्रॉसिंग से स्थानीय नागरिकों को समय की बचत होगी और सड़क दुर्घटनाओं की संभावना भी कम होगी।
*बरवाला-अग्रोहा रोड से गौशाला तक सडक़ मार्ग परियोजना का किया शिलान्यास*
कैबिनेट मंत्री ने बरवाला-अग्रोहा रोड से गौशाला तक सडक़ मार्ग परियोजना का भी शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र की सडक़ सुविधाओं में सुधार करेगी जिससे स्थानीय लोगों को सुविधा होगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से किसानों, व्यापारियों और आम नागरिकों को यात्रा में सुगमता मिलेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार निरंतर ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और सड़क निर्माण जैसे बुनियादी ढांचे के कामों से क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी।
श्री रणबीर सिंह गंगवा ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं और राज्य को प्रगति के रास्ते पर ले जाने में योगदान दें। कार्यक्रमों के दौरान कैबिनेट मंत्री ने नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं का शीघ्र व प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।