Wednesday, December 17, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
हरियाणा में वर्ष 2026 के लिए छुट्टियों, विशेष दिवसों की अधिसूचना जारीविकसित भारत के संकल्प में सहकारिता का होगा महत्वपूर्ण योगदान, देश में स्थापित की जाएंगी 150 चीनी मिलें: डॉ. अरविंद शर्माहरियाणा में एग्रीस्टैक के तहत 1.38 करोड़ किसानों का पंजीकरण; ओटीपी-आधारित आधार प्रमाणीकरणहांसी को मुख्यमंत्री ने दी स्वास्थ्य, सड़क व सिंचाई सुविधाओं की बड़ी सौगातहांसी बना हरियाणा का 23वां जिला, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की घोषणारोहतक: महम सहकारी चीनी मिल के पेराई सीजन का आज होगा आगाज, सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ऑनलाइन जुड़कर करेंगे शुभारंभ , 36वें पेराई सीजन पर महम चीनी मिल में होगा हवन, सम्मानित होंगे किसान , सुबह 10.30 बजे जुड़ेंगे सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्माहरियाणा सरकार ने 3 आईएएस और 5 HCS अधिकारियों का किए तबादलेमोहाली में कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्याः टूर्नामेंट में सेल्फी के बहाने करीब आए हमलावर, सिर में गोलियां मारीं, बंबीहा गैंग ने जिम्मेदारी ली
 
Haryana

हरियाणा में एग्रीस्टैक के तहत 1.38 करोड़ किसानों का पंजीकरण; ओटीपी-आधारित आधार प्रमाणीकरण

December 16, 2025 07:05 PM

हरियाणा में किसान रजिस्ट्री (एग्रीस्टैक) के तहत 1.38 करोड़ किसानों का पंजीकरण ओटीपी-आधारित आधार प्रमाणीकरण प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। यह जानकारी वित्त आयुक्त, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, डॉ. सुमिता मिश्रा ने उपायुक्तों, जिला राजस्व अधिकारियों और तहसीलदारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किसान रजिस्ट्री (एग्रीस्टैक) और डिजिटल फसल सर्वेक्षण (डीसीएस) की प्रगति की समीक्षा करते हुए दी।

 

समीक्षा के दौरान डॉ. मिश्रा ने उपायुक्तों को राजस्व और कृषि विभाग के साथ निकट समन्वय में गांव स्तर पर शिविर आयोजित कर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए, ताकि क्रियान्वयन की गति तेज की जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि किसान रजिस्ट्री और डिजिटल फसल सर्वेक्षण—दोनों—फरवरी 2026 तक पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि व्यापक कवरेज के लिए अधिकतम किसान सहभागिता और ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्रित जनसंपर्क अत्यंत आवश्यक है।

 

इस पहल को किसानों के लिए परिवर्तनकारी बताते हुए डॉ. मिश्रा ने कहा कि आधार ओटीपी-आधारित प्रमाणीकरण के माध्यम से 1.38 करोड़ फार्म आईडी बनाई जाएंगी, जिससे सटीकता, पारदर्शिता और लाभों की लक्षित आपूर्ति सुनिश्चित होगी। उन्होंने रेखांकित किया कि सटीक और समयबद्ध डेटा संग्रह से डिजिटल भूमि और फसल अभिलेख सुदृढ़ होंगे, कृषि योजनाओं का बेहतर लक्ष्यीकरण होगा और लाभों का कुशल एवं पारदर्शी वितरण संभव होगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में अतिरिक्त उपायुक्तों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो फील्ड स्तर की प्रगति की निगरानी और परिचालन मुद्दों का समाधान करेंगे, जबकि उपायुक्त अंतर-विभागीय समन्वय सुनिश्चित करने के लिए साप्ताहिक समीक्षा करेंगे।

 

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पंजीकरण प्रक्रिया कल से तीन जिलों—अंबाला, पंचकूला और फरीदाबाद में शुरू होगी। समयबद्ध पूर्णता पर जोर देते हुए डॉ. मिश्रा ने कहा कि किसान रजिस्ट्री को सीधे पीएम-किसान योजना और अन्य लाभार्थी योजनाओं से जोड़ा जाएगा, इसलिए निर्धारित समय-सीमा में पंजीकरण लक्ष्यों को पूरा करना आवश्यक है।

 

फाइल प्रोसेसिंग में अनुशासन की आवश्यकता पर बल देते हुए डॉ. मिश्रा ने कहा कि पेपरलेस पंजीकरण मामलों को किसी भी परिस्थिति में दो बार से अधिक रिवर्ट नहीं किया जाना चाहिए। निर्णय प्रक्रिया को तेज करने के लिए रिवर्ट विंडो को पांच दिनों से घटाकर 48 घंटे कर दिया गया है। उपायुक्तों और जिला राजस्व अधिकारियों को अनुमोदनों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने और विलंब व प्रक्रियात्मक बाधाओं को दूर करने के लिए सख्ती से एफआईएफओ (फर्स्ट-इन, फर्स्ट-आउट) प्रणाली का पालन करने के निर्देश दिए गए।

 

डॉ. मिश्रा ने आगे कहा कि राजस्व और कृषि विभाग संयुक्त रूप से विशेष पंजीकरण शिविर आयोजित करेंगे, ताकि भूमि अभिलेखों को कृषि संबंधी कल्याणकारी योजनाओं से निर्बाध रूप से जोड़ा जा सके।

 

निकट पर्यवेक्षण सुनिश्चित करने के लिए अंबाला, पंचकूला और फरीदाबाद में उपायुक्त, उप-मंडल मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ जिला अधिकारी क्रियान्वयन की निगरानी करेंगे। राजस्व और कृषि विभाग के संयुक्त दल कल से एग्रीस्टैक पंजीकरण शिविर शुरू करेंगे।

 

 डॉ. मिश्रा ने बताया कि अब तक लगभग 46,000 पेपरलेस पंजीकरण पूरे हो चुके हैं, जो जमीनी स्तर पर स्थिर प्रगति को दर्शाता है। उन्होंने जोर दिया कि निरंतर निगरानी, स्पष्ट जवाबदेही और मजबूत अंतर-विभागीय समन्वय डिजिटल गवर्नेंस सुधारों की सफलता की कुंजी है।

 

भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी एवं कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के सलाहकार श्री राजीव चावला ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा में भाग लिया।

 

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
हरियाणा में वर्ष 2026 के लिए छुट्टियों, विशेष दिवसों की अधिसूचना जारी विकसित भारत के संकल्प में सहकारिता का होगा महत्वपूर्ण योगदान, देश में स्थापित की जाएंगी 150 चीनी मिलें: डॉ. अरविंद शर्मा हांसी को मुख्यमंत्री ने दी स्वास्थ्य, सड़क व सिंचाई सुविधाओं की बड़ी सौगात हांसी बना हरियाणा का 23वां जिला, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की घोषणा रोहतक: महम सहकारी चीनी मिल के पेराई सीजन का आज होगा आगाज, सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ऑनलाइन जुड़कर करेंगे शुभारंभ , 36वें पेराई सीजन पर महम चीनी मिल में होगा हवन, सम्मानित होंगे किसान , सुबह 10.30 बजे जुड़ेंगे सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा
हरियाणा सरकार ने 3 आईएएस और 5 HCS अधिकारियों का किए तबादले
हरियाणा सरकार ने 6 आईएएस और 21 HCS अधिकारियों का किए तबादले
हरियाणा सरकार ने शत्रुजीत कपूर को DGP पद से हटाया,आदेश जारी हुए
सीएम नायब सिंह सैनी मंत्रिमंडल में फेरबदल संभव, या दो कैबिनेट मंत्रियों में हो सकता है फेरबदल- सूत्र हरियाणा: चरखी दादरी में स्कूल बस और रोडवेज बस में टक्कर, 11वीं की छात्रा की मौत, 18 घायल