मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रेस वार्ता
आज दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की दूसरी किस्त की गई जारी- मुख्यमंत्री
इस योजना के तहत 701965 लाभार्थी बहनों के खातों में डाली गई राशि
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के 109वें जन्मदिवस के अवसर पर लाडो लक्ष्मी ऐप का किया गया था शुभारंभ
इस ऐप पर 30 नवंबर तक 9 लाख 552 महिलाओं ने किया आवेदन जिनमें से 7 लाख 1 हजार 965 महिलाएं पाई गई पात्र
5 लाख 58 हजार 346 महिलाओं ने किया अपना आधार KYC पूरा
1 लाख 43 हजार 619 महिलाओं का वेरिफिकेशन है पेंडिंग- मुख्यमंत्री
इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह है पारदर्शी और ऑनलाइन
आवेदन पूरा होते ही 24 से 48 घंटे में सारी वेरिफिकेशन प्रक्रिया कर ली जाती है पूरी
पात्र महिलाओं को एसएमएस द्वारा सूचित कर इसी ऐप पर दोबारा जाकर लाइव फोटो खींचकर अपलोड करने का किया जाता है निवेदन
आधार डेटाबेस के माध्यम से E-KYC होने के बाद सेवा विभाग इस योजना की पेंशन आईडी कर देता है जारी
मुख्यमंत्री ने दूसरी किस्त जारी कर सभी पात्र बहनों को दी बधाई और शुभकामनाएं
हमारी सरकार ने जो संकल्प लिए उन्हें कर रहे हैं गति से पूरा- मुख्यमंत्री
हर 3 महीने में प्रदेश की महिलाओं के खाते में एकसाथ डाली जाएगी लाडो लक्ष्मी योजना के तहत धनराशि