हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया गया है, वह एक मजबूत विधायिका के बिना संभव नहीं है। इसलिए सभी प्रतिनिधियों और नागरिकों को मिलकर विधायी संस्थाओं को सशक्त बनाने में अपना योगदान देना चाहिए।
विधानसभा अध्यक्ष मंगलवार को हरियाणा विधानसभा के प्रांगण में आयोजित विधानसभा की पत्रिका ‘सदन संदेश’के विमोचन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले, मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविन्द्र कल्याण, संसदीय कार्य मंत्री श्री महीपाल ढांडा, विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा, विधायक श्री बी.बी. बत्रा, पत्रिका के सलाहकार संपादक डॉ. चंद्र त्रिखा ने पत्रिका का विमोचन किया।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, श्री विपुल गोयल, डॉ. अरविंद शर्मा, श्री श्याम सिंह राणा, श्री रणबीर गंगवा, कुमारी आरती सिंह राव और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहन लाल कौशिक भी उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में श्री हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि आज इस पत्रिका का लोकार्पण एक ऐसे विशेष स्थान पर हो रहा है जिसकी भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में विशिष्ट पहचान है। यह कैपिटोल कॉम्प्लेक्स, जहाँ हरियाणा विधानसभा स्थित है, इसकी एक ओर कार्यपालिका यानी सिविल सचिवालय स्थित है और दूसरी ओर न्यायपालिका —माननीय उच्च न्यायालय—स्थापित है, यह अपने आप में अद्वितीय और भव्य वास्तुकला का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है।
पत्रिका जन-जागरूकता बढ़ाने में निभाएगी महत्वपूर्ण भूमिका
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पत्रिका में बीते एक वर्ष के दौरान हरियाणा विधानसभा के सभी सत्रों की विस्तृत समीक्षा शामिल की गई है, जिससे आमजन को सदन की कार्यवाही की सटीक और विधिवत जानकारी प्राप्त होगी। यह पत्रिका न केवल सूचनाप्रद और रोचक है, बल्कि जन-जागरूकता बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। हरियाणा विधानसभा का यह प्रयास है कि नियमित अंतराल पर इस पत्रिका का प्रकाशन जारी रहे। पत्रिका में विधायी प्रक्रियाओं के साथ-साथ हरियाणा के सभी विधायकों और सांसदों की संपूर्ण जानकारी भी संकलित की गई है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संकल्प ‘एक देश, एक विधायिका’ के संदेश को आगे बढ़ाने का है, ताकि देशभर की सभी विधानसभाएँ और विधानमंडल एक साझा मंच पर सार्थक चर्चाएँ कर सकें और प्रभावी निर्णय ले सकें। उन्होंने कहा कि जब तक आमजन और स्थानीय संस्थाएँ विधायी व्यवस्था के प्रति जागरूक नहीं होंगी, तब तक ये संस्थाएँ पूर्ण रूप से मजबूत नहीं हो सकतीं। यह पत्रिका जनता को अवगत कराएगी कि पंचायत, स्थानीय निकाय, विधानसभा और लोकसभा की क्या-क्या भूमिकाएँ और दायित्व हैं, जिससे सभी संस्थाओं को और अधिक सशक्त बनाने में मदद मिलेगी।
श्री हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला के नेतृत्व में हरियाणा विधानसभा ने पिछले एक वर्ष में अनेक नवाचार पहलें की हैं। इनमें विधायकों के लिए ओरिएंटेशन कैंप, अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन और लोकसभा व हरियाणा सरकार के सहयोग से विभिन्न क्षमता-वृद्धि कार्यक्रम शामिल हैं। विधानसभा ने ‘एनुअल कैपेसिटी बिल्डिंग प्लान’ भी शुरू किया है, जिसके तहत आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रमों की पूरी रूपरेखा उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके कार्यों से संबंधित जानकारियाँ नियमित अंतराल पर अपडेट की जाएँगी, जिससे उनकी दक्षता और कार्यकुशलता में वृद्धि होगी।
उन्होंने कहा कि बजट सत्र के दौरान लगभग 2500 लोगों ने विधानसभा की कार्यवाही प्रत्यक्ष रूप से देखी, जबकि हाल ही में सम्पन्न हुए चार दिवसीय सत्र में लगभग 2000 दर्शक उपस्थित रहे। यह दर्शाता है कि आम जनता में विधायिका के प्रति रुचि लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सदन के भीतर सार्थक चर्चा हो और सरकार को प्रभावी सुझाव मिलें, यह हम सभी सदस्यों की सामूहिक ज़िम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सदस्यों द्वारा दिए गए उपयोगी सुझावों को पत्रिका में अवश्य स्थान दिया जाएगा।
हरियाणा की दिशा और सोच को व्यापक रूप से प्रस्तुत करेगी ‘सदन संदेश’ पत्रिका- महीपाल ढांडा
संसदीय कार्य मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने कहा कि ‘सदन संदेश’ पत्रिका का आज हुआ यह लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष की दूरदृष्टि का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा कि इस पहल से हरियाणा ही नहीं, बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी यह स्पष्ट रूप से जाना जा सकेगा कि हरियाणा किस दिशा में आगे बढ़ रहा है और प्रदेश की वास्तविक सोच क्या है। सदन में पक्ष और विपक्ष के बीच होने वाली सार्थक बहस, लोकतंत्र की खूबसूरती और जनप्रतिनिधियों व जनता के बीच संवाद की प्रक्रिया — इन सभी पहलुओं का सार इस पुस्तिका में समाहित है। यह प्रकाशन लोकतांत्रिक मूल्यों को और अधिक सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल हरियाणा की जनता के लिए उपयोगी है, बल्कि देशभर के पाठकों को भी विधानसभा की कार्यप्रणाली, सरकार की नीतियों और विपक्ष के सुझावों से अवगत कराने वाला महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जनप्रतिनिधि अपने बहुमूल्य विचार, सुझाव और संदेश इस पुस्तिका के माध्यम से व्यापक स्तर तक पहुँचाएंगे।
सदस्य अपने अनुभव और विचारों से पत्रिका को बनाएं समृद्ध - विधायक बी.बी बत्रा
विधायक श्री भारत भूषण बत्रा ने कहा कि इस पत्रिका में सदस्यों को अपने लेख, अनुभव और विचारों के माध्यम से सार्थक योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि विधायकों को भी विभिन्न स्थानों पर जाकर सीखने और नई जानकारियाँ प्राप्त करने का जो अवसर मिलता है, उन अनुभवों का लाभ इस पत्रिका के माध्यम से व्यापक रूप से साझा किया जा सकता है। उन्होंने सुझाव दिया कि पत्रिका के संस्करण नियमित रूप से प्रकाशित हों और उसमें विषयवार सामग्री को सुव्यवस्थित ढंग से शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों को प्रेरित किया जाना चाहिए कि वे बेहतर से बेहतर लेख भेजें, ताकि यह पत्रिका प्रदेश की दिशा और दृष्टि को आगे बढ़ाने में अधिक प्रभावी भूमिका निभा सके।
युवा पीढ़ी के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का मूल्यवान दस्तावेज बनेगी ‘सदन संदेश’ - डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा
हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज का यह आयोजन मात्र एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारी लोकतांत्रिक परंपराओं का एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने कहा कि ‘सदन संदेश’ पत्रिका हरियाणा विधानसभा के सदस्यों द्वारा अपने दायित्वों के परिपक्व निर्वहन का सशक्त प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जब नियत जनहित की हो, तो विचारों में भले ही भिन्नता हो, लेकिन उद्देश्य एक ही रहता है। पक्ष और विपक्ष, दोनों ही लोकतंत्र के अनिवार्य स्तंभ हैं, किंतु जब संवाद मर्यादित रहे और जनकल्याण केंद्र में हो, तब सदन की कार्यवाही नई दिशा प्राप्त करती है। यह पत्रिका उस समन्वय, संवेदनशीलता और सकारात्मक भावनाओं का जीवंत दस्तावेज है। ‘सदन संदेश’पत्रिका युवा पीढ़ी को हरियाणा की विधायी कार्यशैली और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से परिचित कराने का एक मूल्यवान माध्यम बनेगी।
इस मौके पर पत्रिका के सलाहकार संपादक डॉ. चन्द्र त्रिखा ने विस्तार से पत्रिका के प्रकाशन संबंधी जानकारी दी।