Monday, November 10, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
दिल्ली कार धमाके में आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई, बढ़ सकती है मृतकों की संख्यादिल्ली: कार धमाके की चपेट में आईं 8 अन्य गाड़ियां, आसपास की स्ट्रीट लाइटें भी टूटींदिल्ली: धमाके में घायल कई लोगों को LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया, इलाज जारीदिल्ली: लाल किले के पास जोरदार धमाका, 8 गाड़ियां जलीं, एक शख्स की मौत, कई घायललाल किले के पास कार में धमाके के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट, NIA-NSG टीमें रवानादिल्ली में भयंकर धमाके के बाद मुंबई में भी हाई अलर्ट, एक्टिव हुईं सुरक्षा एजेंसियां दिल्ली: कार में बड़ा धमाका, चपेट में आईं तीन अन्य गाड़ियों में लगी आगकेन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने जनभागीदारी और डिजिटल अभियानों के साथ देश में राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया
 
Haryana

हरियाणा विधान सभा में नियमित प्रक्रिया रहेगी प्रशिक्षण

November 10, 2025 05:41 PM

हरियाणा विधान सभा परिसर में सोमवार को अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए क्षमता निर्माण योजना का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विधान सभा अध्यक्ष श्री हरविन्द्र कल्याण और हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) के महानिदेशक श्री मनोज यादव ने प्रशिक्षण योजना का विस्तृत खाका प्रस्तुत किया। इस योजना को सिरे चढ़ाने के लिए हिपा नोडल एजेंसी रहेगी, जो कि विधायी प्रशिक्षण के लिए विशेष विंग स्थापित करेगा।

विधान सभा अध्यक्ष श्री हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि वे अतीत में शुरू किए गए कार्यों को लोक सभा के सहयोग से आगे बढ़ा रहे हैं। इसके साथ ही कार्य की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कुछ नए इनिशिएटिव लिए जा रहे हैं। उन्होंने एक बस संचालन का उदाहरण देते हुए स्पष्ट किया कि महान संस्था के घटक होने के नाते हम सबकी अपनी-अपनी विशिष्ट जिम्मेदारियां हैं। सभी की भूमिका से ही विधान सभा अपने निहित उद्देश्यों पर खरा उतर पायेगी।

उन्होंने कहा कि सरकारी कार्य, ईश्वरीय कार्य है। इसलिए हमें पूर्ण समर्पण भाव से इसे करना चाहिए। श्री कल्याण ने कहा कि परिवार का मुखिया सभी सदस्यों के हित के लिए प्रतिबद्ध रहता है। किसी भी परिवार का विकास उसके सदस्यों की सामूहिक मेहनत, अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना पर निर्भर करता है।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण की यह पहल प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत 2047’ के विजन से जुड़ी एक ठोस योजना है, जिससे संस्थागत कार्य संस्कृति में दक्षता और गतिशीलता बढ़ेगी। आने वाले समय में विधान सभा की अनुसंधान विंग को और मजबूत करेंगे तथा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक राष्ट्र-एक विधान’ के सपने को पूरा करने के लिए हर कारगर प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के मार्गदर्शन में यह कार्य समुचित ढंग से हो रहा है।

क्षमता निर्माण कार्यक्रम के माध्यम से विधान सभा सचिवालय के अधिकारी न केवल विधायी प्रक्रिया की गहराई समझेंगे, बल्कि पारदर्शी और तकनीक-आधारित कार्यप्रणाली के प्रति अधिक सक्षम बनेंगे। इस प्रशिक्षण योजना का उद्देश्य विधान सभा सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों में प्रशासनिक दक्षता, पारदर्शिता और तकनीकी समझ को और सशक्त बनाना है। आधुनिक समय में प्रशासनिक व्यवस्था तभी प्रभावी बन सकती है जब उसमें निरंतर प्रशिक्षण, नवाचार और जिम्मेदारी का भाव जुड़ा हो। उन्होंने कहा कि विधान सभा केवल विधायी कार्यों का केंद्र नहीं है, बल्कि यह सुशासन, जवाबदेही और लोकहित के सर्वोत्तम मानकों की प्रयोगशाला भी है।

हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) के महानिदेशक मनोज यादव ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विधान सभा सचिवालय की कार्य प्रणाली को अधिक व्यवस्थित और परिणाममुखी बनाएगा। उन्होंने बताया कि हिपा इस प्रशिक्षण के तहत प्रशासनिक नेतृत्व, संचार कौशल, निर्णय-निर्माण और डिजिटल प्रबंधन जैसे विषयों पर विशेष सत्र आयोजित करेगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से पूर्व लिए जा रही परीक्षा को इम्तिहान न समझें, यह सिर्फ मूल्यांकन की प्रक्रिया है। कार्यक्रम के दौरान अधिकारीगणों में विशेष उत्साह देखा गया। विधान सभा परिसर में सुशासन और सशक्त प्रशासन की नई सोच की गूंज सुनाई दी। कार्यक्रम के अंत में विधान सभा सचिव राजीव प्रसाद ने सभी अतिथियों, अधिकारियों और मीडिया कर्मियों का धन्यवाद किया।

इसके उपरांत विधान सभा अध्यक्ष श्री हरविन्द्र कल्याण ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि यह पहल हरियाणा विधान सभा को एक आधुनिक, तकनीकी और दक्ष संस्था के रूप में विकसित करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम समय-सारणी

श्रेणी

प्रकार  

तिथि  

स्थान  

श्रेणी I एवं II अधिकारी

प्रशिक्षण पूर्व मूल्यांकन  

10 नवम्बर 2025

डिवीजनल ट्रेनिंग सेंटर, हिपा, पंचकूला

श्रेणी III कर्मचारी

प्रशिक्षण पूर्व मूल्यांकन

14 नवम्बर 2025

डिवीजनल ट्रेनिंग सेंटर, हिपा, पंचकूला

चालक

प्रशिक्षण

8 नवम्बर 2025

हिपा सेंटर, पंचकूला

श्रेणी I एवं II अधिकारी

प्रशिक्षण

20, 21, 22 नवम्बर 2025

हिपा परिसर, गुरुग्राम

श्रेणी III कर्मचारी

प्रशिक्षण

20, 21 एवं 22 नवम्बर 2025

डिवीजनल ट्रेनिंग सेंटर, हिपा, पंचकूला

वॉच एंड वार्ड (सुरक्षा कर्मी)

प्रशिक्षण

21 एवं 22 नवम्बर 2025

डिवीजनल ट्रेनिंग सेंटर, हिपा, पंचकूला

सेवादार एवं सहायक कर्मचारी

प्रशिक्षण

28 नवम्बर 2025

डिवीजनल ट्रेनिंग सेंटर, हिपा, पंचकूला

 

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने जनभागीदारी और डिजिटल अभियानों के साथ देश में राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया “एक शाम शहीदों के नाम” — हरियाणा पुलिस करेगी वीर पुलिसकर्मियों के बलिदान को याद
गुरुग्राम को जाम मुक्त और सुगम यातायात वाला शहर बनाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री*
कागज रहित रजिस्ट्री के लिए बैक एंड सपोर्ट के रूप में करेगा काम आईटी सेल: डॉ. सुमिता मिश्रा
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अम्बाला की मुक्केबाज हरनूर कौर को यूथ एशियन गेम्स में रजत पदक जीतने पर बधाई
सरकार स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत, सेवाओं के विस्तार व गुणवत्ता सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध: आरती सिंह राव हरियाणा के मुख्य सचिव ने की बैंकिंग प्रगति की समीक्षा गुरुग्राम में नागरिक सुविधाओं के संचालन में किसी भी स्तर की ढिलाई या कोताही नहीं होगी स्वीकार्य : मुख्यमंत्री आईएएस अधिकारी ऋतु को लोकायुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार RDX नहीं, 350 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद- फरीदाबाद पुलिस आयुक्त का बयान