बिहार विधानसभा चुनाव के लिए हरियाणा सरकार के तेज़-तर्रार मंत्री गौरव गौतम को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। वही बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के खेल और कानून मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।
वे बिहार चुनाव में भाजपा की ओर से चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे।
गौरव गौतम हरियाणा सरकार की उपलब्धियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बिहार की जनता को बताएंगे। वे यह भी साझा करेंगे कि किस तरह हरियाणा सरकार ने विकास, सुशासन और पारदर्शिता के मॉडल पर काम करते हुए राज्य को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
गौरव गौतम ने कहा कि —
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढ़ाए हैं। हर घर तक उज्ज्वला योजना के तहत गैस, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान, जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल और किसानों के हित में अनेक योजनाओं से जनता का जीवन बदल गया है। बिहार में भी अब यही विकास यात्रा और तेज़ी से आगे बढ़ेगी।”
उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा सरकार का विजन और विकास मॉडल पूरे देश के लिए प्रेरणा बना है।
“हम बिहार के लोगों को बताएंगे कि कैसे हरियाणा में पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया, युवाओं के लिए खेल सुविधाओं का विस्तार, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुए हैं।”
गौरव गौतम ने यह भी कहा कि —
“बिहार में एक समय ऐसा था जब तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की सरकार के दौरान पूरा बिहार क्राइम, भ्रष्टाचार और लूट की नगरी बन चुका था। जनता भय और असुरक्षा के माहौल में जी रही थी।
लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में बनी एनडीए सरकार के बाद बिहार के लोगों ने अमन, विकास और चयन (शांति) की नई सुबह देखी है।”
गौरव गौतम बिहार के विभिन्न जिलों में जनसभाओं, संवाद कार्यक्रमों और बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं के साथ जुड़कर जनता को केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों से अवगत कराएंगे।
“बिहार की जनता अब विकास चाहती है, और विकास का पर्याय केवल एनडीए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में फिर एक बार एनडीए की सरकार बनेगी,” — गौरव गौतम ने कहा।