हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में नॉन स्टॉप विकास का सिलसिला लगातार जारी है। हरियाणा सरकार का एक साल हर वर्ग के लिए बेमिसाल रहा है। बीते एक वर्ष में पलवल ने भी विकास के नए आयाम छुए हैं और तेज गति से आगे बढ़ रहा है। उन्हें यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि 8 अक्टूबर 2024 के दिन ही मैंने पलवल विधानसभा से जीत दर्ज की थी। उन्होंने कहा कि पलवल में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विकास की गंगा बहाने का काम किया है। पलवल शहर का तिरंगा लाइट लगाकर सुंदरीकरण किया गया है। वहीं पलवल के आगरा चौक का स्वरूप भी पूरी तरह बदला हुआ नजर आ रहा है। महाराणा प्रताप चौक का सौंदर्यीकरण करने सहित पलवल के एलिवेटेड फ्लाईओवर आगरा चौक के पास अलग-अलग सांस्कृतिक और आकर्षित चित्र बनाकर पलवल को सजाने का काम किया गया है। वही पलवल में अलीगढ़ रोड का काम भी तेज गति से जारी है। पलवल के सिविल अस्पताल का स्वरूप भी बदल गया है। पलवल के लोगों को जिमखाना क्लब की सौगात मिली है।
*आने वाले समय में देश के मानचित्र पर अलग दिखाई देगा पलवल : गौरव गौतम*
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल में अब खिलाडिय़ों को बेहतरीन खेल सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। पिछले एक वर्ष में पलवल में जिला स्तरीय से लेकर राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिस्पर्धाएं देखने को मिली हैं। पलवल ने रेसलिंग नेटबॉल और खेल महाकुंभ जैसे बड़े टूर्नामेंट का प्रतिनिधित्व किया जिससे लोगों विशेषकर युवाओं में खेलों के प्रति रूचि में बढ़ोतरी हुई है। मुख्यमंत्री द्वारा पलवल में स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाने की घोषणा के साथ-साथ पलवल में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी गई। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विकास कार्यों की बदौलत पलवल देश के मानचित्र पर अलग ही दिखाई देगा।
*प्रधानमंत्री के “विकसित भारत” विजन को साकार करने में हरियाणा की भूमिका अहम, पलवल बनेगा मिसाल :*
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता में सबसे ऊपर है। पलवल में खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आधारभूत ढांचे के विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है, ताकि हर वर्ग तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में समान विकास की नीति पर काम हो रहा है। पलवल में आधुनिक खेल सुविधाओं का विस्तार, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, महिलाओं के लिए स्वावलंबन कार्यक्रम और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, पानी व स्वच्छता से जुड़े कार्य तेजी से पूरे करवाए जा रहे हैं। पलवल में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए जिमखाना क्लब और ओपन जिम जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। साथ ही, शिक्षा संस्थानों में डिजिटल लैब और स्मार्ट कक्षाओं की स्थापना भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत” विजन को साकार करने में हरियाणा की भूमिका अहम है और पलवल इस दिशा में एक मिसाल बनेगा। विकास की कोई भी योजना अधूरी नहीं छोड़ी जाएगी चाहे वह शहरी हो या ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी। जनता के सहयोग से पलवल को एक स्वच्छ, समृद्ध और सुंदर शहर के रूप में विकसित किया जाएगा।