Wednesday, October 08, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
जापान की डाइकिन कंपनी करेगी हरियाणा में 1000 करोड़ का निवेश, स्थापित होगा नया आरएंडडी सेंटरजापान की कुबोटा कंपनी हरियाणा में करेगी 2000 करोड़ रुपये का निवेशपंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का निधन, फोर्टिस अस्पताल ने कहा- मल्टी ऑर्गन फेलियर से दम तोड़ा; अंतिम संस्कार कल होगाUP: अयोध्या में आज बृहस्पति कुंड का उद्घाटन करेंगी वित्त मंत्री सीतारमण हिमाचल बस हादसे में 15 की मौत, राष्ट्रपति ने जताया दुखआज नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की शुरुआत करेंगे पीएम मोदीजयपुर: सावरदा पुलिया के पास गैस से भरा टैंकर पलटा, हुए कई धमाकेपंजाब में खांसी के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सिरप 'COLDRIF' बैन
 
Haryana

जापान की कुबोटा कंपनी हरियाणा में करेगी 2000 करोड़ रुपये का निवेश

October 08, 2025 02:38 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जापान दौरे पर गए राज्य के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को ओसाका स्थित कुबोटा ट्रैक्टर प्लांट का दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और हरियाणा में कृषि उपकरण निर्माण क्षेत्र में संभावित निवेश और तकनीकी सहयोग के अवसरों पर विस्तार से चर्चा की।

 

बैठक के दौरान कुबोटा कंपनी ने एक्सकोर्ट के साथ मिलकर हरियाणा में 2000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की। कुबोटा का यह निवेश हरियाणा के औद्योगिक और कृषि दोनों क्षेत्रों के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा। इससे न केवल आधुनिक कृषि तकनीक को राज्य में आएगी बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अनेक अवसर भी सृजित करेगी।

 

प्रतिनिधिमंडल में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ अमित अग्रवाल, एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. यश गर्ग और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

 

मुख्यमंत्री ने कुबोटा कंपनी की अत्याधुनिक निर्माण तकनीकों और नवाचार आधारित उत्पादन प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा कृषि प्रधान राज्य है, इसलिए हरियाणा कृषि उपकरण निर्माण का एक बड़ा केंद्र बन सकता है। उन्होंने कंपनी को हरियाणा में निवेश करने और स्थानीय स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया। कुबोटा के अधिकारियों ने हरियाणा में निवेश करने को लेकर गहरी रुचि दिखाई।

 

प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा सरकार की उद्योग-अनुकूल नीतियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार निवेशकों को आकर्षित करने के लिए एक सशक्त औद्योगिक वातावरण तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में उद्योग स्थापित करने के लिए सरल और पारदर्शी प्रक्रियाएं अपनाई गई हैं, जिससे निवेशकों को शीघ्र अनुमतियाँ मिल सकें।

 

राज्य सरकार ने “ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस” को बढ़ावा देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया है, जिससे सभी आवश्यक स्वीकृतियाँ एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध हो जाती हैं। हरियाणा में विकसित औद्योगिक क्लस्टर, उत्कृष्ट परिवहन नेटवर्क, कुशल मानव संसाधन और विद्युत आपूर्ति जैसी सुविधाएँ निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करती हैं।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
जापान की डाइकिन कंपनी करेगी हरियाणा में 1000 करोड़ का निवेश, स्थापित होगा नया आरएंडडी सेंटर फरीदाबाद:आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी मेले का मंगलवार को होगा समापन, सूरजकुंड, फरीदाबाद मेला मैदान में 2 अक्टूबर को शुरू हुआ था छह दिवसीय दीवाली मेला, केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल होंगे समापन समारोह के मुख्यातिथि पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा करेंगे समापन समारोह की अध्यक्षता मंगलवार शाम 4 बजे होगा स्वदेशी मेले का समापन नए आपराधिक कानूनों में प्रदर्शनी ने लोगों की जगाई रुचि - डॉ. सुमिता मिश्रा हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आगामी 9 अक्तूबर को सुबह 11 बजे नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मंत्रिपरिषद की बैठक होगी लाडवा विजयदशमी के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की करी कामना
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कर कमलों द्वारा 5719 ग्राम पंचायतों, 114 पंचायत समितियों और 3 जिला परिषदों को राज्य वित्त आयोग की दूसरी किस्त जारी करने हेतु 404 करोड़ 79 लाख की अनुदान राशि आज जारी करते हुए
हरियाणा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मिलेगा 13,000 रुपये का फेस्टिवल एडवांस प्रभजोत सिंह को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के विशेष सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलने पहुंचे कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह राव नरेंद्र हरियाणा कांग्रेस के नए अध्यक्ष, हाईकमान ने उदयभान को हटाया; भूपेंद्र हुड्डा को फिर नेता प्रतिपक्ष बनाया