Monday, November 17, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
चंडीगढ़ प्रेस क्लब (सीपीसी) के नियमित सदस्य और पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार नलिन आचार्य का निधन,उनका अंतिम संस्कार आज (रविवार), 16 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे, चंडीगढ़ स्थित सेक्टर 25 स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा।साइबर ठगी के पीड़ितों को अब लोक अदालत के माध्यम से तुरंत मिलेगा रुका हुआ पैसाऑपरेशन ट्रैक-डाउन: हरियाणा पुलिस ने 9 दिनों में 2000 से अधिक अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुँचाया; रोहित गोदारा गैंग का ₹10,000/- का इनामी सदस्य गिरफ्तारश्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में भीषण ब्लास्ट, 7 की मौत और 30 घायल, 300 फीट दूर मिले मानव अंग बिहार चुनाव 2025: बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने सम्राट चौधरी को जीत की बधाई दीबिहार चुनाव 2025: सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर बाहर निकलेतमिलनाडु के तांबरम में एयरफोर्स का ट्रेनर विमान क्रैश हुआ, पायलट सुरक्षितबिहार चुनाव 2025 रिजल्ट: हाजीपुर सीट से बीजेपी के अवधेश सिंह 13186 वोटों से आगे
 
Entertainment

“जानलेवा इश्क़” का ट्रेलर रिलीज़ – प्यार, रहस्य और मर्डर की दास्तान है फिल्म

August 18, 2025 01:19 PM

स्टेज ऐप हरियाणवी सिनेमा में एक बार फिर बड़ा धमाका करने जा रहा है। “जानलेवा इश्क़”, एक ऐसी फिल्म जो प्यार और अपराध की सीमाओं को धुंधला कर देती है, का ट्रेलर अब रिलीज़ हो चुका है। इस ट्रेलर ने दर्शकों में रोमांच और उत्सुकता दोनों को दोगुना कर दिया है। ट्रेलर को दर्शकों कि तरफ से खूब प्यार मिल रहा है। ट्रेलर देखकर दर्शकों का कहना है कि यह फिल्म दृश्यम और हसीन दिलरूबा जैसी बॉलीवुड की फिल्मों को टक्कर देगी। फिल्म 22 अगस्त को STAGE OTT ऐप पर रिलीज  होगी। फिल्म में बॉलीवुड के स्टार एक्टर महेश बलराज, हरियाणा सिंगर और एक्टर विक्रम मलिक से लेकर ईशवरा आर्य और अर्चना राव जैसे कलाकारों ने काम किया है। फिल्म को जाने-माने निर्देशक हेमंत आर प्रदीप ने डायेक्टर किया है। फिल्म को लेकर डायरेक्टर का कहना है कि हरियाणा में अब तक तरह की रोमांस थ्रिलर और क्राइम सस्पेंस से भरी फिल्म नहीं आई है। यह फिल्म हरियाणा के दर्शकों को अलग दिखाएगी कि कैसे हरियाणवी इंडस्ट्री में भी अब नए अंदाज के धमाकेदार कंटेंट बन रहे हैं।

 कहानी – प्यार, शक़ और एक मर्डर की गुत्थी :

“जानलेवा इश्क़” की कहानी एक गुमशुदगी से शुरू होती है। पुलिस जब केस की तहकीकात करती है तो धीरे-धीरे खुलते हैं रिश्तों के राज़, झूठ और अनकहे किस्से। हर किरदार किसी न किसी शक़ के घेरे में आता है, और इसी बीच सामने आता है एक मर्डर, जो इस कहानी को और पेचीदा बना देता है।

फिल्म यह सवाल खड़ा करती है —

  • क्या प्यार इंसान को अपराध की ओर धकेल सकता है?

  • क्या सच और झूठ के बीच कोई रेखा बचती है?

  • और क्या हर रिश्ता उतना ही पाक होता है जितना वह दिखता है?

स्टारकास्ट – दमदार चेहरे और किरदार

फिल्म में हरियाणवी इंडस्ट्री के नामचीन चेहरे एक साथ दिखाई देंगे।

  • विक्रम मालिक – एक ऐसा शख़्स जिसकी जद्दोजहद पूरी कहानी की धुरी बनती है।

  • इश्वर आर्या – एक रहस्यमय किरदार, जिसकी मौजूदगी हर पल नए सवाल खड़े करती है।

  • महेश बलराज – गहरी अदाकारी के लिए मशहूर, इस बार नज़र आएंगे एक अहम रोल में।

  • अर्चना राव – स्त्री किरदारों की मजबूती और संवेदनशीलता को परदे पर सजीव करती हुईं।

हर कलाकार अपनी परफॉर्मेंस से फिल्म के इमोशनल और थ्रिलिंग टोन को और गहराई देते हैं।

 निर्देशन – हेमंत आर प्रदीप की नई पेशकश

इस फिल्म का निर्देशन किया है हेमंत आर प्रदीप ने, जिन्होंने हरियाणवी सिनेमा में एक नई शैली और भाषा को गढ़ने की कोशिश की है। क्राइम, लव और थ्रिलर के मेल को उन्होंने एक सिनेमैटिक पैकेज में पिरोया है।

 

सोशल मीडिया पर ट्रेलर का जलवा

ट्रेलर रिलीज़ के कुछ घंटों में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर दर्शकों ने इसे “हरियाणवी इंडस्ट्री की अब तक की सबसे इंटेंस थ्रिलर” कहा। गानों और बैकग्राउंड स्कोर ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा है। दर्शक फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। ट्रेलर पर दर्शकों के जो कमेंट आ रहे हैं उनमें कहा जा रहा है कि यह हरियाणा की बड़ी सुपरहिट साबित होगी।

हरियाणवी सिनेमा की नई पहचान :

“जानलेवा इश्क़” सिर्फ़ एक फिल्म नहीं बल्कि हरियाणवी इंडस्ट्री के लिए नई दिशा है। STAGE ऐप लगातार लोकल कहानियों को असली अंदाज़ में पेश कर रहा है और जानलेवा इश्क़ उसी का एक सशक्त उदाहरण है। हरियाणवी इंडस्ट्री लगातार आगे बढ़ रही है और जिस तरह के नए कंटेंट अब STAGE ऐप पर आ रहे हैं, उससे लगता है कि जल्द ही हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री पंजाबी इंडस्ट्री से भी आगे निकल जाएगी।

ट्रेलर लिंक - https://youtu.be/m9kvOSN1scg

Have something to say? Post your comment
More Entertainment News
एक्टर धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी, स्वस्थ होकर लौटे घर अभिनेता गोविंदा की तबीयत बिगड़ी, बेहोश होकर गिरने के बाद अस्पताल में भर्ती ईशा देओल बोलीं- धर्मेंद्र के निधन की खबरें गलतः उनकी हालत स्थिर, रिकवर कर रहे; राजनाथ ने पहले शोक जताया, फिर पोस्ट हटाई महाभारत में कर्ण का किरदार निभाने वाले TV और फिल्म अभिनेता पंकज धीर का निधन ऑस्कर विनर हॉलीवुड एक्ट्रेस डाएन कीटन का 79 साल की उम्र में निधन पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का निधन, फोर्टिस अस्पताल ने कहा- मल्टी ऑर्गन फेलियर से दम तोड़ा; अंतिम संस्कार कल होगा
पंजाबी मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन
विदेशी धरती पे फौगाट के गीत "सक्सेस वाली लाइन" का पोस्टर किया लांच
कांटा लगा गर्ल` शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन, कार्डियक अरेस्ट ने छीन लीं सांसें बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का निधन