हरियाणा के सूचना , जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक (प्रशासनिक) श्रीमती वर्षा खांगवाल आज आईएएस के पद पर पदोन्नत हो गई हैं।
भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय द्वारा हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) के 15 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में नियुक्त करने के बारे में अधिसूचना जारी की गई है। इनको अगले आदेश तक प्रोबेशन पर हरियाणा कैडर आवंटित किया गया है।
श्रीमती वर्षा खांगवाल वर्ष 2004 बैच की एचसीएस अधिकारी हैं , इन्होने अपने बैच में एचसीएस परीक्षा को टॉप किया था। श्रीमती खांगवाल वर्तमान में सूचना , जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक ( प्रशासनिक) के पद पर सेवारत हैं।
इससे पहले , श्रीमती वर्षा खांगवाल पंचकूला में अतिरिक्त उपायुक्त रही हैं , इसी प्रकार , वे यूटी चंडीगढ़ , हरियाणा के शिक्षा विभाग , शूगर मिल , हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण , एचएसआईआईडीसी समेत कई विभागों में विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुकी हैं।
श्रीमती खांगवाल की पदोन्नति पर सूचना , जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।