हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि तेजस्वी यादव के दो वोटर कार्ड सामने आने से कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एटम बम फट गया है। अगर तेजस्वी यादव ने दो-दो वोटर कार्ड बनवा रखे हैं तो उनमें समर्थकों ने शायद 100-100 कार्ड बनवा रखे होंगें।
श्री विज आज यहां चण्डीगढ में मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
श्री विज ने कहा कि ‘‘मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि फर्जी वोटरों की पैरवी फर्जी नेता ही दहाड-दहाड कर रहे हैं’’। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का दायित्व व संवैधानिक अधिकार है कि वो तय करें कि जायज, ठीक व वास्तविक मतदाता ही वोट दे सकें क्योंकि संविधान ने सरकार चुनने का अधिकार वास्तविक मतदाताओं को ही दिया है। उन्होंने कहा कि इससे विपक्ष की पोल खुल गई है।
-----------