हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि मिलेनियम सिटी गुरूग्राम में सीवरेज व जल भराव इत्यादि की समस्या को ठीक करने व निपटने के लिए वर्तमान राज्य सरकार पूरा प्रयास कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार इंजीनियरों से योजनाएं बनवा रही है क्योंकि बने हुए शहर में नाले-नालियां बनाना कठिन कार्य होता है परंतु हमारी सरकार इस पर कार्य कर रही है जबकि तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा योजनाएं न बनाए जाने की वजह से मिलेनियम सिटी गुरूग्राम के लोग इस समस्या को भुगत रहे हैं।
श्री विज आज चण्डीगढ में मीडिया कर्मियों द्वारा कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सूरजेवाला द्वारा गुरूग्राम में जलभराव, कूडा इत्यादि के संबंध में उठाए गए सवाल के बारे में पूछे सवालों का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि जब कोई भी शहर बसता है तो मूलभूत सुविधाएं बसने से पहले बनाई जाती है। नाले, सीवरेज, पेयजल की लाईनें पहले डाली जाती है और इसी प्रकार से पानी निकासी के नाले भी पहले ही बनाए जाते है। लेकिन जिस समय गुरूग्राम बसना शुरू हुआ, उन दिनों में कांग्रेस की सरकार थी, और सूरजेवाला जी इस बारे में रिकार्ड निकाल कर देख लें।
उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि यदि इनको ज्ञान होता कि दिल्ली के साथ एक शहर बसने जा रहा है इसलिए इनके द्वारा नाले-नालियां पहले ही बनाई जानी चाहिए थी। सडकें पहले ही बनाई जानी चाहिए थी और इसके लिए योजनाएं पहले ही बनाई जानी चाहिए थी