Sunday, July 13, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
मुख्यमंत्री का आह्वान- ज्यादा से ज्यादा लोग पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठा बिजली बिल करें कम चंपावत-पिथौरागढ़ पुलिस का बड़ा एक्शन, नेपाल बॉर्डर के नजदीक 10.23 करोड़ की MDMA ड्रग्स बरामदबौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा एक महीने के दौरे पर लेह लद्दाख पहुंचे दिल्ली: सदर बाजार में एक दुकान में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूदखड़गे जी को अपने देश और अपने देश के लोगों व प्रधानमंत्री पर भरोसा नहीं है इनको विदेशियों पर भरोसा है’’ - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विकेंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा विस अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण से कईं अहम विषयों पर चर्चा कीप्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन विद्यार्थी विकसित भारत के संकल्प को करें साकार — मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
Haryana

हरियाणा के गेस्ट टीचर्स की मांग: अनुभव आधारित नियमितीकरण, वेतनमान और सुविधाएं लागू हों

July 12, 2025 09:29 PM

हरियाणा में HTET (Haryana Teacher Eligibility Test) पास गेस्ट टीचर्स को नियमित करने या उनके अनुभव के आधार पर लाभ देने की कोई ठोस नीति वर्तमान में लागू नहीं है, विशेष रूप से 2014 में भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद। पहले की सरकारों, जैसे कांग्रेस सरकार (2005-2014), ने गेस्ट टीचर्स की नियुक्ति शुरू की थी, लेकिन 2019 में पारित हरियाणा अतिथि शिक्षक सेवा अधिनियम ने केवल उनकी सेवा को 58 वर्ष की आयु तक सुरक्षित करने और वेतन में समय-समय पर संशोधन का प्रावधान किया,
 न कि नियमितीकरण या अनुभव आधारित लाभ।उनकी मुख्य मांग है कि हरियाणा सरकार अन्य भाजपा शासित राज्यों (जैसे झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, और राजस्थान) की तरह अनुभव आधारित नीति बनाए, जिसमें TET पास गेस्ट टीचर्स को नियमितीकरण, वेतनमान, और अन्य लाभ दिए जाएं।  कि भाजपा ने 2014 के चुनावी घोषणापत्र में गेस्ट टीचर्स को नियमित करने का वादा किया था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ।
अन्य भाजपा शासित राज्यों की नीतियां
झारखंड:
TET पास पारा शिक्षकों को 2020 में नियमित करने की नीति लागू की गई, जिसमें   वेतनमान, मातृत्व अवकाश, और 60 वर्ष तक सेवा जैसे लाभ दिए गए।
अनुभव को आधार बनाकर गैर-TET शिक्षकों को भी विभागीय परीक्षा के माध्यम से नियमित करने का प्रावधान है।
उत्तर प्रदेश:
UPTET पास गेस्ट टीचर्स को 68,500 शिक्षक भर्ती में 25% वेटेज और पास अंकों में छूट दी गई।
Super TET जैसी प्रक्रियाओं के माध्यम से गेस्ट टीचर्स को नियमित करने की नीति लागू की गई, जिसमें अनुभव को प्राथमिकता दी जाती है।
मध्य प्रदेश:
MPTET पास गेस्ट टीचर्स को नियमित भर्ती में प्राथमिकता दी जाती है, और उनके अनुभव के आधार पर विशेष भर्ती अभियान चलाए जाते हैं।
राजस्थान:
REET पास गेस्ट टीचर्स को नियमित करने के लिए उनके अनुभव को ध्यान में रखा जाता है, और विशेष भर्ती प्रक्रियाएं शुरू की गई हैं।नियमितीकरण की कमी: अन्य भाजपा शासित राज्यों के विपरीत, हरियाणा में गेस्ट टीचर्स के लिए कोई स्पष्ट अनुभव आधारित नियमितीकरण नीति नहीं है।
कम वेतन और सुविधाएं: गेस्ट टीचर्स को नियमित शिक्षकों की तुलना में कम वेतन और सुविधाएं मिलती हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है।PGT के वेतनमान मे पिछले 6 मंगाई भत्ता DA बंद किया हुआ है .
हरियाणा सरकार से सवाल: जब झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, और राजस्थान जैसे भाजपा शासित राज्य अपने TET पास गेस्ट टीचर्स को अनुभव के आधार पर नियमित कर रहे हैं, तो हरियाणा में क्या समस्या है? 2014 के घोषणापत्र में किए वादे पूरे क्यों नहीं हुए? हजारों HTET पास गेस्ट टीचर्स सालों से कम वेतन पर काम कर रहे हैं, । हम मांग करते हैं कि हरियाणा सरकार तुरंत अनुभव आधारित नीति बनाए, गेस्ट टीचर्स को नियमित करे, और उन्हें वेतनमान, पेंशन, और अन्य सुविधाएं दे.

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
मुख्यमंत्री का आह्वान- ज्यादा से ज्यादा लोग पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठा बिजली बिल करें कम
खड़गे जी को अपने देश और अपने देश के लोगों व प्रधानमंत्री पर भरोसा नहीं है इनको विदेशियों पर भरोसा है’’ - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल वि
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा विस अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण से कईं अहम विषयों पर चर्चा की
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन विद्यार्थी विकसित भारत के संकल्प को करें साकार — मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
पारिवारिक संबंध बिगड रहे हैं, जिस पर काफी गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए’’- अनिल विज
हमारा लक्ष्य सिर्फ आँखों की रोशनी नहीं, बल्कि हरियाणा के भविष्य को उज्जवल बनाना: आरती सिंह राव जल्द आ सकता है हरियाणा जन विश्वास विधेयक हरियाणा सरकार इंजीनियरिंग कार्यों की निगरानी के लिए "चीफ मिनिस्टर इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट क्वालिटी मॉनिटर्स" के रूप में युवाओं की लेगी सेवाएं मुख्यमंत्री का निर्देश: कृषि नलकूपों को चरणबद्ध ढंग से सौर ऊर्जा से जोड़ा जाए