Thursday, July 10, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
एसवाईएल को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और हरियाणा व पंजाब के मुख्यमंत्रियों की सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई सार्थक चर्चा, अगली बैठक 5 अगस्त को आयोजित की जाएगीसूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग में डॉ साहिब राम गोदारा बने अतिरिक्त निदेशकहरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली से विचार विमर्श कर गुरुग्राम जिले की कार्यकारिणी नियुक्तियां की गईचंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुएचंडीगढ: CET की परीक्षा की तारीख़ों का हुआ ऐलान 26 और 27 जुलाई को होगी CET की परीक्षा, दो शिफ्टों में करवाई जाएगी CET की परीक्षा , हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से परीक्षा का शेड्यूल किया गया जारीमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बिजनौर दौरा, उत्तर प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह की माता के निधन पर किया शोक प्रकटपूरी घटना TMC द्वारा प्रायोजित है- कोलकाता कॉलेज रेप मामले पर बोले भाजपा सांसद बिप्लब देबअविश्वास प्रस्ताव के बाद जगतार सिंह व श्रीमती मीनू जाखल पंचायत समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए पुन: मनोनीत
Delhi

एसवाईएल को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और हरियाणा व पंजाब के मुख्यमंत्रियों की सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई सार्थक चर्चा, अगली बैठक 5 अगस्त को आयोजित की जाएगी

July 09, 2025 09:55 PM

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी. आर. पाटिल की अध्यक्षता में बुधवार को नई दिल्ली में एसवाईएल को लेकर हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों की सौहार्दपूर्ण माहौल में सार्थक चर्चा हुई।

बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान के अलावा केन्द्रीय सचिव देबाश्री मुखर्जी, हरियाणा के मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग अग्रवाल सहित सिंचाई विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगली बैठक 5 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज की बैठक में सार्थक चर्चा हुई है और पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी यह कहा है कि यह मुद्दा खत्म होना चाहिए, क्योंकि ज्यादा लंबा समय हो चुका है।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस विषय पर सही परिणाम अवश्य निकलेंगे। पंजाब व हरियाणा दोनों भाई हैं और आज भी आपसी प्यार व भाईचारे के साथ एक ही आंगन में रहते हैं। अगली बैठक में बातचीत से अवश्य ही बेहतर हल निकलेगा और इसके सकारात्मक परिणाम आएगें।

Have something to say? Post your comment
More Delhi News
नई दिल्ली स्टेशन का नाम ‘अटल बिहारी वाजपेयी रेलवे स्टेशन' किया जाए, सांसद खंडेलवाल ने रेल मंत्री को लिखा पत्र दिल्ली में संदिग्ध परिस्थिति में चार लोगों की मौत, एक कमरे में बंद थे सभी, दम घुटने की आशंका दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रक्रिया का दूसरा चरण अगले सप्ताह शुरू होगा
सहकार आंदोलन को पुर्नजीवित करने में अहम भूमिका अदा करेगा हरियाणाः डाॅ अरविंद शर्मा
सोमवार को नई दिल्ली में सहकारिता मंत्रालय की महत्वपूर्ण बैठक होगी केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे अध्यक्षता सभी राज्यों के सहकारिता मंत्री, प्रशासनिक सचिवों के साथ करेंगे बैठक मंथन बैठक में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा हरियाणा भवन में पौधारोपण करके भारत मण्डपम जाएंगे कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा सहकारी क्षेत्र की योजनाओं की समीक्षा, विचारों का आदान-प्रदान और भविष्य की योजना पर होगा मंथन दिल्ली सरकार ने 2025-26 के लिए मौजूदा शराब नीति को जारी रखने के प्रस्ताव को दी कैबिनेट से मंजूरी
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने आज केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल मुलाकात की
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने आज देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
आम आदमी पार्टी ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की, पीएम मोदी को लिखेंगे पत्र