इंदौर से मेघालय के शिलांग हनीमून मनाने गए कपल लापता हो गए थे, जिसके बाद पति राजा रघुवंशी की लाश मिली थी। अब इस कहानी में नया ट्विस्ट आया है। पत्नी सोनम रघुवंशी यूपी के गाजीपुर के एक ढाबे पर मिली है। कहा जा रहा है कि उसने सरेंडर किया है और उसके साथ ही तीन और लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। इंदौर के लापता दंपत्ति के मामले में मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने ट्वीट किया, "राजा हत्याकांड में 7 दिनों के भीतर मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मध्य प्रदेश के 3 हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है, एक महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है और एक अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है।"