Wednesday, May 21, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जाएंगे करनाल , जेल ट्रेनिंग अकादमी का करेंगे उद्घाटन , जेल मंत्री डॉ अरविंद शर्मा करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता जेल अधिकारियों, कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए करनाल जेल में तैयार की गई है अकादमी बाद दोपहर 4 बजे होगा उद्घाटन, गृह व जेल विभाग के आला अधिकारी रहेंगे मौजूदराज्य सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है: मुख्यमंत्री नायब सिंह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज करनाल में करेंगे हरियाणा की पहली आधुनिक जेल प्रशिक्षण अकादमी का उद्घाटन - डॉ. सुमिता मिश्रापश्चिमी कमान के सेना कमांडर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से की मुलाकात महाराष्ट्र: एनसीपी नेता छगन भुजबल ने ली मंत्री पद की शपथऑपरेशन सिंदूर' का संदेश लेकर 22 मई को पांच देशों की यात्रा पर रवाना होगा डेलिगेशनमुख्यमंत्री ने समालखा में सेवा साधना एवं ग्राम विकास केन्द्र परिसर में ऋषिकुलम् वेलनेस सेंटर का किया उद्घाटनविकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक आयोजित
Haryana

पश्चिमी कमान के सेना कमांडर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से की मुलाकात

May 20, 2025 07:32 PM

पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने आज यहां हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की।

 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने राष्ट्र की अखंडता की रक्षा में “ऑपरेशन सिंदूर” के दौरान भारतीय सेना, विशेष रूप से पश्चिमी कमान के अनुकरणीय प्रदर्शन की सराहना की। सेना कमांडर ने भी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नागरिक-सैन्य सहयोग के सभी पहलुओं में प्रदेश सरकार द्वारा अटूट समर्थन के लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और राज्य प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

बैठक में सेना कमांडर ने अग्निवीरों के सेवा-पश्चात रोजगार का मुद्दा उठाया। मुख्यमंत्री ने उन्हें अवगत कराया कि हरियाणा राज्य मंत्रिमंडल ने पुलिस विभाग में पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती में अग्निवीरों के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान को स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने सैन्य सेवा के बाद अग्निवीरों के लिए नौकरी के अवसर सुनिश्चित करके उनके भविष्य को सुरक्षित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अग्निवीरों की सहायता और उनके कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए हैं।

 

बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री ने उन चुनिंदा क्षेत्रों में सेना कैंटीन खोलने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला, जो आवश्यक मानदंडों और नियमों को पूरा करते हैं। सेना कमांडर ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस मामले पर जल्द ही विचार कर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।

 

बैठक में सेना कमांडर ने सेना कर्मियों की महत्वपूर्ण आवास आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सेना कल्याण आवास संगठन को भूमि आवंटित करने का भी आग्रह किया।

 

बैठक के दौरान कई अन्य मामलों पर भी चर्चा की गई, जिनमें भूतपूर्व सैनिकों का कल्याण, शहीदों के लिए अनुग्रह राशि का प्रावधान, भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए नौकरी में आरक्षण कोटे का सख्त क्रियान्वयन आदि शामिल हैं।  साथ ही सैनिक और अर्ध सैनिक कल्याण विभाग में कर्मचारियों की कमी को दूर करने की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई ताकि इसका कुशल संचालन सुनिश्चित किया जा सके।

 

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जाएंगे करनाल , जेल ट्रेनिंग अकादमी का करेंगे उद्घाटन , जेल मंत्री डॉ अरविंद शर्मा करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता जेल अधिकारियों, कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए करनाल जेल में तैयार की गई है अकादमी बाद दोपहर 4 बजे होगा उद्घाटन, गृह व जेल विभाग के आला अधिकारी रहेंगे मौजूद राज्य सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है: मुख्यमंत्री नायब सिंह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज करनाल में करेंगे हरियाणा की पहली आधुनिक जेल प्रशिक्षण अकादमी का उद्घाटन - डॉ. सुमिता मिश्रा मुख्यमंत्री ने समालखा में सेवा साधना एवं ग्राम विकास केन्द्र परिसर में ऋषिकुलम् वेलनेस सेंटर का किया उद्घाटन विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक आयोजित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राखीगढ़ी में 20 करोड़ लागत की तीन विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण
संत-महापुरुष सम्मान विचार एवं प्रसार योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय श्री गुरु गोरखनाथ प्रकटोत्सव का आयोजन
युवाओं को खेलों में प्रोत्साहित करने के साथ-साथ नौकरी देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है सरकार: गौरव गौतम ऑपरेशन सिंदूर’ की ऐतिहासिक सफलता के उपलक्ष्य में विभिन्न स्थानों पर तिरंगा यात्रा का आयोजन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 152 करोड़ 87 लाख रुपये लागत की 30 परियोजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास