Saturday, May 17, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
पाक खुफिया एजेंसी को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में हरियाणा की यूट्यूबर समेत 6 गिरफ्तारभाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सहकारिता मंत्री की अगुवाई में निकली तिरंगा यात्राहरियाणा HBSE 10 बोर्ड का रिजल्ट घोषित हुआआज से फिर शुरू होगा IPL, 3 जून को खेला जाएगा फाइनल मुकाबलाभारत को गर्व है', दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर भाला फेंकने पर PM मोदी ने नीरज चोपड़ा को दी बधाईराष्ट्रीय हित सर्वोपरि, मुझे जहां जरूरत होगी वहां मिलूंगा', सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर बोले शशि थरूरकेदारनाथ धाम में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षितगीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद के जन्मदिवस पर आयोजित उत्सव में मुख्यमंत्री ने लिया संतजनों से आशीर्वाद
Haryana

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सहकारिता मंत्री की अगुवाई में निकली तिरंगा यात्रा

May 17, 2025 01:42 PM
भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान व पीओके में आतंकी ठिकानों को सटीक निशाने के साथ ध्वस्त करके जो शौर्य दिखाया था, उसके सम्मान में भाजपा द्वारा संगठनात्मक जिला गोहाना में निकाली गई तिरंगा यात्रा में  कड़ी धूप के बीच हजारों नागरिकों ने सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की अगुवाई में अपनी भागीदारी करते हुए  देशभक्ति की भावना का इजहार किया।
 
शनिवार को गोहाना में राजकीय महिला महाविद्यालय मोड़ से प्रारंभ तिरंगा यात्रा की अगुवाई सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली द्वारा की गई। शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए हजारों की भीड़ ने विभिन्न महापुरुषों की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। आमजन को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है। आज हमारी सेना का जोश, जज्बा उच्च स्तर पर पहुंच चुका है। तकनीकी व मानसिक तौर पर मजबूत भारतीय सेना ने पाकिस्तान की धरती से आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए जो घिनौना कृत्य पहलगाम में किया गया था, उसके जवाब में भारतीय सेना के प्रहार से पाकिस्तान थर्राने पर विवश हो गया। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि भारतीय सेना के जवानों ने ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवाद व आतंकियों को तबाह करने का काम किया। पाकिस्तान द्वारा भारतीय रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की गई तो हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तान के विभिन्न वायुसेना ठिकानों को ध्वस्त करते हुए पाकिस्तान को बड़े संकट में डाल दिया था। उन्होंने कहा कि आज देश की जनता सैनिकों को वीरता व कामयाबी के लिए उनके सम्मान में तिरंगा यात्राओं के माध्यम से अपनी भावना का इजहार कर रही है।
 
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि सेना ने अपने पराक्रम से पाकिस्तान की नींद हराम करते हुए बड़ा नुकसान पहुंचाया व पहलगाम में हमारे निर्दोष नागरिकों की हत्या का बदला लिया। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि पाकिस्तान गोली चलाएगा तो भारत उसका जवाब गोले से देगा। उन्होंने कहा कि भारत अब पाकिस्तान से केवल आतंकवाद और पीओके पर ही बात करेगा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। आज गांवों में महिलाओं में भारतीय सेना के प्रति इतना जोश है कि वो गांव-गांव सिन्दूर यात्रा निकाल रही हैं। आज देश में लोगों के मन मे हमारी सेना के प्रति सम्मान बढ़ा है और इसी सम्मान को दर्शाने के लिए जगह-जगह तिरंगा यात्राओं के माध्यम से आमजन अपनी भावना को व्यक्त कर रहे हैं। इस अवसर पर गोहाना प्रभारी डॉ किरण कलकल, तिरंगा यात्रा संयोजक व भाजपा वरिष्ठ नेता प्रदीप सांगवान, कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा की धर्मपत्नी डॉ रीटा शर्मा, नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी विरमानी, भाजपा गोहाना जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र मलिक, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ धर्मबीर नांदल, तीर्थ राणा, जसबीर दोदवा, बलराम कौशिक, रीना शर्मा, भूपेंद्र मुदगिल, प्रवीण खुराना समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, आमजन उपस्थित रहे।
Have something to say? Post your comment
More Haryana News
पाक खुफिया एजेंसी को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में हरियाणा की यूट्यूबर समेत 6 गिरफ्तार
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद के जन्मदिवस पर आयोजित उत्सव में मुख्यमंत्री ने लिया संतजनों से आशीर्वाद
मानवता को एक सूत्र में पिरोने सहित शांति व भाईचारे का संदेश दे रहा है विश्व शांति केंद्र : मुख्यमंत्री
सुरेश कुमार व अन्य पदोन्नत हो मंत्री के सैक्ट्री बने
हरियाणा में 12वीं बोर्ड रिजल्ट, 85.66% स्टूडेंट्स पासः टॉपर के 497/500 नंबर, 3 सब्जेक्ट 100/100; टॉप थ्री में 3 कॉमर्स, एक आर्ट्स स्टूडेंट,मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं दी हरियाणा: अंबाला कैंट में अंबाला डोमेस्टिक एयरपोर्ट के पास सुरक्षा सख्त चंडीगढ़: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ले रहे हैं विशेष बैठक बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव सहित तमाम आला अधिकारी है मौजूद प्रदेश के सभी कमिश्नर, डीसी, एसपी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के साथ जुड़े बैठक में वर्तमान माहौल को देखते हुए खास पहलुओं पर हो रहा हैं मंथन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दें रहे हैं खास निर्देश
महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य पर जिला बार एसोसिएशन में कार्यक्रम का किया गया आयोजन
पंचकुला में बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, शुक्रवार और शनिवार को सभी शिक्षण रहेंगे बंद , प्रशासन की तरफ से जारी किए गए आदेश
हरियाणा सरकार ने 13 आईएएस अधिकारियों के किये तबादले