Thursday, May 01, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
भाखड़ा नंगल डैम पर पंजाब पुलिस की बढ़ी तादाद, DIG की अगवाई में लगाई गई पुलिस,पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा हमें फैसला मंजूर नहीं , पानी हम नहीं जाने देंगे भाखड़ा डैम पर पंजाब पुलिस तैनात, केंद्र ने BBMB का डायरेक्टर बदला, हरियाणा कोटे का अफसर लगायाकांग्रेस ने देश के लिए कुछ भी नहीं किया:नायब सैनी, हरियाणा के मुख्यमंत्रीकांग्रेस का ध्यान सिर्फ कुर्सी बचाने पड़ता - नायब सैनी,मुख्यमंत्रीपहलगाम आतंकी हमले से जुड़े मामले में दायर अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज प्रधानमंत्री मोदी आज मुंबई में वेव्स शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगेजम्मू-कश्मीर के पहलगाम पहुंचे NIA के DG सदानंद दातेपाकिस्तानी नागरिकों को भारत ने दी राहत, देश छोड़ने के लिए बढ़ाई गई समय सीमा
Haryana

हरियाणा के स्कूलों में चलेगा स्वास्थ्य जीवन अभियान,स्कूली बच्चों के लिए स्वास्थ्य शिक्षा शुरु करने वाला पहला राज्य हरियाणा

April 23, 2025 01:11 PM
चंडीगढ़। ग्लोबल हेल्थ एंड एजुकेशन पर यूनेस्को चेयर के लिए भारत के राष्ट्रीय प्रतिनिधि प्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं स्वास्थ्य जागरूकता के पैरोकार डॉ. राहुल मेहरा ने हरियाणा के स्कूली बच्चों के लिए प्रदेश व्यापी स्वास्थ्य अभियान शुरू करने का ऐलान किया है। जिसका नाम ‘कांउटडाउन टू ए हेल्दी लाइफ: ‘5-4-3-2-1-0’ दिया गया है।
तरंग हेल्थ अलायंस के कार्यकारी चेयरमैन राहुल मेहरा ने बुधवार को चंडीगढ़ में बताया कि बचपन में ही स्वस्थ आदतों को जीवनशैली में शामिल करने के उद्देश्य से इस अभियान की शुरुआत हरियाणा से हो रही है। तरंग हेल्थ अलायंस के साथ साझेदारी करने वाला पहला राज्य बना है, जहां स्कूल पाठ्यक्रम में व्यवस्थित स्वास्थ्य शिक्षा को शामिल किया गया है। अप्रैल 2024 से हरियाणा के 12 सरकारी स्कूलों में इस कार्यक्रम का पायलट प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक संचालित किया गया है, जिससे यह स्पष्ट हुआ है कि रोज़मर्रा की सरल गतिविधियां भी स्वास्थ्य परिणामों में बड़ा बदलाव ला सकती हैं।
डॉ. मेहरा ने बताया कि भारत में औसत आयु केवल लगभग 70 वर्ष है, जबकि जापान में यह 85 वर्ष है। दुर्भाग्यवश, एक औसत भारतीय केवल 60 वर्ष की उम्र तक ही "स्वस्थ" रह पाता है। डॉ. मेहरा ने इस बात पर ज़ोर दिया कि इसका सबसे प्रभावी समाधान रोकथाम है,और इसकी शुरुआत स्कूलों में स्वास्थ्य शिक्षा से होती है। आदतों के निर्माण की सबसे महत्वपूर्ण खिडक़ी स्कूल के वर्षों में ही खुली होती है।
डॉ.राहुल मेहरा ने कहा कि हमने हरियाणा से अभियान की शुरुआत इसलिए की, क्योंकि इस राज्य ने स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति असाधारण प्रतिबद्धता दिखाई है। राज्य सरकार ने तरंग हेल्थ अलायंस को अपने सार्वजनिक शिक्षा तंत्र के साथ निकटता से काम करने की अनुमति देकर जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य शिक्षा के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि हरियाणा इस जनजागरूकता और व्यवहार परिवर्तन के राष्ट्रीय अभियान का अग्रणी राज्य बनेगा।
डॉ राहुल मेहरा ने कहा, "यदि दीर्घकालिक स्वास्थ्य में सुधार लाना चाहते हैं, तो इसकी शुरुआत बच्चों से करनी होगी। 5-4-3-2-1-0 अभियान हरियाणा को एक सरल और वैज्ञानिक ढांचा प्रदान करता है। अभियान में छह दैनिक स्वास्थ्य आदतों को एक आसान काउंटडाउन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि ये आदतें केवल बच्चों के लिए नहीं बल्कि इसका उद्देश्य परिवारों और स्कूलों को एकजुट कर स्वास्थ्य की एक सकारात्मक संस्कृति विकसित करना है। स्कूलों से अपेक्षा की जा रही है कि वे इस अभियान को प्रार्थना सभाओं में शामिल करें, छात्रों से स्वास्थ्य प्रतिज्ञा लें, पोस्टर प्रतियोगिताओं जैसे रचनात्मक आयोजनों के ज़रिए इसे मज़बूत करें और पीटीएम व सामुदायिक सत्रों के माध्यम से माता-पिता को भी इसमें भागीदार बनाएं।
बाक्स---
5--प्रतिदिन पांच बार फल और सब्जय़िों का सेवन करें
4--दिन में कम-से-कम चार बार साबुन और पानी से हाथ धोएं (शौच के बाद, नाश्ते, दोपहर और रात के भोजन से पहले)
3--प्रतिदिन तीन बार प्रोटीन युक्त भोजन लें।
2--मनोरंजन के लिए स्क्रीन समय को दो घंटे या उससे कम रखें
1--प्रतिदिन कम-से-कम एक घंटा शारीरिक गतिविधि में भाग लें
0--तंबाकू, मीठे पेय पदार्थ और नमकीन पैक्ड स्नैक्स से दूर रहें।
Have something to say? Post your comment
More Haryana News
भाखड़ा डैम पर पंजाब पुलिस तैनात, केंद्र ने BBMB का डायरेक्टर बदला, हरियाणा कोटे का अफसर लगाया
कांग्रेस ने देश के लिए कुछ भी नहीं किया:नायब सैनी, हरियाणा के मुख्यमंत्री
कांग्रेस का ध्यान सिर्फ कुर्सी बचाने पड़ता - नायब सैनी,मुख्यमंत्री पंचकूला - वक़्फ सुधार जन जागरण अभियान सम्मेलन* कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनकर किया गया सम्मानित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली मौजूद विधायक शक्ति रानी शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद मुस्लिम समुदाय और अन्य लोग भी कार्यक्रम में मौजूद वक्र संशोधन पर की जाएगी चर्चा हरियाणा सरकार के 2912 कर्मचारी आज को सेवानिवृत्त (रिटायर)होंगे आशिमा बराड़ को गुरुग्राम, पी.सी. मीणा को बनाया नूंह जिले का प्रभारी
चंडीगढ़: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बड़ा बयान,पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा जल वितरण के संबंध में दिए गए बयान को आश्चर्यजनक बताया
पंजाब में अपनी राजनीति चमकाने के लिए तथ्यों को दरकिनार कर जनता को भ्रमित करने का यह प्रयास— नायब सिंह सैनी
हरियाणा विस अध्यक्ष ने गठित की विधान सभा की 5 और कमेटियां
आज अक्षय तृतिया के शुभ अवसर पर जिला बार एसोसिएशन पंचकूला के द्वारा भगवान श्री परशुराम जी का* *जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया