Saturday, July 12, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
पारिवारिक संबंध बिगड रहे हैं, जिस पर काफी गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए’’- अनिल विजहमारा लक्ष्य सिर्फ आँखों की रोशनी नहीं, बल्कि हरियाणा के भविष्य को उज्जवल बनाना: आरती सिंह रावजल्द आ सकता है हरियाणा जन विश्वास विधेयकहरियाणा सरकार इंजीनियरिंग कार्यों की निगरानी के लिए "चीफ मिनिस्टर इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट क्वालिटी मॉनिटर्स" के रूप में युवाओं की लेगी सेवाएंमुख्यमंत्री का निर्देश: कृषि नलकूपों को चरणबद्ध ढंग से सौर ऊर्जा से जोड़ा जाएमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विकास परियोजनाओं में अनाधिकृत अनुबंध वृद्धि पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई के दिए आदेश चण्डीगढ़ / "हरियाणा HCS के प्रमोशन को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई:2002 बैच के अफसरों की FIR-जांच रद्द करने की मांग; 14 को DPC की मीटिंग"हरियाणा में भूकंप: रिएक्टर स्केल पर 4.1 की तीव्रता; गुरुग्राम, रोहतक के बीच केंद्र, घरों से निकले लोग
Haryana

हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या के पहली फ्लाइट को प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट का उद्धघाटन कर किया रवाना

April 14, 2025 10:58 AM

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में भारत रत्न बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर के आदर्शों को आत्मसात करते हुए उनके जन्म स्थल से लेकर शिक्षा, दीक्षा व महानिर्वाण स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करते हुए प्रेरणादायक संदेश दिया है। केंद्र सरकार का लक्ष्य  वंचित, गरीब, शोषित, पीड़ित वर्ग के अधिकारों की रक्षा करना व उनके जीवन का उत्थान करना है। सरकार अपने वादे के अनुरूप हवाई चप्पल पहनने वाले गरीब लोगों द्वारा देखे गए हवाई सफर के सपने को साकार कर रही है। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से हवाई सेवाओं का शुभारंभ प्रदेश को देगा नई ऊंची उड़ान।

प्रधानमंत्री श्री मोदी सोमवार को हिसार में भारत रत्न बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से हवाई सेवाओं के शुभारंभ व टर्मिनल-2 के शिलान्यास अवसर पर आयोजित संकल्प की उड़ान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मुख्य मंच पर बाबा साहेब के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री को हरियाणा आगमन पर किसान की समृद्धि व खुशहाली का प्रतीक गेहूं की बालियों को पुष्प गुच्छ भेंट किए तथा पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया। उन्होंने गुरु जंभेश्वर, महाराजा अग्रसेन व अग्रोहा धाम को भी श्रद्धापूर्वक नमन किया।

केंद्र सरकार की हर नीति, योजना, फैसला बाबा साहेब को समर्पित : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि आज का दिन समाज के अंतिम व्यक्ति, गरीबों, वंचितों के उत्थान को समर्पित है चूंकि बाबा साहेब की जयंती के पावन अवसर पर श्री कृष्ण की भूमि का श्री राम की भूमि से सीधा जुड़ाव हुआ है और अनेक बड़ी विकास परियोजनाओं का शुभारंभ हरियाणा की जनता के लिए किया जा रहा है। केंद्र व हरियाणा सरकार की हर नीति, हर योजना व हर फैसला हमारे प्रेरणा स्रोत डा.भीमराव अंबेडकर को समर्पित है। उन्होंने कहा कि गरीब, शोषित व जरूरतमंद लोगों के जीवन में बदलाव लाने का सपना पूरा करने का लक्ष्य केंद्र सरकार ने देखा है, उसे पूरा करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निरंतर तेजी से विकास करवाना ही हमारा मूल मंत्र है और इसी मंत्र पर चलते हुए हरियाणा से अयोध्या धाम के लिए हवाई सेवा की शुरुआत हुई है। बाबा साहब का जीवन संघर्ष जीवन संदेश हमारी सरकार की 11 सालों की यात्रा का प्रेरणा स्तंभ बना है।

2014 से पहले मात्र 74 और अब देश में 150 से अधिक एयरपोर्ट विकसित :

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश दुनिया में भारत की पहचान कायम हो रही है। उन्होंने बताया कि देश में आजादी के 70 साल के कार्यकाल में साल 2014 से पहले महज 74 एयरपोर्ट होते थे किंतु आज यह आंकड़ा 150 को भी पार कर गया है। इसके अतिरिक्त लगभग 90 एरोड्रम उड़ान योजना से जुड़ चुके हैं और 600 से अधिक रूट पर उड़ान योजना के तहत हवाई सेवाएं चल रही है जहां कम पैसों में हवाई यात्रा की जा रही है। उन्होंने कहा कि एयरलाइन कंपनी ने भी 2000 नए हवाई जहाज का आर्डर दिया है, जितने ज्यादा हवाई जहाज आएंगे उतने ही ज्यादा नौकरी के अवसर बढ़ेंगे। इसके अतिरिक्त जहाज की मेंटेनेंस से जुड़ा बड़ा सेक्टर भी रोजगार के अवसर और बढ़ाएगा। हिसार का यह नया एयरपोर्ट हरियाणा के नौजवानों के सपनों को नई ऊंचाइयां देगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका वादा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज में उड़ेगा और आज यह वादा पूरे देश में चारों तरफ पूरा होता दिख रहा है। पिछले 11 साल में करोड़ों भारतीयों ने पहली बार हवाई सफर किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार जहां एक तरफ कनेक्टिविटी पर फोकस कर रही है वहीं दूसरी तरफ गरीब, कल्याण और सामाजिक न्याय भी सुनिश्चित कर रही है और यही बाबा साहब का सपना था व यही संविधान निर्माताओं की आकांक्षा थी।

बाबा साहेब व चौ.चरण सिंह को भाजपा सरकार ने दिया भारत रत्न सम्मान :

प्रधानमंत्री ने डा.भीमराव अंबेडकर व किसान हितैषी चौ.चरण सिंह को अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि ऐसी महान विभूतियों की कांग्रेस सरकार ने अनदेखी की थी लेकिन भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान दोनों महान शख्सियत को उनका मान सम्मान देते हुए भारत रत्न से सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संविधान को केवल वोट बैंक के हथियार के रूप में उपयोग किया है जबकि संविधान में एससी, एसटी, ओबीसी के लिए अधिकार दिए गए हैं उनको दरकिनार करते हुए कांग्रेस ने सोची समझी रणनीति के तहत गरीबों, वंचितों को उनके अधिकारों से दूर रखने का काम किया है। उन्होंने कहा कि संविधान की भावना है सभी के लिए समान नागरिक संहिता हो लेकिन कांग्रेस ने कभी इसे लागू करने का काम नहीं किया। उत्तराखंड में भाजपा सरकार ने समान नागरिक संहिता को मजबूती से लागू करने का काम किया है।

वंचितों को दिया सुलभ जीवन का अधिकार :

प्रधानमंत्री ने कहा आजादी के बाद 70 सालों तक केवल मात्र 16 प्रतिशत नल से जल आता था जिसमें सबसे ज्यादा प्रभावित एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग था लेकिन भाजपा सरकार ने अपने शुरुआत के करीब 6-7 साल के कार्यकाल में ही 12 करोड़ से अधिक ग्रामीण घरों में नल कनेक्शन उपलब्ध कराए हैं और आज गांवों के 80 प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंच रहा है, हमारा संकल्प है कि हर घर तक नल से जल पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि शौचालय के अभाव में सबसे अधिक खराब स्थिति इन्हीं समाज की थी और आज 11 करोड़ से अधिक शौचालय बनवाकर वंचितों को उनके मान-सम्मान के साथ सुलभ जीवन देने का काम किया गया है। उन्होंने बताया कि वक्फ कानून में संशोधन के बाद पूरे देश में आदिवासी की जमीन को हिंदुस्तान के किसी कोने में वक्फ बोर्ड हाथ नहीं लगा पाएगा।

यह रहे मौजूद :

इस अवसर पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल, हरियाणा के नागरिक उड्डयन एवं शहरी विकास मंत्री विपुल गोयल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा, सांसद धर्मबीर सिंह, राज्यसभा सांसद किरण चौधरी व सुभाष बराला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली सहित प्रदेश के अन्य मंत्रीगण व विधायक गण मौजूद रहे।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
पारिवारिक संबंध बिगड रहे हैं, जिस पर काफी गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए’’- अनिल विज
हमारा लक्ष्य सिर्फ आँखों की रोशनी नहीं, बल्कि हरियाणा के भविष्य को उज्जवल बनाना: आरती सिंह राव जल्द आ सकता है हरियाणा जन विश्वास विधेयक हरियाणा सरकार इंजीनियरिंग कार्यों की निगरानी के लिए "चीफ मिनिस्टर इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट क्वालिटी मॉनिटर्स" के रूप में युवाओं की लेगी सेवाएं मुख्यमंत्री का निर्देश: कृषि नलकूपों को चरणबद्ध ढंग से सौर ऊर्जा से जोड़ा जाए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विकास परियोजनाओं में अनाधिकृत अनुबंध वृद्धि पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई के दिए आदेश चण्डीगढ़ / "हरियाणा HCS के प्रमोशन को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई:2002 बैच के अफसरों की FIR-जांच रद्द करने की मांग; 14 को DPC की मीटिंग" हरियाणा में भूकंप: रिएक्टर स्केल पर 4.1 की तीव्रता; गुरुग्राम, रोहतक के बीच केंद्र, घरों से निकले लोग
हरियाणा में आठ नगर निगम के लिए नॉमिनेटेड पार्षदों की लिस्ट हुई जारी, प्रदेश के 21 जिलों की 72 नगरपालिकाओं में भी नामिनेटड पार्षद की लिस्ट भी हुई जारी
सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग में डॉ साहिब राम गोदारा बने अतिरिक्त निदेशक