Thursday, November 20, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
एसआईआर चरण II में मतदाता गणना प्रपत्रों का 98.54% वितरण पूराजनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने गुरुग्राम में भगवा झंडी दिखाकर रवाना किए 26 नए रोड रोलरहरियाणा में जिला परिषदों, डीआरडीए के लिए लिंक अधिकारी नामितइंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल–2025 : छात्रों में विज्ञान के प्रति रुझान बढ़ाने का बड़ा कदमदसवीं पास पेंटर अरविंद की कलम महोत्सव में अपनी बेहतरीन चित्रकला से भर रही हैं अनोखे रंगहरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग का इंडस्ट्री से जोड़ने पर फोकससीआईएसएफ में 11,729 नए कांस्टेबल/जीडी शामिलवर्तमान आधुनिक समय में देश-प्रदेश की लोक संस्कृति को बचाने काम कर रहे हैं कलाकार
 
Haryana

कांग्रेस बापू-बेटा की पार्टी, कांग्रेस राज में खुलेआम नौकरियों की बोलियां लगती थी : मनोहर लाल

May 13, 2024 08:11 PM
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के 10 साल कांग्रेस के 60 साल पर भारी पड़ रहे हैं। इन 10 सालों में नरेंद्र मोदी ने देश के सभी वर्गों के लिए बराबर काम किया है। किसान हो या मजदूर, युवा हो या महिला मोदी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों की प्रगति और उनके हितों में ठोस कदम उठाए हैं। पूर्व सीएम सोमवार को कलानौर में भाजपा उम्मीदवार अरविंद शर्मा के समर्थन में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे।
पूर्व सीएम ने कहा कि इन 10 सालों में देश की अर्थव्यवस्था में जबरदस्त सुधार हुआ है। कांग्रेस के राज में जहां देश विश्व में अर्थव्यवस्था के लिए लिहाज से 11वें स्थान पर था, आज पांचवें स्थान पर है और आने वाले 2 सालों में देश विश्व की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल होगा।
भाजपा के स्टार प्रचारक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा ने जिस प्रकार से गरीबों के लिए लड़ाई लड़ने का काम किया है और गरीब आदमी अपने आप को खुश महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि गरीबों की खुशी कांग्रेस से सहन नहीं हो रही है और वह हैरान है कि पिछले 50 सालों में कांग्रेस जो काम नहीं कर पाई भाजपा ने 10 साल में कर दिया।
मनोहर लाल ने कहा कि अब चुनाव के समय में कांग्रेस के लोग लोगों के बीच में जाकर झूठ बोलकर वोट लेने का काम करेंगे, लेकिन लोगों को कांग्रेस के झूठ में नहीं आना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्य सेवक के रूप में उन्होंने साढे नौ साल तक प्रदेश की सेवा की है और इस दौरान उन्होंने बिना खर्ची बिना पर्ची नौकरी देने का काम किया है। जबकि कांग्रेस के राज में खुलेआम नौकरियों की बोलियां लगा करती थी। आज प्रदेश का शायद ही कोई ऐसा गांव होगा जहां पर 50 से कम व्यक्ति नौकरी लगे हों। प्रदेश सरकार के इस फैसले से युवाओं में शिक्षा के प्रति एक बार फिर से जागृति पैदा हुई है जबकि इससे पहले उनका शिक्षा से विश्वास उठ गया था।
मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस बापू-बेटा की पार्टी है। पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सभी 10 सीटों पर चुनाव हार गई थी, लेकिन कांग्रेस को सोनीपत और रोहतक सीटों का हार का दुख था, बाकी 8 सीटों की हार का उसे कोई दुख नहीं था। इस बार अपने इस दुख को कम करने के लिए केवल रोहतक में चुनाव लड़ने का फैसला किया। उन्होंने कलानौर को हरिद्वार का दूसरा रूप बताते हुए कहा कि यह धरती इतनी पवित्र है कि यहां से मिला हुआ आशीर्वाद खाली नहीं जाता।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस लोगों को मुफ्तखोर बनाना चाहती है। वह महिलाओं को एक-एक लाख रुपए देने का वादा करती है लेकिन नरेंद्र मोदी ने 2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का काम किया है और इस बात का वादा किया है कि 3 करोड़ और महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बहनों को ड्रोन की ट्रेनिंग देने का काम किया गया है और आज स्थिति यह है की बहनों को ड्रोन दिए गए हैं। आज हरियाणा में खाद का छिड़काव भी खेतों में ड्रोन से हो रहा है। भाजपा स्टार प्रचारक मनोहर लाल ने पूरे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में एक तरफा माहौल होने का दावा करते हुए कहा कि हम सभी लोकसभा सीट बड़े भारी अंतराल से जीत रहे हैं।


अब 20 लाख रुपए तक का लोन मोदी की गारंटी पर : अरविंद शर्मा

भाजपा उम्मीदवार अरविंद शर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल की सरकार ने कोई भी वर्ग ऐसा नहीं छोड़ा जिसके लिए काम ना किया हो। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की गारंटी आज लोगों को खूब भा रही है। अब युवाओं को 20 लाख रुपए तक का लोन बिना किसी गारंटी के देने का काम केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है ताकि युवा अपना रोजगार स्थापित कर सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने युवाओं को जिस प्रकार से बिना खर्ची बिना पर्ची नौकरी देने का काम किया है वह निश्चित तौर पर एक बड़ा उदाहरण है। सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने टेक्नोलॉजी के माध्यम से सब कुछ ऑनलाइन कर लोगों को लाइन में लगने से छुटकारा दिलाने का काम किया है।


पहले लगती थी सिलेंडर के लिए तीन दिन लाइन : रामचंद्र जांगड़ा
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि प्रदेश और केंद्र की सरकार ने अपने कार्यों से लोगों का विकास करने का काम किया है। रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि देश ने इस दौरान प्रगति की है और देश मजबूत हुआ है। पहले दुनिया बोलती थी और भारत सुनता था लेकिन आज भारत बोलता है और दुनिया सुनती है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि देश में जिस प्रकार से आज काम हो रहा है वह निश्चित तौर पर इस बात का सूचक है कि देश 2047 में विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में खड़ा होगा और भारत विश्व गुरु का दर्जा एक बार फिर अपना हासिल करेगा।

यह रहे मौजूद
हरियाणा सरकार में मंत्री बिशंभर वाल्मीकि ,पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल, जिला अध्यक्ष रणवीर ढाका, प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल व सुनीता डांगी, लोकसभा चुनाव प्रभारी राजीव जैन, पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा, शमशेर खरकड़ा, पूर्व विधायक सरिता नारायण, प्रदेश सचिव रेनू डाबला प्रदेश सह मीडिया प्रभारी शमशेर खरक पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश भाटिया अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सूरजमल किलोई जिला महामंत्री सुखबीर चंदेलिया मुख्य रूप से मौजूद थे।



Have something to say? Post your comment
More Haryana News
एसआईआर चरण II में मतदाता गणना प्रपत्रों का 98.54% वितरण पूरा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने गुरुग्राम में भगवा झंडी दिखाकर रवाना किए 26 नए रोड रोलर हरियाणा में जिला परिषदों, डीआरडीए के लिए लिंक अधिकारी नामित दसवीं पास पेंटर अरविंद की कलम महोत्सव में अपनी बेहतरीन चित्रकला से भर रही हैं अनोखे रंग हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग का इंडस्ट्री से जोड़ने पर फोकस सीआईएसएफ में 11,729 नए कांस्टेबल/जीडी शामिल वर्तमान आधुनिक समय में देश-प्रदेश की लोक संस्कृति को बचाने काम कर रहे हैं कलाकार हरियाणा के 15 लाख 81 हजार 908 किसानों के खाते में कुल 316.38 करोड़ रुपये की राशि भेजी गई - कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के कोयंबटूर से किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत जारी की 21वीं किस्त
पीएम-किसान निधि की 21वीं किस्त जारी - हरियाणा के 15.82 लाख किसानों के खातों में आये 316.38 करोड़ रुपये