विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के तहत बुधवार को रेवाड़ी जिला के गांव साल्हावास, बांबड़, जाटूसाना, गुरावड़ा, ढयोढई व लालपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है जिसका आमजन प्रभावी रूप से लाभ उठा रहे हैं।
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के तहत कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव जाटूसाना व गुरावड़ा में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कोसली के विधायक श्री लक्ष्मण सिंह यादव ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि ‘विकसित और आत्मनिर्भर’ भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भारत के युवाओं को विभिन्न राष्ट्र निर्माण कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए शुरू किए गए ‘मेरा युवा भारत’ पोर्टल पर युवा पंजीकरण कराने के प्रति उत्साहित नजर आ रहे हैं और रुचि लेकर ‘मेरा युवा भारत’ पोर्टल पर पंजीकरण करा रहे हैं।
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’कार्यक्रम के तहत ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’के माध्यम से अपने अनुभव साझा करते हुए जाटूसाना निवासी महेश कुमार ने बताया कि उसके घर की हालत खराब होने पर उसने सरकार की डॉ. भीमराव अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत आवेदन किया था, जिसके उपरांत उसे सरकार से बिना किसी परेशानी व कार्यालयों के चक्कर लगाए 80 हजार रुपए मिले। लाभार्थियों ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंत्योदय व गरीब कल्याण से संबंधित योजनाएं चलाकर गरीबों का दिल जीत लिया है। लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को गरीब हितैषी बताते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।
‘मेरा युवा भारत’ संगठन का उद्देश्य है युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण में शामिल करना और ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ भारत निर्माण की दिशा में उनकी भूमिका को मजबूत करना है।
यह पोर्टल शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाना और ‘आत्मनिर्भर व विकसित’भारत के लिए युवा शक्ति को एक साथ लाने का प्रयास है। संकल्प यात्रा के दौरान एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया।
क्रमांक: 2023