Friday, May 09, 2025
Follow us on
Haryana

डिप्टी सीएम ने स्विमिंग के खिलाडियों को सम्मानित किया

December 06, 2023 07:20 PM

हरियाणा के उपमुख्मंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने जींद जिला के गांव रामराय में दो एकड़ में बनाए जाने वाले नौगामा खाप चबूतरा की नींव रखी और अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख देने की घोषणा की। वे आज जुलाना विधानसभा क्षेत्र के गांव रामराय, गतौली ,जुलाना का दौरा कर रहे थे।          उपमुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के बरसाती पानी की निकासी के लिए सरकार ने 160 करोड़ रूपए खर्च कर घग्गर नदी तक बरसाती पानी को पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने गांव वालों की मांग पर कहा कि यदि गांव की पीएचसी सभी मापदंडों को पूरा करती है तो इसको सीएचसी में जल्द ही अपग्रेड किया जाएगा। उन्होंने रामराय गांव में स्वीमिंग पूल की मांग को लेकर कहा कि इस गांव में हमारे पूरे प्रदेश के सबसे अच्छे तैराक हैं और खिलाडिय़ों को और प्रोत्साहन देने के लिए अधिकारी इसका प्रपोजल बनवाकर मुख्यालय भिजवाएं  ताकि इसको अमलीजामा पहनाया जा सके और ग्राम पंचायत जिला परिषद से लड़कियों के लिए अलग से एक छोटा स्वीमिंग पूल तैयार करवाएं। इस दौरान उन्होंने गांव में स्वीमिंग विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित भी किया।  उपमुख्यमंत्री ने गांव गतौली में आयोजित जनसभा में कहा कि गांव में एचआरडीएफ से व्यायामशाला को जल्द ही बनवा दिया जाएगा। गांव में चल रहे स्कूलो की बिल्डिंग को कंडम घोषित करवाने उपरांत वे सर्व शिक्षा अभियान से पुन: उसका निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव की गली निर्माण से सम्बंधित समस्या को कोई भी गांव वासी ग्राम दर्शन पोर्टल पर डाल सकता है। उन्होंने कहा कि अब जुलाना से सीधा नैशनल हाईवे पानीपत की तरफ निकाला जाएगा जिसका फायदा सीधा जुलाना वासियों को होगा।  जुलाना में ब्रहाम्ण धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री को जोरदार स्वागत किया गया। ब्रहाम्ण सभा ने धर्मशाला के लिए जमीन दिलवाए जाने पर आभार व्यक्त किया। डिप्टी सीएम ने जुलाना में एक लाईब्रेरी बनवाने  और जुलाना शहर के अन्दर के रोड़ को जल्द ही दोबारा बनवाने एवं उसके दोनों तरफ गंदे पानी की निकासी के लिए ड्रेन बनवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जुलाना शहर के चौक का भगवान परशुराम के नाम पर किया जाएगा।          उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि पहले जींद जिला को पिछड़ा हुआ जिला कहा करते थे अब जिला में वर्तमान सरकार द्वारा करोड़ों रूपए के विकास कार्य करवाए गए है।  वर्तमान सरकार द्वारा मैडिकल कॉलेज की नींव रखी गई और अब गुडगांव व फरीदाबाद की तर्ज पर जींद में 19 मंजिला मैडिकल कॉलेज की इमारत बनावाई गई है जो कि हरियाणा की सबसे ऊंची सरकारी बिल्डिंग है। उन्होंने कहा कि मार्च 2024 में यहां ओपीडी शुरू हो जाएगी।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
पंचकुला में बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, शुक्रवार और शनिवार को सभी शिक्षण रहेंगे बंद , प्रशासन की तरफ से जारी किए गए आदेश
हरियाणा सरकार ने 13 आईएएस अधिकारियों के किये तबादले
सरकार ने जो कदम उठाया...वो बिल्कुल सही', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले विनय नरवाल के पिता ऑपरेशन सिंदूर' के बाद PAK सीमा सटे सभी जिलों समेत हरियाणा-पंजाब के एयरबेस पर हाई अलर्ट
पंजाब के नेताओं को शर्म आनी चाहिए जो युद्ध जैसी परिस्थिति में एकता दिखाने के बजाए हरियाणा का पानी रोक रहे हैं : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
जब प्रधानमंत्री ने कह दिया कि सेना निर्णय लें कि कब और कहां हमला करना है तो यह सेना को ही करने देना चाहिए : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
पाकिस्तान कांग्रेस का बच्चा है, इसीलिए कांग्रेस पाकिस्तान के हक में हिंदुस्तान की फौजों का मनोबल गिराना चाहती है : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचे राहुल गांधी, पत्नी हिमांशी से करेंगे मुलाकात
हरियाणा सरकार ने 6 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी मंत्रीमंडल की बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में जानकारी देते हुए