सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों एक यात्रा शुरू करने को कहा
विकसित भारत संकल्प यात्रा इसका नाम दिया है
2047 तक भारत विकसित देशों की श्रेणी में आ जाए इसको लेकर सभी विभागों की तैयारी है
जनता से भी उम्मीद है कि उनको भी तैयारी करनी चाहिए
जनता में बड़ा अभियान बनाने की योजना शुरू की है
अलग - अलग गांवों में रथ जाएंगे जहां कार्यक्रम भी होंगे
सीएम ने कहा 15 नवम्बर से आदिवासी क्षेत्रों में शुरू हो चुकी है
सीएम ने कहा जो भी जिसकी उपलब्धि है उसको जनता को बताया जाएगा , सरकार की योजनाओं के नाते से सुविधाएं दी जाएंगी
हमने विचार किया है कि 26 जनवरी तक चलेगा कार्यक्रम
50 दिन का बड़ा कार्यक्रम बनाया जाए , 5 से 7 हजार तक कार्यक्रम होंगे
एलईडी की वैन चलना शुरू होगा , 60 से 75 वैन चलेंगीजींद में स्कूली छात्राओं के साथ यौनशोषण मामंले पर सीएम ने कहा कि गिरफ्तारी कर ली गई है
इसमें छात्राओं के परिवार के लोगों से भी बात की है
सीएम ने कहा इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नही करेंगे
सीएम ने कहा कि इस तरह की घटनाएं शर्मनाक है , इस तरह के मामलों में सख्त कार्यवाही करेंगे जैसे अब किया है
12 साल उम्र की बच्ची से रेप पर फांसी की सजा का प्रवधान किया है
सीएम ने कहा विषय मेरे ध्यान में है अभी उनसे बात की है
सीएम ने कहा इसको सॉल्व किया जाता है
इसके बारे में जानकारी नही दी जा सकती हैमुख्यमंत्री ने कहा की सफाई कर्मचारियों की मांगों को पिछले दिनों माना है
जो कर्मचारी अपने शहर को स्वच्छता के मापदंड में लाएंगे उनके कर्मचारियों को 12 हजार वार्षिक प्रोत्साहन दिया जाएगा
नगर पालिका , नगर परिषद और नगर निगम के सभी कर्मचारियों के लिए होगी योजना
सीएम ने कहा 4 किस्तों में दी जाएगी प्रोत्साहन राशि
20 करोड़ अतरिक्त इन कर्मचारियों के खातों में जाएगा
जिस वर्ष का सर्वेक्षण होगा उसकी रिपोर्ट के अनुसार राशि दी जाएगीChandigarh
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान दयालु स्कीम के तहत 1964 लाभपात्रों को 74 करोड़ डाल चुके है
आज 44 करोड़ की राशि 1159 लाभार्थियों को डाल रहे हैमुख्यमंत्री ने कहा जहरीली शराब मामले में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की है
l13 लाइसेंस रद्द कर दिया है 2 करोड़ का जुर्माना किया है
यमुनानगर में 3 मुकदमे और अंबाला में 3 मुकदमे दर्ज किए है
सीएम ने कहा लाइसेंस धारक तीन लोग है जिन्हें डिफाल्टर घोषित कर दिया है , इनके बेंड्स रद्द कर दिए है , 41 सब बेंड्स के लाइसेंस भी रद्द कर दिए है।