Friday, May 09, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य पर जिला बार एसोसिएशन में कार्यक्रम का किया गया आयोजनMEA प्रेस कॉन्फ्रेंस: पूंछ में PAK हमले में 2 छात्रों की मौत- विदेश सचिवPM मोदी से मुलाकात के बाद वरिष्ठ सैन्य अधिकारी प्रधानमंत्री आवास से रवानाजम्मू-कश्मीर के उरी में सीमा पार से फिर गोलाबारी शुरूवित्त मंत्री सीतारमण ने साइबर सुरक्षा पर बैंकों से मुलाकात कर तैयारी जानीPAK ने भारत के एयर स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश की- विदेश सचिव मिसरीजम्मू के सतवारी में आसमान में देखी गई हलचल, इंडिया ने फ्लाइंग ऑब्जेक्ट पर किया फायरभारतीय नौसेना ने कराची पोर्ट को किया तबाह, समुद्र से किए ताबड़तोड़ हमले
Haryana

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोनीपत की सिसाना गौशाला में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत,गोवंश के शेड के निर्माण के लिए 70 लाख रुपए देने की घोषणा की

October 01, 2023 04:31 PM
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोनीपत के गांव सिसाना की गौशाला में आयोजित 121वें वार्षिक उत्सव में बोलते हुए कहा कि गौ सेवा हमारी सबसे प्राचीन संस्कृतियों में से एक है,जिसका वर्णन इतिहास में भी मिलता है। यही नहीं गौ माता का वर्णन भगवान श्री कृष्ण के समय में भी मिलता है जब भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उठाने के समय में गौ माता का अभिषेक करवाया था और उसी दिन को गोपाष्टमी के दिन के रूप में पूजा जाता है। 

        उन्होंने इस मौके पर 
 सिसाना गौशाला को इसी साल में 51 लाख रुपए बतौर अनुदान देने की भी घोषणा की और कहा कि इससे पूर्व में भी 42 लाख रुपए इस गौशाला को अनुदान राशि के रूप में दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस गौशाला में 7 हजार तक गोवंश के लिए यथावत अनुदान दिया जाएगा। 7 हजार से ऊपर के 1 हजार गोवंश के लिए सिसाना में ही 16 एकड़ में स्थापित शेड के लिए 70 लाख रुपए भी गौशाला को दिए जाएंगे। यही नहीं गौ सेवा आयोग की ओर से 25 एकड़ में अनुसंधान केंद्र भी स्थापित किया जाएगा जिसमें देशी नस्ल की गाय की प्रजाति को आगे बढ़ाने,गौ मूत्र और गोबर इत्यादि पर शोध केंद्र बनाया जाएगा। गौशाला समिति की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पगड़ी और स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिसाना गौशाला में गायों को ग्रास खिलाकर उनकी सेवा की।

      मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने संबोधन में कहा कि गाय का दूध हम सबके लिए बहुत ही लाभकारी है। उन्होंने सिसाना गांव की गौशाला की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस गौशाला को 1902 में पंडित हरनाथ ने स्थापित किया था और 1978 में 61 गांवों की पंचायतों ने इस गौशाला को चलाने के लिए अपना योगदान दिया। यही नहीं सरकारी अनुदान भी इस गौशाला को कई बार दिया जा चुका है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वह अपनी गौशालाओं में गौवंश का पूरा लेखा-जोखा रखें ताकि उसी आधार पर अनुदान भी सरकार दे सके।

      मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 2014-15 में 215 गौशालाएं थी जो कि अब बढ़कर 649 हो गई है। उन्होंने कहा कि जो पशुधन सड़कों पर है सभी गौशालाएं उन्हें लेने के लिए आगे आए क्योंकि इससे दुर्घटना भी होती है और कई बार जान भी चली जाती है। इसके लिए प्रदेश सरकार पूरा सहयोग करेगी। प्रदेश सरकार ने गोचरण की जमीन पर नई संस्थाओं को गौशालाएं खोलने के लिए आमंत्रित किया है। इसके लिए सरकार पर्याप्त धन इत्यादि भी देगी और यदि कोई पुरानी गौशाला विस्तारीकरण के तहत आगे बढ़ना चाहती है तो उसे भी पर्याप्त रूप से अनुदान दिया जाएगा।

       उन्होंने कहा कि वर्तमान में गौशालाओं में लगभग साढे 35 हजार गौवंश हैं।  इसी तरह सिसाना गौशाला ने भी एक हजार अतिरिक्त बाहरी गौवंश को रखने की सहमति दी है। इसके अलावा भी यदि बाहरी गोवंश को गौशाला में रखा जाएगा तो उसके लिए भी विशेष रूप से ग्रांट जारी की जाएगी। उन्होंने सोनीपत की सभी गौशालाओं को आह्वान किया कि वह बाहरी गौवंश को रखने के लिए एक समिति बनाएं। सरकार इसमें पूरी मदद करेगी। उन्होंने कहा कि गौशालाओं को आर्थिक मदद देने के लिए सरकार ने बिजली के बिल को भी ₹2 प्रति यूनिट किया है जो कि पहले ₹8 प्रति यूनिट था। उन्होंने गौशालाओं को आह्वान किया कि वह अपने यहां दूध,गोमूत्र, गोबर इत्यादि से संबंधित इंडस्ट्री भी लगाने का प्रयास करें। उनसे बने उत्पादों की बिक्री के लिए सरकार आगे आएगी। 

        मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास में भी बढ़ चढ़कर अनुदान दे रही है। इस साल ग्रामीण विकास के लिए 7600 करोड रुपए दिए गए हैं।  जबकि पिछली बार यह राशि 1700 से लेकर 1800 करोड रुपए थी। हरियाणा प्रदेश देश और दुनिया के लोगों के लिए चाहत बन रहा है क्योंकि प्रदेश सरकार की ओर से औद्योगिक क्षेत्र में सुविधा और अनुदान दिया जा रहा है। प्रदेश में भ्रष्टाचार और अपराध के खात्मे के लिए कानून व्यवस्था मजबूत की गई है। यही नहीं प्रदेश के किसानों की जमीन अब अधिग्रहित नहीं की जाती बल्कि उसे सरकार द्वारा सीधे तौर पर खरीदा जा रहा है जिससे किसानों को फायदा हो रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार साफ सुथरा प्रशासन और गरीबों की सेवा करने के लिए कृतसंकल्प है और इसमें लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। उन्होंने सभी से राजनीति से ऊपर उठकर गौ की सेवा करने का भी आह्वान किया। 

इस मौके पर विधायक मोहनलाल कौशिक व गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग सहित बड़ी संख्या में गौभक्त उपस्थित थे।
Have something to say? Post your comment
More Haryana News
महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य पर जिला बार एसोसिएशन में कार्यक्रम का किया गया आयोजन
पंचकुला में बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, शुक्रवार और शनिवार को सभी शिक्षण रहेंगे बंद , प्रशासन की तरफ से जारी किए गए आदेश
हरियाणा सरकार ने 13 आईएएस अधिकारियों के किये तबादले
सरकार ने जो कदम उठाया...वो बिल्कुल सही', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले विनय नरवाल के पिता ऑपरेशन सिंदूर' के बाद PAK सीमा सटे सभी जिलों समेत हरियाणा-पंजाब के एयरबेस पर हाई अलर्ट
पंजाब के नेताओं को शर्म आनी चाहिए जो युद्ध जैसी परिस्थिति में एकता दिखाने के बजाए हरियाणा का पानी रोक रहे हैं : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
जब प्रधानमंत्री ने कह दिया कि सेना निर्णय लें कि कब और कहां हमला करना है तो यह सेना को ही करने देना चाहिए : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
पाकिस्तान कांग्रेस का बच्चा है, इसीलिए कांग्रेस पाकिस्तान के हक में हिंदुस्तान की फौजों का मनोबल गिराना चाहती है : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचे राहुल गांधी, पत्नी हिमांशी से करेंगे मुलाकात
हरियाणा सरकार ने 6 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला