महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से पहले आज देशभर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान किया जा रहा है। अभियान के तहत के नपा चेयरमैन कँवर सिंह ने रविवार को भगत सिंह चौक, नपा परिसर,तहसील रोड, बास रोड, सोहना रोड सेक्टर 6 की मार्केट में अभियान में अपना योगदान देकर विभिन्न गणमान्यों के साथ श्रमदान किया।
उल्लेखनीय है कि सितंबर के मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से एक घंटे के लिए लोगों से स्वच्छता के लिए श्रमदान की अपील की थी।
नपा चेयरमैन कँवर सिंह ने स्वच्छ्ता अभियान में श्रमदान करने उपरांत कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। तब से देश के प्रत्येक शहर, गांव व कस्बों सहित सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों व रेलवे में सफाई व्यवस्था में विशेष प्रयास किये गए। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों में देश के आमजन की महत्वपूर्ण सहभागिता के चलते हमारे पर्यावरण स्वच्छता में भी विशेष बदलाव देखने को मिला है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर जीवन के सभी क्षेत्रों के नागरिकों ने भारी उत्साह के साथ स्वच्छ भारत का स्वामित्व लिया है। जिसके परिणामस्वरूप, स्वच्छता एक राष्ट्रीय व्यवहार बन गया ।
उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस श्रमदान के लिए एक तारीख, एक घंटा, एक साथ का नारा दिया है। उन्होंने कहा स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है और इसका हर प्रयास मायने रखता है। उन्होंने आमजन से अभियान में सहयोग का आह्वान किया कि स्वच्छता पखवाड़ा 2023 की थीम कचरा मुक्त भारत है। जिसमें सभी गांवों और कस्बों, स्कूलों, आंगनबाड़ियों, स्वास्थ्य केंद्रों, रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों आदि द्वारा जागरूकता पैदा करने और बेहतर स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करते हुए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं l इस अवसर पर नपा सचिव प्रवीन, सत्या प्रकाश एमआई ,राकेश अत्री लेखाकार ,नवल किशोर बीआई विनय ,प्रवीण, सफाई दरोगा समस्त पार्षद सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया