श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, पलवल और हार्वर्ड बिजनेस पब्लिशिंग एजुकेशन के बीच एक महत्वपूर्ण लाइसेंस एग्रीमेंट हुआ है। इसके तहत तीन साल का अनुभव रखने वाले प्रोफेशनल्स को एमबीए एग्जीक्यूटिव की डिग्री करवाई जाएगी। एग्रीमेंट के तहत श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में हार्वर्ड के कोर्स पढ़ाए जाएंगे और उनकी टीचिंग एड का भी इस्तेमाल होगा।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि श्री विश्वकर्मा कौशल विद्यालय के कुलपति की उपस्थिति में विश्वविद्यालय के कुलसचिव और हॉवर्ड बिजनेस पब्लिशिंग एजुकेशन के प्रोग्राम मैनेजर ने एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए।
उन्होंने बताया कि यह एग्रीमेंट वैश्विक स्तर के एमबीए एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। कॉरपोरेट और इंडस्ट्री में काम कर रहे तीन साल के अनुभवी प्रोफेशनल्स श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय से एमबीए एग्जीक्यूटिव की पढ़ाई कर पाएंगे।
कुलपति डॉ राज नेहरू ने बताया कि इस प्रोग्राम में हार्वर्ड के कोर्स होंगे और उनकी टीचिंग एड का भी हम इस्तेमाल कर पाएंगे। एमबीए एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम की गुणवत्ता के संदर्भ में यह अत्यंत महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
प्रवक्ता ने बताया कि एमबीए एग्जीक्यूटिव करने वालों को श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय डिग्री देगा और हार्वर्ड बिजनेस पब्लिशिंग एजुकेशन की तरफ से उन्हें सर्टिफिकेट दिया जाएगा। एमबीए करने के इच्छुक इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स के लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा। वह हार्वर्ड के उच्च मानकों पर श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय से एमबीए एग्जीक्यूटिव की डिग्री हासिल कर पाएंगे।