Friday, May 09, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
पुंछ, उरी के बाद नौगाम, हंदवाड़ा सेक्टर में भी PAK की ओर से गोलाबारीमहाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य पर जिला बार एसोसिएशन में कार्यक्रम का किया गया आयोजनMEA प्रेस कॉन्फ्रेंस: पूंछ में PAK हमले में 2 छात्रों की मौत- विदेश सचिवPM मोदी से मुलाकात के बाद वरिष्ठ सैन्य अधिकारी प्रधानमंत्री आवास से रवानाजम्मू-कश्मीर के उरी में सीमा पार से फिर गोलाबारी शुरूवित्त मंत्री सीतारमण ने साइबर सुरक्षा पर बैंकों से मुलाकात कर तैयारी जानीPAK ने भारत के एयर स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश की- विदेश सचिव मिसरीजम्मू के सतवारी में आसमान में देखी गई हलचल, इंडिया ने फ्लाइंग ऑब्जेक्ट पर किया फायर
Haryana

माजरी चौक पर बनेगा शहर का पहला तीन स्तरीय मार्ग

June 07, 2023 09:05 PM

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) से पंचकूला शहर को बड़ी सौंगातें मिलने जा रही है। सघन यातायात वाले माजरी चौक पर शहर का पहला तीन स्तरीय मार्ग बनेगा। इससे सेक्टर 1 और 2 की तरफ से घग्गर पार के सेक्टरों की ओर बिना सिग्नल के आवागमन हो सकेगा। इसके साथ ही सेक्टर 7, 11 और 17 स्थित रेहड़ी मार्केट्स में पक्के बूथ विकसित किए जाने की योजना है। खड़ग मंगोली में नवीनतम तकनीक पर आधारित शमशान घाट बनाया जाएगा। यहां डेढ़ एकड़ भूमि पर ‘स्मृति वन’ विकसित होगा, जहां लोग अपने दिवंगत परिजनों की यादें ताजा रखने के लिए पौधे लगा सकेंगे। प्राधिकरण शहर में कई स्थानों पर बने आशियाना फ्लैट्स का रखरखाव भी करेगा। इसके लिए विशेष अनुदान का प्रबंध किया जा रहा है। हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बुधवार को प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी समेत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर इन योजनाओं की समीक्षा की।

विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि शहर में अनेक स्थानों में बनी झुग्गियों में रहने वाले लोगों का पुनर्वास उनकी प्राथमिकता है। बैठक में पुनर्वास के अनेक विकल्पों पर विस्तृत चर्चा हुई। गुप्ता ने कहा कि एचएसवीपी को इन सभी परिवारों को भूमि उपलब्ध करवानी चाहिए ताकि ये अपने लिए मकान बना सकें। इस पर एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी ने कहा कि प्राधिकरण इस सुझाव पर गंभीरता से विचार कर रहा है और मामले पर मुख्यमंत्री की स्वीकृति मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण ने खड़क मंगोली में 40 एकड़ और सेक्टर-20 में 20 एकड़ भूमि चिह्नित कर ली है।

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि एमडीसी और सेक्टर 2 से गुजरते नाले के सौंदर्यीकरण के लिए पूरी योजना बन चुकी है। इसके लिए 9.68 करोड़ का टेंडर भी लगा दिया है। जल्द ही इन नालों के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि 30 जून 2024 को तक कार्य पूरा कर दिया जाएगा। इस दौरान बुढ़नपुर गांव में सीवरेज की समस्या के निराकरण, अभयपुर में सामान्तर सीवरेज लाइन बिछाने पर भी चर्चा हुई। बैठक में विधान सभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को कहा कि रैली गांव की मार्केट के लिए पार्किंग क्षेत्र को बरकरार रखा जाए।

शहर में शराब के ठेके के लिए जगह आवंटन पर भी विधान सभा अध्यक्ष ने संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि ठेकों के लिए जगह का आवंटन शहरवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया जाए। सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्केट में आगजनी के बाद बन रही नई मार्केट की प्रगति की भी समीक्षा की गई। सेक्टर 5 में शालीमार मॉल के आसपास सफाई करवाने की विशेष हिदायत दी गईं। 

इसके साथ ही विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से शहर के सेक्टर 31 में डिस्पेंसरी बिल्डिंग का निर्माण के बारे में भी जानकारी मांगी। एमडीसी के सेक्टर 5-बी में फायर स्टेशन का निर्माण, सेक्टर 26 और 27 रोड के साथ घग्घर पर दूसरे कैरेज-वे का निर्माण भी शीघ्र करने को कहा।  उन्होंने कहा कि सेक्टर 26 में प्राथमिक विद्यालय के लिए भवन का निर्माण भी किया जाना है। इस पर प्राधिकरण के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि ये सभी कार्य जल्द पूरे कर लिए जाएंगे। एमडीसी सेक्टर 1 के सामने सकेतड़ी रोड पर हाईमास्ट लाइट भी लगाई जाएंगी।

बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के ईओ मानव मलिक, एचएसवीपी के एसडीई अजय बंसल, सीई हरिदत्त शर्मा, एसई राजीव शर्मा, कार्यकारी अभियंता एन.के. पायल, ई.ई.(ई) एके राणा, ई.ई.(एच) डॉ. निधि भारद्वाज, एसडीई डिवीज़न-1 कैलाश काला समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य पर जिला बार एसोसिएशन में कार्यक्रम का किया गया आयोजन
पंचकुला में बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, शुक्रवार और शनिवार को सभी शिक्षण रहेंगे बंद , प्रशासन की तरफ से जारी किए गए आदेश
हरियाणा सरकार ने 13 आईएएस अधिकारियों के किये तबादले
सरकार ने जो कदम उठाया...वो बिल्कुल सही', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले विनय नरवाल के पिता ऑपरेशन सिंदूर' के बाद PAK सीमा सटे सभी जिलों समेत हरियाणा-पंजाब के एयरबेस पर हाई अलर्ट
पंजाब के नेताओं को शर्म आनी चाहिए जो युद्ध जैसी परिस्थिति में एकता दिखाने के बजाए हरियाणा का पानी रोक रहे हैं : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
जब प्रधानमंत्री ने कह दिया कि सेना निर्णय लें कि कब और कहां हमला करना है तो यह सेना को ही करने देना चाहिए : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
पाकिस्तान कांग्रेस का बच्चा है, इसीलिए कांग्रेस पाकिस्तान के हक में हिंदुस्तान की फौजों का मनोबल गिराना चाहती है : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचे राहुल गांधी, पत्नी हिमांशी से करेंगे मुलाकात
हरियाणा सरकार ने 6 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला