रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे दौरान एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट, हल्लोमाजरा लाइट प्वाइंट, पोल्ट्री फार्म चौक, ट्रिब्यून चौक, आयरन मार्कीट लाइट प्वाइंट, न्यू लेबर चौक (सैक्टर-20/21-33/34) और मध्य मार्ग पर ए.पी. चौक (सैक्टर-7/8-18/19) प्रैस लाइट प्वाइंट ( सैक्टर-8/9-17/18) और मटका चौक (सैक्टर- 9/10-16/17) जिसमें 17/18 लाइट प्वाइंट और वी.वी.आई.पी. की आवाजाही के दौरान गुरुद्वारा सैक्टर-8 तक ट्रैफिक को डायवर्ट / प्रतिबंधित किया जाएगा।वी.आई.पी. के आगमन के दौरान आम जनता को सलाह है कि जाम से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाएं। कार्यक्रम में आने वाले आमंत्रित अतिथि, अधिकारी व अन्य कर्मचारी अपने वाहन तय पार्किंग में पार्क करें। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि अगर कोई साइकिल ट्रैक पर वाहन पार्क करेंगे तो उनका चालान किया जाएगा