Tuesday, July 01, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
चंडीगढ़ - मुख्यमंत्री नायब सैनी के कई कार्यक्रम* सुबह 9:00 लोगों से मिलेंगे मुख्यमंत्री नायब सैनी निजी होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में होंगे शामिल दोपहर 12:00 बजे कार्यक्रम में होंगे शामिल राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर आयोजित होगा कार्यक्रम दोपहर 3:00 बजे विधायकों से मिलेंगे मुख्यमंत्री नायब सैनी शाम 5:00 बजे मंत्रियों से मिलेंगे मुख्यमंत्री नायब सैनीराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगीउत्तराखंड में आज और कल के लिए भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में स्कूल बंदहिमाचल प्रदेश: मंडी में भारी बारिश से ब्यास नदी का बढ़ा जलस्तर, प्रशासन ने जारी किया अलर्टचंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की अहम बैठक,मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश बजट घोषणाओं के प्रोजेक्ट्स जल्द पूरे किये जाएंतेजपाल सभ्रवाल 30 वर्ष की संतोषजनक सेवा के बाद सेवानिवृत्तराज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने चंडीगढ़ में स्थित डा0 अंबेडकर भवन में आयोजित शोक सभा में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री विजय रूपाणी जी को श्रद्धांजलि दी।सहकार आंदोलन को पुर्नजीवित करने में अहम भूमिका अदा करेगा हरियाणाः डाॅ अरविंद शर्मा
Rajasthan

शाहजहांपुर नाके पर सीसीटीवी लगे तो प्लान बदल रेवाड़ी के रास्ते पहुंचाने लगे मोटी मंथली

February 18, 2020 05:34 AM


COURTESY DAINIK BHASKAR FEB 18
शाहजहांपुर नाके पर सीसीटीवी लगे तो प्लान बदल रेवाड़ी के रास्ते पहुंचाने लगे मोटी मंथली

{तीन साल से अधिकारियों के लिए दलाली कर रहा था रेवाड़ी का फरार आरोपी
राजस्थान एसीबी द्वारा ट्रांसपोर्टरों से मासिक वसूली लेने के आरोप में जयपुर परिवहन विभाग के कई अधिकारियों को पकड़ने के बाद दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर चल ओवरलोडिंग का खेल भी उजागर हुआ है। अवैध वसूली के इस खेल पर नकेल के लिए जब सरकार ने शाहजहांपुर नाका पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए तो सुरक्षित स्थान के लिए रेवाड़ी को चुना गया। हरियाणा के आरोपी दलाल के ईडन गार्डन सोसायटी स्थित फ्लैट में ट्रांसपोर्टर रकम पहुंचाते थे।
रेवाड़ी की ईडन गार्डन सोसायटी में रहने वाला लॉजिस्टिक कंपनी के जिस प्रबंधक (दलाल) की तलाश में एसीबी ने छापा मारा था, वह इस खेल में बड़ी कड़ी है। इस बड़े क्षेत्र में लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों रुपए की मंथली का पर्दाफाश हुआ है। हालांकि एसीबी के आने से पहले रेवाड़ी में रहने वाला आरोपी दलाल मौके से निकल भागने में कामयाब हो गया, जिसके बाद एजेंसी उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई है। दरअसल, इस मामले में एसीबी द्वारा गिरफ्तार किया गया परिवहन निरीक्षक गजेंद्र यादव लंबे समय तक शाहजहांपुर में कार्यवाहक जिला परिवहन अधिकारी रहा था। इसके अलावा भी गजेंद्र यादव ज्यादातर समय अलवर जिला में ही रहा और अधिकतर समय उसकी ड्यूटी दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर रही। कार्यवाहक अधिकारी का जिम्मा मिलने के बाद गजेंद्र यादव ने ऐसे ट्रांसपोर्टरों को निशाना बना शुरू कर दिया, जिनसे मोटी रकम मिल सके। चूंकि इस मामले में रेवाड़ी में रह रहा आरोपी भी लॉजिस्टिक कंपनी का प्रबंधक है, जिससे उसकी पैठ परिवहन विभाग में काफी अच्छी थी। इसी की बदौलत वह गजेंद्र के संपर्क में आ गया। इसके बाद प्रबंधक ने गजेंद्र के लिए दलाली का काम शुरू कर दिया था। हालांकि दो माह से निरीक्षक गजेंद्र यादव जयपुर चला गया था, लेकिन फिर भी उसने दलाल के जरिए ही मासिक वसूली का यह खेल बंद नहीं किया। गजेंद्र यादव की जयपुर में गिरफ्तारी के बाद ही उसके रेवाड़ी में दलाल के होने का पता चला था।
लाखों की वसूली }एक वाहन से 35 से 40 हजार रुपए तक मंथली
एसीबी के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शाहजहांपुर में परिवहन विभाग का नाका है, जहां ऐसे ट्रांसपोर्टरों को टारगेट किया जाता, जिनकी गाड़ियों की संख्या अधिक थी। उनसे प्रति वाहन के 35 से 40 हजार रुपए मासिक वसूली के लिए ले जाते थे। आरोपी दलाल ट्रांसपोर्टरों से यह पैसा अपने रेवाड़ी की सोसायटी स्थित फ्लैट में मंगवाता था। अनुमानित तौर पर प्रतिमाह 50 से 70 लाख रुपए मासिक वसूली एकत्रित करके भेजे जाते थे।
जयपुर से मॉनिटिरिंग हुई तो बदले तरीके
दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा छापेमारी की थी। इस वसूली पर नकेल कसी गई थी। सरकार ने सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए थे, जिनकी मॉनीटरिंग जयपुर से होती थी। इसके बाद ही मासिक वसूली का यह जिम्मा रेवाड़ी में रह रहे उक्त दलाल को मिल गया था। दलाली के रूप में मोटी रकम मिलने के बाद ही उसने सोसायटी में फ्लैट खरीदा था।
गाड़ी चलानी है तो...‘गड्‌डी’ चलती है
अफसरों व दलालों से बरामद गड्‌डी।
जयपुर | भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने दलालों के जरिये वाहन मालिकों को डरा-धमकाकर परिवहन विभाग के अफसराें द्वारा मासिक बंधी लेने का बड़ा खुलासा किया है। एसीबी ने रविवार काे 2 डीटीअाे व 6 इंस्पेक्टर के अलावा 7 दलालों को कस्टडी में लेकर सर्च अभियान चलाया। देर रात तक 1.20 कराेड़ रु. नकद, प्राॅपर्टी के दस्तावेज तथा दलालों से रिश्वत के लेनदेन की सूचियों सहित अहम साक्ष्य मिले। 3 इंस्पेक्टर फरार बताए गए हैं, जबकि 7 अधिकारी राडार पर हैं। एसीबी ने जांच की ताे पता चला कि तनुश्री लॉजिस्टिक तथा अन्य दलालों की ओर से हर माह की 16 तारीख काे बंधी दी जाती है। पुलिस कस्टडी में लिए गए अधिकांश इंस्पेक्टर जयपुर आरटीओ में कार्यरत हैं।
मोटी रकम बरामदगी का अनुमान
एसीबी टीम ने पुष्टि नहीं की है, लेकिन मॉडल टाउन थाना पुलिस पहुंची तो उसका फ्लैट बंद था और दलाल की पत्नी से अधिकारी पूछताछ कर रहे थे। उनकी मेज पर 2-2 हजार रुपए के नोटों की गड्डियां रखी थीं, जो कि बड़ी रकम होने का कयास लगाया जा रहा है। हालांकि इस मामले में सहयोगी होने पर एसीबी आरोपी की पत्नी को भी साथ ले गई।

Have something to say? Post your comment
More Rajasthan News
जैसलमेर में भारतीय रक्षा प्रणाली द्वारा लगभग 30 पाकिस्तानी मिसाइलों को निष्क्रिय कर दिया गया जैसलमेर की 3 सीमा चौकियों पर गोलाबारी राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान ने किया हवाई हमला राजस्थान: सीकर के खाटू श्याम मेला परिसर में लगी आग, पहुंची दमकल गाड़ियां राजस्थान बजट: सीएम शहरी जल जीवन मिशन की घोषणा, 2 लाख घरों में लगेंगे पेयजल कनेक्शन राजस्थान विधानसभा में आज पेश होगा धर्मांतरण विरोधी विधेयक हरियाणा के प्रत्येक गांव में एक सोलर पावर हाउस बनाने का सुझाव, सोलर पावर हाउस बनने से गांव के सभी ट्यूबवेल की सप्लाई होगी – अनिल विज जयपुर अग्निकांड में घायल एक और शख्स ने दम तोड़ा, मृतकों का आंकड़ा 16 पहुंचा राजस्थान: एसडीएम को थप्पड़ मारने वाला निर्दलीय प्रत्याशी पुलिस की हिरासत से फरार राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 108 IAS अफसरों के तबादले