Thursday, April 25, 2024
Follow us on
Health

प्रदूषण और नशों से बढ़ा रहा है कैंसर

May 08, 2014 04:31 PM

हिसार(देवेन्द्र उप्पल) : देश में कैंसर के रोगी तीव्र गति से बढ़ रहे हैं। यह बहुत चिंतन का विषय है। देश में 2 वर्ष में कैंसर के रोगियों के प्रति वर्ष बढऩे की दर 12 लाख हो गई है और 2025 तक यह दर 25 लाख हो जाएगी। बढ़ता प्रदूषण और तबाकू व अल्कोहल का बढ़ता प्रयोग तथा बिना व्यायाम का जीवन इस बढ़ते रोग के मुय कारण हैं। रोगियों की सेवा में जिन्दल अस्पताल ने आज 46 वर्ष पूरे कर लिए हैं। यहां पर प्रत्येक रोगी अपने सामथ्र्य के अनुसार इलाज कराता आ रहा है और कराता रहेगा, क्योंकि यह अस्पताल देश के सभी अस्पतालों की तुलना में सस्ता परंतु बढिय़ा इलाज करता है। ये शब्द आज पत्रकारों को सबोधित करते हुए अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डा. शेखर सिन्हा ने कहे। डा. सिन्हा के साथ कैंसर विशेषज्ञ डा. लवनीश गोयल, डा. अरूण अग्रवाल व डा. शशि बालियान भी उपस्थित थे। डा. सिन्हा ने बताया कि पिछले वर्ष इस अस्पताल में 4 लाख रोगी इलाज के लिए आए और 43 हजार रोगियों को यहां भर्ती करके चिकित्सा दी गई। कैंसर अस्पताल में अब तक 15 हजार आप्रेशन किए जा चुके हैं। रेडियोथिरेपी विशेषज्ञ डा. अरूण अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल में कैंसर के इलाज के लिए आधुनिकतम मशीनें लगाई गई हैं। कैंसर की रोकथाम के लिए जनचेतना जरूरी है और जो रोगी शुरू से ही यहां पहुंच जाते हैं उन्हें पूर्णतया ठीक कर दिया जाता है। कैंसर विशेषज्ञ डा. लवनीश गोयल ने बताया कि नशों से दूर रहकर, नियमित व्यायाम करके तथा संतुलित आहार आदि से कैंसर की रोकथाम संभव है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि अभी तक यह वैज्ञानिक रूप से सिद्ध नहीं हो सका कि मोबाइल फोन के प्रयोग से कैंसर हो सकता है। वायु प्रदूषण, मिट्टी प्रदूषण, पानी प्रदूषण व भोजन में प्रदूषण बढ़ जाने के कारण कैंसर के रोगियों की संया बढ़ रही है

Have something to say? Post your comment