Friday, April 26, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
हरियाणा कांग्रेस की लिस्ट आई, दीपेंद्र सिंह हुड्डा को रोहतक से टिकटदिल्ली में मेयर चुनाव टले, पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति नहीं होने की वजह से फैसलाEVM-VVPAT के 100 फीसदी मिलान पर कल फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्टकांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्टPM नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से फोन पर की बातजम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों बीच एनकाउंटर जारी, एक आतंकी ढेरपूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंजाब राज भवन में हुई मुलाकात शिष्टाचार मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर हुई चर्चालोकसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने की अनोखी पहल ब्याह-शादी की तरह मतदाताओं को भेजे जाएंगे निमंत्रण पत्र
Haryana

1.80 लाख रूपए से कम सालाना आय वालों का ऑटोमेटिक बन जाएगा बीपीएल कार्ड - डिप्टी सीएम

November 30, 2022 06:14 PM

हरियाणा सरकार जल्द डिजिटलाइजेशन के क्षेत्र में एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। प्रदेश सरकार लाभार्थियों को चार रंगों के अलग-अलग राशन कार्डों से मुक्ति दिलाएगी। प्रदेश सरकार ने परिवार पहचान पत्र के वेरिफिकेशन के जरिए राशन कार्ड बनाने का निर्णय लिया है। राशन कार्ड बनाने में लगने वाली 20 रूपए फीस को भी समाप्त किया जाएगा। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गुरूग्राम व नूंह में पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि एक लाख 80 हजार रूपए की सालाना आय से नीचे के परिवारों को परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ऑटोमेटिक बीपीएल श्रेणी के लाभार्थी बनाए जाएंगे और आधार कार्ड के वेरिफिकेशन से लाभार्थी को राशन की सुविधा मिलेगी। बुधवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गुरुग्राम, नूंह और रेवाड़ी जिला का दौरा किया और जेजेपी जिला स्तरीय बैठकों को संबोधित करते हुए 9 दिसंबर को जेजेपी की भिवानी में होने वाली रैली का न्यौता दिया। 

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर प्रदेश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल का सीधा खातों में भुगतान, आयुष्मान कार्ड सुविधा और अब राशन कार्डों का डिजिटलाइजेशन होने से आमजन की सुविधाएं और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि जनहित में ऐसे कार्यों से जननायक चौ. देवीलाल की विचारधारा को ताकत मिली है।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी निरंतर शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र में मजबूती से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि 9 दिसंबर को जेजेपी के पांचवें स्थापना दिवस पर बढ़-चढ़कर पार्टी कार्यकर्ता भिवानी की पावन धरा पर होने वाली रैली में पहुंचे और स्थापना दिवस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाए। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पंचायत चुनाव के अच्छे नतीजे आए है और बहुत सारे पार्टी के पदाधिकारी पंच, सरपंच और पार्षद बने है। 

पत्रकारों द्वारा आगामी नगर निगम चुनाव के बारे में पूछे गए सवाल पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी निगम चुनाव में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि जेजेपी निगम चुनाव में पहले भी गठबंधन के साथ मिलकर लड़ी थी और और यह निगम चुनाव भी दोनों मिलकर लड़ेंगे।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मेवात वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि नूंह की विश्वविद्यालय की मांग को इसी विधानसभा सत्र में रखा गया ताकि यहां के युवाओं को उच्च शिक्षा मिले। इसी तरह अच्छे स्वास्थ्य के लिए डेंटल कॉलेज के लिए भी रास्ते की अड़चन को दूर कर जमीन एक्वायर की गई। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुंबई एक्सप्रेस-वे एनएचएआई द्वारा मई 2023 तक निर्मित होने पर ही नूंह-अलवर फोरलेन का निर्माण का कार्य शुरू होगा। उन्होंने कहा कि मेवात के बीच में जा रही मेवात एक्सप्रेस लाइन से जिले में वेयर हाउस और औद्योगीकरण को बढ़ावा मिलेगा।

Have something to say? Post your comment
 
 
More Haryana News
हरियाणा कांग्रेस की लिस्ट आई, दीपेंद्र सिंह हुड्डा को रोहतक से टिकट
लोकसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने की अनोखी पहल ब्याह-शादी की तरह मतदाताओं को भेजे जाएंगे निमंत्रण पत्र
बिल गेट्स को चाय पिलाकर चर्चा में आए डाली टपरी वाले ने मुख्यमंत्री को भी चाय बनाकर पिलाई
केंद्र और प्रदेश सरकारों की “ट्रांसपेरेंट नीति“ से नौकरियों और तबादलों में जनता को पूरा लाभ मिला : नायब सैनी
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में अनुसूचित जाति के किसानों को तकनीकी ज्ञान देने के लिए डिजिटल लैब स्थापित होगी प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों ने पौधारोपण करके मनाया वर्ल्ड अर्थ डे विधान सभा नहीं पहुंचे रणजीत चौटाला, अध्यक्ष ने दिया एक और मौका
आगामी लोकसभा चुनावों में शिरोमणी अकाली दल इनेलो को समर्थन देगा
अभय चौटाला का बयान महिलाओं की सर्व खाप की राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ संतोष दहिया ने इंडियन नेशनल लोकदल को समर्थन देने का फैसला लिया है
*आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 38 उम्मीदवारों की सूची जारी की।*