Tuesday, April 23, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत, 21 घायलकर्नाटक: बीजेपी एमएलसी केपी नंजुंदी ने अपने पद से इस्तीफा दियामुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट आई सामने, जहर से मरने की पुष्टि नहींमलेशिया में मिलिट्री के 2 हेलिकॉप्टर क्रैश, 10 लोगों की मौतआगामी लोकसभा चुनावों में शिरोमणी अकाली दल इनेलो को समर्थन देगाअभय चौटाला का बयान महिलाओं की सर्व खाप की राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ संतोष दहिया ने इंडियन नेशनल लोकदल को समर्थन देने का फैसला लिया है *आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 38 उम्मीदवारों की सूची जारी की।*चण्डीगढ़: पिहोवा से आप नेता गुरविंदर सिंह ने बीजेपी ज्वाइन की,मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरविंदर सिंह और उनके कई समर्थकों को पटका पहनाकर बीजेपी ज्वाइन करवाई इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहे
Haryana

बलिदानियों और वीर सैनिकों की शहादत के ऋणी हैं हम : धनखड़

November 18, 2021 05:00 PM
 हम ऋणी हैं वीरों के जिन्होंने आजादी के आंदोलन और आजादी की रक्षा के लिए अपने प्राणों का सर्वोतम बलिदान दिया है। आजादी के अमृत महोत्सव के साल में हर वीर को याद करना हमारा कर्तव्य है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ ने  रेवाड़ी स्थित रेजांग ला शौर्य शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर सैनिकों की शहादत को नमन करने उपरांत यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत-चीन युद्घ (1962) के दौरान मां भारती रक्षा करते हुए अहिरवाल क्षेत्र के 114 जवानों ने अपने अदम्य साहस और सर्वोत्तम बलिदान की बदौलत सैन्य इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करवा लिया है। धनखड़ ने कहा कि आज दुनिया रेजांग ला पास को अहीर धामपुर के नाम से भी जानती है। हमें यह कहते और युवा पीढ़ी को  बताते हुए गौरव व गर्व की अनुभूति होती है कि चुशुल क्षेत्र मेंं तैनात 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सभी 120 जवान अमर शहीद राव तुलाराम जैसे वीर योद्घाओं की पवित्र धरा से थे। इनमें  114 जवानों ने अपने जीवन का बलिदान देते हुए चीन के 1300 सैनिकों को 16 हजार
फीट ऊंची बर्फिली पहाडिय़ों पर धराशायी कर दिया था। भारतीय सैनिकों के पराक्रम के आगे चीनी सेना को हथियार डालना पड़ा।  
  धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व में आजादी के बलिदानियों और आजादी की रक्षा के दौरान हुए शहीदों की शहादत को अमर बनाने के लिए पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष मना रहा है। हमारा सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि सभी ज्ञात-अज्ञात वीर शहीदों की गौरव गाथा पब्लिक डोमेन में आए। यहीं वीरों की शहादत को सच्ची श्रदाजंलि होगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि श्रद्घाजंलि सभा मेंं मौजूद वीर नारियों व पूर्व सैनिकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि भाजपा आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष मेंं शहीदों के इच्छुक परिजनों शहीद स्मारकों की निशुल्क यात्रा करवाएगी। प्रत्येक शहीद की गौरव गाथा और देश के विभाजन की त्रासदी को युवा पीढ़ी तक
पहुंचाया जाएगा।
    प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने रेजांग लाल युद्घ के वीर शहीदोंं को नमन करते हुए कहा कि हमारे अहिरवाल के 114 वीर सैनिकों ने जो अद्ïभूत पराक्रम दिखाया और अपने जीवन का बलिदान दिया। आजादी के आंदोलन में अमर शहीद राव तुलाराम की अगुवाई मेंं क्षेत्र के अनेक वीरों ने अपनी शहादत दी। यह क्षेत्र हमेंशा  देश की रक्षा के लिए अग्रणी रहा है। हमारे युवा जवान होते ही अपने पूर्वजों के बलिदान से प्रेरित होकर सेना मेंं भर्ती होने की तैयारी मेंं जुट जाते हैंं। यह समृद्घ परपंरा इस क्षेत्र इतिहास को गौरवशाली बना देती है। श्रद्घाजंलि सभा को कोसली से भाजपा विधायक लक्षमण यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष हुकुमचंद यादव सहित अनेक गणमान्य लोगों व विभिन्न संगठनों के लोगों ने रेजांग ला के अमर शहीदों को नमन किया।
Have something to say? Post your comment
 
More Haryana News
आगामी लोकसभा चुनावों में शिरोमणी अकाली दल इनेलो को समर्थन देगा
अभय चौटाला का बयान महिलाओं की सर्व खाप की राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ संतोष दहिया ने इंडियन नेशनल लोकदल को समर्थन देने का फैसला लिया है
*आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 38 उम्मीदवारों की सूची जारी की।*
चण्डीगढ़: पिहोवा से आप नेता गुरविंदर सिंह ने बीजेपी ज्वाइन की,मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरविंदर सिंह और उनके कई समर्थकों को पटका पहनाकर बीजेपी ज्वाइन करवाई इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहे
मुख्यमंत्री नायब सैनी की दबंगों को चेतावनी,फोन पर व्यापारियों को धमकाने वालों दबंगईयों को किसी कीमत पर नहीं बख्शेंगे
पंचकूला:प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लोकसभा प्रत्याशी बंतो कटारिया के समर्थन में आज शाम 5 बजे रायपुर रानी के नेता जी स्टेडियम में *विजय संकल्प रैली* को संबोधित करेंगे। मोदी ने लिया समान नागरिक संहिता कानून बनाने का संकल्प :धनखड़ मुख्यमंत्री नायब सैनी की विजय संकल्प रैली आज, सभी तैयारियां पूरी मुख्यमंत्री नायब सैनी ने करनाल में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर किया जन-संवाद घर बैठे डाउनलोड करें फोटोयुक्त डिजिटल वोटर कार्ड